इसमें कोई शक नहीं है कि ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक की बेटी आराध्या बच्चन परिवार की प्रिंसेस है और बॉलीवुड में सबसे प्यारी स्टारकिड भी है लेकिन आराध्या बच्चन बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे फेवरेट स्टारकिड होने के अलावा नंदा परिवार और कपूर परिवार से भी रखती है रिश्ता उनका हैं जुड़ा हुआ ना सिर्फ नंदा परिवार से बल्कि कपूर परिवार से भी तो ये कैसे पॉसिबल हुये होंगे सवाल आपके जेहन में तो आपको इसका जवाब देना चाहेंगे आज की इस खबर में.
दो हिस्सा में रणधीर कपूर की संपत्ति के बटवारे, बुढ़ापे में हुआ ये हाल
दरअसल ऐश्वर्या राय बच्चन जो है अपनी बुआ श्वेता बच्चन की वजह से ही कपूर और नंदा दोनों परिवार से जुड़ी हुई है आराध्या बच्चन की जो बुआ है श्वेता उनकी रिश्ते में ननद लगती है करिश्मा कपूर, क्योंकि करिश्मा और निखिल नंदा हैं ब्रदर्स और सिस्टर्स जी हाँ कजिन ब्रदर सिस्टर्स निखिल नंदा की मामा की बेटी हैं करिश्मा और निखिल नंदा आराध्या के हैं फूफा जी ऐसे में निखिल की अगर बहन है करिश्मा तो फूफा की बहन करिश्मा कपूर आराध्या बच्चन के लिए है एक आंटी.
और इसलिए करिश्मा कपूर भी रिश्ते में बुआ या आंटी लगतती हैं आराध्या की तो ये रिश्ता गोल मोल जाकर एक न एक दिन उन्हें करीब तो लेकर आता ही है ये बात अलग है कि ये दोनों कभी एक दूसरे के साथ नजर नहीं आए फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
ऐश्वर्या अभिषेक को लेकर आई बड़ी खुशखबरी, जान खुशी से झूम उठेंगे फैंस