लोग इस बात पर यकीन भले ना करें लेकिन करिश्मा कपूर आज भी बच्चन परिवार में उन दोनों की चहेती है जिनके साथ ऐश्वर्या के झगड़े की आए दिन आती हैं खबरें अमिताभ और करिश्मा को आपने अथ नहीं देखा होगा अभिषेक और करिश्मा को भी ऐश्वर्या करिश्मा को भी आपने साथ नहीं देखा होगा लेकिन जो हम आपको बताने जा रहे हैं.
50 की उम्र में बिना शादी के प्रेग्नेंट हुईं मलाइका अरोड़ा
उससे आप हैरान हो सकते हैं दरअसल करिश्मा कपूर हैं चहेती जया बच्चन और श्वेता बच्चन की ऐश्वर्या की ननद और सास दोनों की चहेती है करिश्मा कारण ये है कि जया को जया आंटी कहने वाली करिश्मा कपूर के रिश्ते कपूर परिवार ही नहीं नंदा परिवार से है पुराने कपूर परिवार की ये बेटी निखिल नंदा की वो बहन है जो निखिल के लिए बहुत करीब है.
रमज़ान के रोज़े को लेकर करीना कपूर खान का चौंकाने वाला बयान
और निखिल है लाडले दामाद जया बच्चन के श्वेता के हमसफ़र इसी वजह से ही करिश्मा का हमेशा ही स्पेशल बॉन्ड रहा है जया बच्चन और श्वेता बच्चन से जो अभिषेक करिश्मा की सगाई टूटने के बाद भी खत्म नहीं हुआ कुछ सालों तक दूरियां थीं जय और करिश्मा के बीच लेकिन फिर वक्त के साथ करिश्मा ने भी एक्सेप्ट किया कि अभिषेक ऐश्वर्या के लिए ही बने थे.
![Karisma Kapoor became the favorite of Aishwarya's mother-in-law and sister-in-law Karisma Kapoor became the favorite of Aishwarya's mother-in-law and sister-in-law](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/04/Karisma-Kapoor-became-the-favorite-of-Aishwaryas-mother-in-law-and-sister-in-law-300x171.jpg)
और उनका किस्मत में अभिषेक के साथ रिश्ता मंजूर ही नहीं था ऊपर वाले को वहीं करिश्मा भी डाइवोर्स होने के बाद जैसे अकेली रह रही है ये देखकर जया भी पुरानी बातों को कड़वाहटों को भूल चुकी है फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
अरबाज़ की दूसरी पत्नी से मिलते ही ग़ुस्से में मलाइका का बर्ताव