बहू पे, बेटी पे, बेटे पे सब पर चिल्ला आती है जया बच्चन जब आता है उन्हें गुस्सा तो नहीं देखती वो कौन है सामने खुलासा है ये श्वेता बच्चन का हाल ही में एक इंटरव्यू में श्वेता बच्चन ने बताया एक वेबसाइट में छपी है ये खबर कि श्वेता ने ये बताया है कि जया गुस्से में फ़ोन तक ज़ोर से जमीन पर पटक देती है और ज़ोर ज़ोर से चिल्लाने लगती हैं.
90 साल की वैजयंतीमाला से जुड़ी ज़बरदस्त खुशखबरी
ये उनका बहुत ही बुरा बर्ताव है और अपना गुस्सा घरवालों पर उतारने लगती है ऐसे में आप समझ सकते है कि उनका गुस्सा घर के किसी भी मेंबर पर निकलता है चाहे उनकी बहू ऐश्वर्या हो या फिर बेटी अभिषेक पति अमिताभ हो या फिर श्वेता बच्चन हो श्वेता ने कहा.
![Jaya Bachchan gets into trouble for venting anger on Aishwarya in Jalsa Jaya Bachchan gets into trouble for venting anger on Aishwarya in Jalsa](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/02/Jaya-Bachchan-gets-into-trouble-for-venting-anger-on-Aishwarya-in-Jalsa-300x171.jpg)
उनकी माँ को गुस्सा करने की कोई बिमारी नहीं बल्कि यह उनकी बुरी आदतों में शामिल है जिससे परिवार अब अच्छी तरह से वाकिफ हैं और सब ने जया के इस व्यवहार को एक्सेप्ट कर लिया है और इसी तरह एडजस्ट कर लिया है जया के व्यवहार के साथ परिवार वालों ने.
बच्चन परिवार में दरार से अलग जलसा पहुँचे अभिषेक ने उठाया ये कदम
कोई भी बात पर जया को गुस्सा आता है श्वेता का कहना है अगर कोई चीज उनके हिसाब से नहीं होती है तो वो अचानक बहुत भड़क जाती हैं ये भी श्वेता का ही कहना है फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप को ज्वॉइन करें.