टीवी शो मंगललक्ष्मी को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है बताया जा रहा है कि मंगललक्ष्मी जिसका सेट फिल्मसिटी में लगा हुआ है कुछ दिनों पहले इस शो के सेट पर एक हादसा हुआ जहाँ पर एक वर्कर को करंट का झटका लगा और वो ऊपर से नीचे गिर गया इस वर्कर की हालत बेहद सीरियस है और इसे हॉस्पिटल में ऐडमिट करवाया गया है रिपोर्ट्स के मुताबिक ये भी कहा जा रहा है की शो के जो मेकर्स है वो इस वर्कर के परिवार वालों को प्रेशराइज कर रहे हैं.
और कह रहे हैं की बाहर मीडिया में जाकर अगर तुमने कुछ भी बोला इस बारे में तो फिर तुम मेडिकल ट्रीटमेंट के पैसे भूल जाओ हम कुछ भी सपोर्ट नहीं करेंगे इसका खुलासा किया है ऑल इंडिया सीने वर्कर्स असोसिएशन ने अपने ट्विटर हैंडल से जिस पे उन्होंने बताया कि 6 दिसंबर को ये इंसिडेंट हुआ मंगललक्ष्मी के सेट पर जब एक वर्कर को करंट लगा करंट के झटके से वो ऊपर से नीचे गिर गया उसे हॉस्पिटल में ऐडमिट करवाया गया है.
लेकिन शो के मेकर्स इस बात को दबा रहे हैं इस बात को मीडिया में आने से रोक रहे हैं असोसिएशन का कहना है कि ये बेहद शॉकिंग घटना है इस तरह की घटना शो के सेट पर होती है और उसे बताने के बजाय इस पर इन्वेस्टिगेशन करने के बजाय उसे सुधारने के बजाय यहाँ पर कवरअप शुरू हो रहा है जो लोग ये कवर अप कर रहे हैं उनके खिलाफ़ कंप्लेंट दर्ज होनी चाहिए.
ये लोग अपने सेट पर प्रॉपर सेफ्टी कंडिशन्स नहीं रखते हैं सेफ्टी मेजर्स नहीं फॉलो करते हैं इस कारण वर्कर्स को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है आपको बता दें कि ये इंसिडेंट अभी आया है इसके कुछ ही दिनों पहले अनुपमा शो को लेकर इसी तरह का शॉकिंग इंसिडेंट आया था वहाँ पर भी एक लाइट मेन उनकी डेथ हो गयी थी खुले तार पर उसका पैर पड़ गया था जीस वजह से उसकी डेथ हुई थी और इनीशियली वहाँ पर भी कवर अप की खबरें सामने आई थी.