आज हम बात करने वाले हैं बॉलीवुड सिंगर सोना महापात्रा के रीसेंट ट्वीट को लेकर राहुल गाँधी ने कांग्रेस सांसद ने ऐश्वर्या राय बच्चन पर की टिप्पणियां उन्हें नाचने वाली कह दिया उनकी तुलना एक एरी गैरी डांसर से कर दिया उनको बारम्बार अपनी टिप्पणियों में शामिल किया पीएम मोदी पर तंज कसने के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन को जलील किया राहुल ने जब तीन तीन बार ऐश्वर्या को जलील किया.
सलमान के ससुर बनेंगे शक्ति कपूर, 59 के सलमान चढ़ेंगे घोड़ी
पिछले कुछ दिनों में तो बर्दाश्त नहीं हुआ ये सब बॉलीवुड सिंगर सोना महापात्रा से और उन्होंने ट्विट पर कहा ये कितना ज्यादा शर्मनाक है कितना अपमानजनक है कि एक राजनेता अपने फायदे के लिए बॉलीवुड इंडस्ट्री की हसीन अदाकारा टैलेंटेड ऐश्वर्या राय बच्चन को अपने भाषण में शामिल करता है.
![What this beauty did for Aishwarya Rai, even the Bachchan family could not do What this beauty did for Aishwarya Rai, even the Bachchan family could not do](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/02/What-this-beauty-did-for-Aishwarya-Rai-even-the-Bachchan-family-could-not-do-300x171.jpg)
और गलत गलत अफवाहें उड़ आता है वाकई में किसी ने जरूर कुछ लोगों ने उनकी माँ और बहन को ऐसे ही बेइज्जत किया होगा तभी तो इस तरह से राजनेता ज़रा भी नहीं छूकते हैं फैक्ट्स पर बात नहीं करते और ऐसे किसी के घर की बहू को टारगेट करते हैं सोना महापात्रा ने बहुत ही गुस्से में राहुल गाँधी को सुनाया.
बुढ़ापे में अमिताभ ने छोड़ा घर, जलसा से उठा अमिताभ का हाथ
ट्विटर पर ट्वीट करके जमकर भड़क कर राहुल पर निशाना साधा जिस पर सोना को मिल रहा है सपोर्ट और राहुल की उड़ रही है सोशल मीडिया पर जमकर धज्जियां फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
धर्मेंद्र नें बनाया घर में दोनों बेटियों के लिए सख्त नियम