अपनी बीवी या गर्लफ्रेंड को भूलकर भी ये खबर मत दिखाइएगा क्योंकि उसके बाद आपकी खैरियत नहीं है. एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को आज वैलेंटाइन्स डे के मौके पर ऐसा तोहफा मिला है कि पूरी दुनिया की लड़कियां ये देख कर जल गई है. शायद ही दुनिया में कभी किसी लड़की को ऐसा तोहफा मिला होगा, ये ऐसा तोहफा है जिसे देने का ख्याल किसी के जेहन में भी नहीं आ सकता. जैकलीन फर्नांडिस को आज वैलेंटाइन्स डे के मौके पर प्राइवेट जेट का तोहफा मिला है.
इसे भी पढ़ें: Chhaava Vs Tanhaji Box Office Collection Day 2 Comparison
जी हाँ ठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली की मंडोली जेल में रहकर आज जैकलीन फर्नांडिस को वैलेंटाइन्स डे के मौके पर प्राइवेट जेट गिफ्ट किया है. इस प्राइवेट जेट की फोटो भी सामने आई है, इस पर जैकलीन के सरनेम का एफ लिखा दिखाई दे रहा है वहीं जेट के अंदर की फोटो भी सामने आई है जिसकी सीट पर रोज़ का बुके रखा हुआ है प्राइवेट जेट की सीट पर भी जैकलीन फर्नांडिस के नाम का अक्षर लिखा दिखाई दे रहा है. सुकेश ने ये जेट खरीदने के बाद कस्टमाइज़ कराया है.
प्राइवेट जेट का नंबर भी जेटलीन की बर्थडे डेट पर है सुकेश ने एक लेटर में जैकलीन के लिए लिखा है बेबी आप हमेशा काम की शूटिंग के लिए दुनिया भर में उड़ान भरती रहती है. अब इस जेट के साथ आपकी जर्नी आपकी पसंद और सुविधा के अनुसार बेहद आसान हो जाएगी. हालांकि कई लोग इस बात को लेकर भी डाउट में है कि जेल में रहकर कोई प्राइवेट जेट कैसे गिफ्ट कर सकता है नियम के अनुसार कोई भी जेल में रहकर कुछ भी खरीद सकता है.

लेकिन वह खुद उसे ना तो जेल में ले जा सकता है और ना ही उसका इस्तेमाल कर सकता है, सुकेश कोई भी गिफ्ट अपने साथियों की मदद से जैकलीन तक पहुंचाता है. सुकेश के पास जेल में रहकर भी अचूक दौलत का भंडार है पूरे एशिया में आज तक उससे बड़ा ठग कोई नहीं हुआ. सुकेश 200 करोड़ की ठगी के मामले में जेल में बंद है सुकेश ने पहले भी जैकलीन को महंगे तोहफे दिए थे. जैकलीन हमेशा सुकेस के साथ अपने रिश्ते से इनकार करती आई है.
हालांकि उनकी इन तस्वीरों ने उनकी पोल खोल दी थी. जैकलीन का कहना था कि सुकेश ने उन्हें झूठ बोलकर अपने जाल में फंसाया था, फिलहाल जैकलीन को आज ऐसा तोहफा मिला है जिसे वो जिंदगी भर याद रखेंगी. इस प्राइवेट जेट की कीमत ₹200,00,00,000 बताई जा रही है वेल इस वैलेंटाइन डे गिफ्ट को देखकर आप क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट में जरूर बताएं.
इसे भी पढ़ें: Chhaava Box Office Collection Day 2, Vicky Kaushal, Rashmika Mandana