देखा जाए तो बॉलीवुड इंडस्ट्री में रीत चली आयी है स्टार के बच्चों ने अपने पैरेन्ट्स की लेगसी को आगे बढ़ाते हुए एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा अब अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा इन सबसे अलग निकली वो एक करोड़पति बिज़नेस वुमन है चौका देने और ग्लैमरस की जिंदगी ना चुनते हुए बिज़नेस की लाइन को खुद के लिए चुना.
आराध्या बच्चन को मुकेश अंबानी ने दिया खास तोहफ़ा
ऐसे में मम्मी की तरह ही फैमिली और पापा की तरफ की फैमिली दोनों ही मेरे लिए काफी रिच रही पापा की ओर अगर देखूं तो पिछली चार जेनरेशन से वो लोग बिज़नेस कर रहे हैं ये सब नव्या का कहना है और इसमें दिलचस्पी भी रखती हूँ क्योंकि बिज़नेस में खुद को आगे बढ़ता देखती हूँ क्योकि 21 साल की उम्र से ही मैं इसे संभाल रही हूँ मेरी परवरिश दिल्ली में हुई है पापा और दादू के साथ मैंने बहुत समय गुज़ारा है.
उनके साथ बैठकर मैं कई घंटों तक स्टॉक मार्केट पर चर्चा करती थी ट्रैक्टर के बिज़नेस को समझती थी उन लोगों ने भी मुझे बिज़नेस की कई चीजें सिखाई और समझायी है एक्टिंग की दुनिया में मैं कभी भी इन्ट्रेस्ट नहीं रख पाई हूँ फिलहाल इस खबर पर आप क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
बहू ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर आई बेहद बड़ी खुशखबरी