लालबाग राजा के दर पर पहुंचा अंबानी परिवार, दोनों बहुओं संग मुकेश ने लिया बप्पा का आशीर्वाद, आरती उतार की खुशहाली की कामना तो नहीं दिखी नीता न आकाश और ना ही बेटी ईशा जी हाँ देश भर में गणपति उत्सव की धूम है हर कोई बप्पा की आराधना में जुटा हुआ है तो ऐसी ही भक्ति में देश के दूसरे सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और उनका परिवार भी लीन है जहाँ गणेश चतुर्थी के मौके पर अंबानीज ने अपने 15,000 करोड़ के महलनुमा घर एंटीलिया में बप्पा का स्वागत किया था.
यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण की बेटी को राखी सावंत ने दिया आलीशान तोहफ़ा
जिसके बाद अम्बानी की गणेश पूजा में बॉलीवुड सितारे भी रौनक लगाने पहुंचे थे नीता ने 2 दिन के लिए विघ्नहर्ता को अपने यहाँ विराजमान किया था तो अब गणपति उत्सव के बीच मुकेश ने अपनी दोनों बहुओं राधिका श्लोका और सबसे छोटे बेटे अनंत के साथ मुंबई के लालबाग के राजा के दर पर हाजिरी भी लगाई है जी हाँ बीते दिन शुक्रवार को मुकेश और उनका पूरा परिवार लालबाग के राजा के दर पर पहुंचा था हाईटेक सिक्योरिटी के साथ मुकेश राधिका श्लोका और अनंत बप्पा का आशीर्वाद लेने आई.
यह भी पढ़ें: निधन के तुरंत इन्वेस्टीगेशन टीम पहुची, इस सफ़ेद घेरे के बीच मिली थी बॉडी
इस मौके पर जहाँ मुकेश कुरते पजामे और ब्राउन हाफ जैकेट में नजर आए तो उनकी बड़ी बहू श्लोका ओरेंज कलर के सूट में दिखाई दीं वहीं मुकेश की छोटी बहू रानी राधिका को प्रिंटेड सूट में देखा गया वहीं राधिका के पति और मुकेश के सबसे छोटे बेटे अनंत कुरते पजामे में नजर आए जानकारी के मुताबिक सभी ने एक साथ मिलकर लालबाग के राजा की आरती की पूरा परिवार तकरीबन 15 मिनट तक दरबार में मौजूद रहा मुकेश अंबानी ने अपने परिवार के साथ वीवीआइपी दर्शन किये.
और जिस दौरान वो बप्पा की प्रतिमा के पास थे उनकी सिक्योरिटी ने बाकी लोगों को वहाँ नहीं जाने दिया मुकेश अंबानी परिवार सहित जब लालबाग की राज्यों के दर्शन करने के लिए पहुंचे थे तो उन्हें देखने के लिए वहाँ भारी भीड़ भी जमा हो गई थी हाँ बस इस मौके पर मुकेश अंबानी के साथ उनकी माँ कोकिलाबेन पत्नी नीता अंबानी आकाश और ईशा अंबानी मौजूद नहीं थे बताते चलें कि इस साल अंबानी परिवार की ओर से लालबाग के राजा को सोने का मुकुट भी अर्पित किया गया.
यह भी पढ़ें: मलाइका अरोड़ा पे टुटा दुखो का पहाड़ नहीं रहे उनके पिता
इस मुकुट का वजन 20 किलोग्राम है वहीं मुकुट की कीमत 15 करोड़ रूपये बताई जाती है अम्बानी इसने अपने घर पर भी बप्पा का खूब शानदार अंदाज में स्वागत किया था अनंत अधिकार ढोल नगाड़ों के साथ गणपति को अपने घर पर लेकर आए थे तो नीता के घर पर विराजे विघ्नहर्ता के दर्शन करने बॉलीवुड स्टार्स का भी मेला लगा था आपको बता दें कि मुंबई में सुप्रसिद्ध लालबाग के राजा के दर्शन करने का एक अलग ही महत्त्व है.
और 10 दिनों तक चलने वाले गणेश उत्सव के दौरान हर कोई उनके दर्शन करने के लिए बेसब्र रहता है वहीं अंबानी परिवार हर साल लालबाग पहुँच बप्पा की आराधना करता है अम्बानी परिवार भगवान गणेश का बड़ा भक्त हैं और उनके हर मंगल कार्य के समय वो मुंबई के सिद्धि विनायक मन्दिर भगवान गणपति के दर्शन करने जाते रहते है फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.
यह भी पढ़ें: इस वजह से मलाइका अरोड़ा के पिता ने कूदकर गवाई अपनी जान