अमिताभ बच्चन की तरह अभिषेक बच्चन भी अपनी लाइफ स्टोरी से हर किसी को इंप्रेस करते है 48 साल कर चुके अभिषेक बच्चन परफेक्ट फैमिली मैन है ऐश्वर्या राय के साथ अभिषेक की जोड़ी बेहद प्यारी लगती है जहाँ ऐश अपनी बेटी आराध्या को एक पल के लिए नहीं छोड़ती वहीं अभिषेक अपनी मॉम डैड को कभी अकेला नहीं छोड़ते वो संस्कारी बेटे की तरह अपनी माँ और पिता की हर बात मानते है हालाँकि अभिषेक के बारे में बहुतों को नहीं पता होगा कि जब वो 1 साल के थे.
यह भी पढ़ें: गोविन्दा की बेटी को मुंबई पुलिस ने घेरा, परिवार को बड़ा झटका
तब वो घातक बिमारी से जूझ रहे थे हालांकि उनकी इच्छाशक्ति ने उनकी उस कमी को बेहद जल्द दूर कर दिया में दरअसल 6 मार्च 2019 में छपी टाइम्स नाउ की रिपोर्ट में अभिषेक बच्चन की बिमारी के बारे में काफी विस्तार से बताया गया है रिपोर्ट में लिखा गया है अभिषेक बच्चन ने खुद अपनी बिमारी का खुलासा किया था रिपोर्ट में बताया गया था की आज भले वो फिट हैं लेकिन बचपन में वो डिसलेक्सिया से पीड़ित थे.
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर! गोविन्दा के बायन से असहमत हुई मुंबई पुलिस?, अब क्या होगा?
और डिसलेक्सिया एक ऐसी बिमारी है जिसके अंतर्गत बच्चे को पढ़ने लिखने बोलने में मुश्किल आती है और इसे लर्निंग डिसऑर्डर भी कहा जाता है और इस डिसऑर्डर के कारण बच्चे अक्षर को पहचानने और बोलने में समस्या का उन्हें सामना करना पड़ता है हालांकि इस बिमारी से ग्रसित बच्चे दूसरे बच्चों के मुकाबले इन्टेलिजेन्स में किसी भी तरह से कम नहीं होते इसके अंदर क्रिएटिव चीजें ज़्यादा होती है.
लेकिन वो किसी को बोल नहीं पाते आमतौर पर ये बिमारी बचपन में ही पकड़ ली जाती है आमिर खान इस पर एक फ़िल्म भी बना चुके हैं जी हाँ जिस बिमारी से अभिषेक बचपन में पीड़ित थे उस पर आमिर खान फ़िल्म भी बना चुके हैं जिसका नाम है तारे जमीन पर, इसी बिमारी से पीड़ित ये एक उम्दा फिल्म है और इस फ़िल्म में दर्शील सफारी ने इस बिमारी से पीड़ित बच्चे का किरदार निभाया.
यह भी पढ़ें: दर्द से तड़पते हुए अमिताभ ने बयां किया अपना दर्द, किया रेखा को याद
अभिषेक ने 2011 में बचपन में अपनी बिमारी के बारे में खुलकर बातें की थी इसके अलावा जब भी उन्हें अपनी बिमारी के बारे में बात करने और इससे निपटने के तरीके के बारे में मौका मिलता है तो वो इसके बारे में जागरूकता फैलाने का कोई मौका नहीं छोड़ते फिलहाल इस पर आपकी क्या कुछ राय है आप हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए इस एप से जुड़ें.