अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 को रिलीज होने में अभी भी 10 दिन बचे हुए हैं मगर उसका बज और इसकी एडवांस बुकिंग को देखकर तो लग रहा है की इसका फर्स्ट डे ओपनिंग कलेक्शन हिंदी सिनेमा का इतिहास रच देगा इसमें कोई अचंभा नहीं होगा अगर यह अभी तक की सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फ़िल्म बन जाए खासकर ओवरसीज़ मार्केट से तो पुष्पा 2 भयंकर कमाई करने की तैयारी कर भी चुकी है 24 नवंबर को पुष्पा टू का सॉन्ग किसिक रिलीज हुआ था.
यह भी पढ़ें: शादी के 37 साल बाद सौतन पर फूटा शबाना आज़मी का गुस्सा
जिसमें श्रीलीला नजर आईं गाने को ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिला ये फ़िल्म साल 2024 की कुछ बड़ी फिल्मों में से एक होने वाली है नॉर्थ अमेरिका के बाद जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया में भी इसकी तगड़ी एडवांस बुकिंग चालू हो चुकी है पहले दिन के लिए यहाँ धड़ल्ले से टिकटें बिक रही है ट्रेड एक्सपर्ट नितीश शौक के मुताबिक सिर्फ यूएई में फिल्म की अब तक करीब 20 लाख तक की एडवांस बुकिंग हो चुकी है जबकि अभी भी पिक्चर की रिलीज में काफी दिन बचे हैं.
यह भी पढ़ें: हिना खान से सलमान खान ने पूछी तबीयत, तो फूट- फूट कर रो पड़ी हिना खान
इस बुकिंग में सबसे ज्यादा हिस्सा हिंदी वर्जन का बुक हुआ है यानी यूएई में पुष्पा 2 के हिंदी वर्जन के लिए 8,00,000 की, तेलुगु वर्जन के लिए करीब 7.5,00,000 की और मलयालम वर्जन के लिए 3.2 लाख की और तमिल वर्जन के लिए करीब 1.3 लाख की एडवांस बुकिंग हो चुकी है उधर ऑस्ट्रेलिया में भी पुष्पा 2 का जलवा कायम है या फिर उनकी करीब 4000 टिकटें बुक हो चुकी है जो आखरी अभी आये हैं उनसे यही पता चला है कि ऑस्ट्रेलिया सिनेमा थिएटर की सिंगल चेन से ही इसके अभी तक 47.2 लाख रूपये की टिकटें बिक चुकी है.
आगे ये आंकड़े और बढ़ते जाएंगे यानी ऑस्ट्रेलिया में पुष्पा 2 का यूएई से 125% ज्यादा प्री सेल हुआ है फिलहाल जर्मनी में पुष्पा 2 के सिर्फ 14 शोध है मगर यहाँ भी पहले दिन के लिए इसकी अब तक 8 लाख रूपये की टिकट बुक हो चुकी है कुल जमा बात ये है की पुष्पा टू ओवरसीज़ मार्केट पर बहुत बढ़िया करने जा रही है अकेले नार्थ अमेरिका में इसने अभी ही 10 करोड़ रूपये कमा रही है जबकि अभी इंडिया में इसकी एडवांस बुकिंग चालू ही नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें: बचपन में देखा पेरेंट्स का अलगाव…अब पिता की मौत से टूटी 24 साल की एक्ट्रेस
लोग फिराक में बैठे हैं की एडवांस बुकिंग खुले और वो अपनी टिकट बुक करवाए खैर अब देखना होगा की ये फ़िल्म जितना बज बना रही है ऑल एंड ऑल उतनी कमाई कर पाती है या नहीं क्योंकि अगर ये फ़िल्म जनता को पसंद नहीं आई या उनके गले नहीं उतरी तो मेकर्स को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ेगा फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.