प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में हाल ही में ममता कुलकर्णी ने किन्नर अखाड़ा जॉइन किया और वो महामंडलेश्वर बन गई. कई लोगों ने इसका सपोर्ट किया लेकिन कुछ लोग हैं जिन्होंने इसका विरोध भी किया, इसमें से एक है महामंडलेश्वर हिमांगी सखी, उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि ममता कुलकर्णी क्या किन्नर हैं जिन्होंने किन्नर अखाड़े में शामिल किया गया. ममता कुलकर्णी का बैकग्राउंड तो चेक करना चाहिए ना वो दाऊद इब्राहिम और उन लोगों के साथ नाम जुड़ा है.
अगर दाऊद इब्राहिम और वो लोग ममता कुलकर्णी के थ्रू यहाँ कुंभ मेले में कुछ करवा दे तो इसका जवाब कौन देगा, और अब इसी बयान के बीच खबर आ रही है कि हिमांगी सखी जो हैं उन पर अटैक हो गया है प्रयागराज के कुंभ मेले में सेक्टर आठ में, वो अपने अखाड़े में बैठी थी वहाँ पर उनके सेवादार में मौजूद थे तभी रात को साढ़े 9 से 10 बजे के बीच कुछ 40, 50 लोग आए और सखी हेमांगी पर अटैक किया इस दौरान उनके सेवादारों को भी नहीं बख्शा.
- 59 की उम्र में कुंवारे पापा बनेंगे सलमान खान!
- विक्की कौशल की फिल्म छावा में CBFC ने करवाए ये बदलाव!
- चौंकाने वाला! सैफ अली खान पर हमले की घटना के बाद करीना कपूर ने तलाक पर पोस्ट शेयर किया
और जो पुलिस उनके लिए तैनात थी उसे भी पकड़ लिया अब सखी हेमांगी की एक वीडियो सोशल मीडिया सामने आई है जिसमें वो गंभीर रूप से घायल नजर आ रही है और पुलिस को अपना स्टेटमेंट दे रही है इस स्टेटमेंट में वो लोगों के नाम बता रही है जो इस अटैक में शामिल हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि लक्ष्मीनारायण जिन्होंने ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़े में शामिल किया उसी लक्ष्मीनारायण ने हिमांगी सखी पर अटैक करवाया है और इसके पीछे रीज़न यही है की वो ममता कुलकर्णी को अखाड़े में लेने का विरोध कर रही थी.
और लक्ष्मीनारायण पर भी सवाल उठाए थे कि क्यों ममता कुलकर्णी को अखाड़े में इतना इजीली शामिल कर लिया गया क्यों अचानक से महामंडलेश्वर बना दिया, किस हिसाब से घोषित किया ये सारे सवाल उन्होंने उठाए थे. इसी के चलते अब लक्ष्मीनारायण ने ही उन पर अटैक करवाया है. हिमांगी सखी के अखाड़े के बाहर कुछ गाड़ियां आकर रुकती है और उसमें से कुछ लोग निकलते हैं और वो अखाड़े के अंदर एंटर होते हैं बताया जाता है कि इसके बाद ही अंदर जाकर हिमांगी सखी पर अटैक किया गया था.