हिमेश रेशमिया की फ़िल्म बैडएस रविकुमार को आज बॉक्स ऑफिस पर 4 दिन पूरे हो रहे हैं और ये फ़िल्म अपने चार दिनों में दुनिया भर से कितने करोड़ का कलेक्शन कर रही है इस बारे में आज हम बात करेंगे तो फ़िल्म बैडएस रविकुमार जिस फ़िल्म में हमे देखने को मिल रहे हैं हिमेश रेशमिया, सनी लियोनी, प्रभुदेवा और साथ में हैं संजय मिश्रा, जॉनी लिवर, कीर्ति कुल्हारी. बताना चाहूंगी 20 करोड़ के बजट में बनी बैडएस रविकुमार ने बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से शानदार कमाई की.
जी हाँ यहाँ पर फ़िल्म का बजट तो 20 करोड़ रूपये है लेकिन एक तरह से देखा जाए तो फ़िल्म के बजट से ज्यादा कम ही तो हिमेश रेशमिया इस फ़िल्म को रिलीज करने से पहले ही कर चुके थे आपको बता दें कि इस फ़िल्म के डिजिटल राइट्स 11 करोड़ में बिके थे सैटेलाइट राइट्स 60 करोड़ में, वही म्यूजिक राइड्स 16 करोड़ में यानी की यहाँ पर इस फ़िल्म की डिजिटल सैटेलाइट और म्यूजिक राइट्स बेचकर ही 35 करोड़ की रिकवरी ऑलरेडी कर ली थी मतलब की फ़िल्म का बजट था 20 करोड़ रूपये.
- बैडएस रविकुमार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 5 दिन | Badass Ravikumar Box Office Collection Day 5
- थंडेल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 5 दिन | Thandel Box Office Collection Day 5
- छावा एडवांस बुकिंग रिपोर्ट 1 दिन | Chhaava Advance Booking Report Day 1
और 35 करोड़ तो उनके जेब में फ़िल्म रिलीज करने से पहले आ चुके थे यानी की 15 करोड़ का मुनाफा होने ऑलरेडी हो चुका था और इस वक्त ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर जितनी कमाई कर रही है वो पूरी तरह से हिमेश रेशमिया के लिए फायदे का सौदा है हालांकि आपको बता दें कि फ़िल्म के जो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है वो शुरुआती तीन दिनों में तो जबरदस्त रहे हैं लेकिन आज से इस फ़िल्म के कलेक्शन में एक बड़ा ड्रॉप देखने को मिल चुका है.
जी हाँ अगर बात की जाए यहाँ पर बैडएस रविकुमार के चार दिनों के वर्ल्डवाइड टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो आपको बता दें कि बैडएस रविकुमार ने शुरुआती तीन दिनों के वीकेंड में इंडिया नेट कलेक्शन 9 करोड़ 85 लाख रूपये का किया था वहीं फ़िल्म को जो आज मॉर्निंग वाले शोज में जो ओक्यूपेंसी मिली है वो पहले तीन दिनों से काफी ज्यादा डाउन हो चुकी है उसी हिसाब से ये फ़िल्म अपने चौथे दिन सिर्फ 1 करोड़ 10 लाख रूपये कमा रही हैं.
यानी की बैडएस रविकुमार का शुरुआती चार दिनों में इंडिया नेट कलेक्शन 10 करोड़ 95 लाख रूपये का हो चुका है तो इंडिया ग्रोस कलेक्शन 13 करोड़ 4 लाख रूपये, बता दें फ़िल्म ने ओवरसीज मार्केट यानी कि विदेशों में 3 करोड़ 27 लाख रूपये के टोटल कमाई की है इसी के साथ बैडएस रविकुमार का शुरुआती चार दिनों के अंदर वर्ल्डवाइड कलेक्शन हो चुका है 16 करोड़ 31 लाख रूपये, जी हाँ फिल्म ने दुनियाभर में 16 करोड़ रूपये से ज्यादा की कमाई की जो की एक तरह से देखा जाए तो काफी तगड़ी कमाई है.
क्योंकि फ़िल्म का बजट कितना है फ़िल्म की रिकवरी कितनी हो गयी है वो मैंने आपको ऑलरेडी बता दिया है तो 16 करोड़ का कलेक्शन भी कहीं ना कहीं हिमेश रेशमिया के लिए एक बड़ा फायदा है और अभी तो ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर आगे भी और कमाई करेगी हालांकि देखना ये है की इस फ़िल्म का जो लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है वो आखिर कहाँ तक जाता है ऐसे आपको क्या लगता है बैडएस रविकुमार का जो फाइनल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है वो कितना होगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं.