पिछले हफ्ते यानी 12 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई फ़िल्म टाइगर 3 को आज बॉक्स ऑफिस पर लगे हुए को 16 दिन पूरे हो रहे हैं और ये फ़िल्म अपने 16 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर काफी तगड़ी कमाई कर रही है तो आज हम बात करने वाले हैं फ़िल्म टाइगर 3 के अब तक के टोटल इंडियन और वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो दीपावली पर रिलीज हुई बॉलिवुड के ऐक्शन पैक्ड फ़िल्म टाइगर 3 जिस फ़िल्म में हमे देखने को मिले थे मेगा स्टार सलमान खान, कैटरीना कैफ, इमरान हाश्मी.
Animal Advance Booking Collection
मनीष शर्मा के डायरेक्शन में बनी 300 करोड़ के बजट की फ़िल्म टाइगर 3 को हिंदी, तमिल, तेलुगु तीन भाषाओं में रिलीज किया था जब सही है फ़िल्म रिलीज हुई है उसके बाद में बॉलीवुड के बहुत सारे छोटे मोटे फ़िल्में आईं और चली गईं लेकिन टाइगर 3 जहाँ पर इस वक्त अपने तीसरे हफ्ते में चल रही है और तीसरे हफ्ते में भी ये मूवी अच्छी खासी कमाई करती जा रही है जी हाँ अगर बात करें यहाँ पर टाइगर 3 के हिंदी, तमिल, तेलुगु तीनों भाषाओं की वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में.
सैम बहादुर एडवांस बुकिंग कलेक्शन
तो सबसे पहले जान लेते हैं फ़िल्म के इंडिया नेट कलेक्शन उसके बाद आपको बताएंगे फ़िल्म का वर्ल्डवाइड टोटल कलेक्शन तो यहाँ पर टाइगर 3 ने शुरुआती 14 दिनों के अंदर ऑल इंडिया नेट कलेक्शन 265 करोड़ 75 लाख रूपये का किया था वहीं फ़िल्म ने अपने 15वें दिन 8 करोड़ 65 लाख रूपये की शानदार कमाई की लेकिन आपको बता दें कि आज जहाँ है मंडे जिसके चलते इस फ़िल्म की ओक्यूपेंसी में एक बड़ी गिरावट देखने को मिली जी हाँ कल के मुकाबले आज इस फ़िल्म को जो मॉर्निंग शोज में ओक्यूपेंसी मिली है.
वो लगभग 35 से 40 परसेंट की रेंज में हैं तो जो रिपोर्ट अभी तक आई है उसके मुताबिक टाइगर 3 अपने 16वें दिन ऑल इंडिया नेट कलेक्शन कर रही है 3 करोड़ 50 लाख रूपये और इसी के साथ टाइगर 3 का जो ऑल इंडिया नेट कलेक्शन है वो 277 करोड़ 90 लाख रूपये का हो चुका है तो इंडिया ग्रोस कलेक्शन 337 करोड़ रूपये बता दूँ आपको कि फ़िल्म ने ओवरसीज मार्केट यानी की विदेशों से 115 करोड़ रूपये कमा लिए है.
इसी के साथ टाइगर 3 का जो वर्ल्डवाइड टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हो चुका है 452 करोड़ का जी हाँ फ़िल्म दुनिया भर में 450 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है लेकिन अब देखना है की ये फ़िल्म 500 करोड़ क्लब में एंट्री ले पाती है या नहीं क्योंकि ऐनिमल रिलीज होने के बाद तो मुश्किल है की टाइगर थ्री 500 करोड़ की कमाई कर पाए.
पर फिर भी उम्मीद करते हैं कि सलमान खान की टाइगर 3 का लाइफटाइम कलेक्शन कम से कम वर्ल्डवाइड मार्केट में ही 500 करोड़ रूपये तक पहुँच जाए टाइगर 3 फ़िल्म आपको कैसी लगी और आपको क्या लगता है ये फ़िल्म भी बॉक्स ऑफिस पर और कितने करोड़ का कलेक्शन करेगी हमें कमेन्ट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
बिलकुल बकवास मूवी है टाइगर ३. कुछ भी यानी कुछ भी बना दोगे। दर्शक बिना दिमाग वाले थोड़े ही है।सारे आंकड़े झूठे है। फिल्म तो तीसरे दिन ही पिट गई थी।ये लोग अपने टिकट खुद ही खरीद कर झूठे आंकड़े पेश करते है उसी चक्कर में कुछ लोग इनके झांसे में आ कर फिल्म देखने चले जाते है।
Q jata ho dekhne ko jb tujhe psnd nhi h saloo Bhai ye sb bol kr kuch hone salo Bhai ka……. Tum Bhai Pogo Chanel par cartoon dekho tum asaa hai tumhe jarur acha lage gaa
best action best movie मजा आ गया
Movie good hai.. speed thodi slow hai… Songs or dialogue mai dum nhi hai..
Best hai