अमिताभ की 3190 करोड़ की संपत्ति का होगा बंटवारा, कौन बनेगा बिग बी की अचूक दौलत का मालिक, बेटे अभिषेक को नहीं मिलेगी सारी संपत्ति, अमिताभ ने बताया किस के नाम करेंगे अपनी दौलत, अमिताभ बच्चन और उनका पूरा परिवार इन दिनों टॉप स्टोरीज में बना हुआ है बच्चन परिवार से लगातार विवाद की खबरें सामने आ रही है बताया जा रहा है कि बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या खासा नाराज चल रही हैं अटकलें तो अभिषेक और ऐश्वर्या के तलाक तक की लगाई जाने लगी है.
टाइगर 3 ने अपने 18वें दिन किया एतिहासिक कलेक्शन
इस बीच बिग बी ने अपना जुहू वाला बंगला प्रतीक्षा बेटी श्वेता बच्चन को गिफ्ट कर दिया है बेटी को 50 करोड़ का बंगला गिफ्ट किए जाने के बाद अब लोगों के मन में ये सवाल उठ रहे हैं कि क्या अमिताभ के पास अब जो कुछ भी बचा है वो सब अपने बेटे अभिषेक बच्चन को दे देंगे तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की ऐसा बिल्कुल नहीं होने वाला और इस बात को खुद अमिताभ बच्चन ने कन्फर्म किया है लाइफ स्टाइल एशिया की रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ के पास 3190 करोड़ की संपत्ति है.
अमिताभ बच्चन के बंगले का नाम श्वेता बच्चन के नाम पर रखने के फैसले से ऐश्वर्या राय खुश नहीं हैं
उनके आलीशान बंगले जलसा की कीमत ही ₹112 करोड़ है इसके अलावा उनके पास जनक और वत्स जैसे बंगले भी बचे हैं इसके साथ ही वो वेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी, रेंज रोवर, रॉल्स रॉयस फैंटम, लेक्सेस, एलएक्स फाइव सेवेंटी और ऑडी जैसी लग्जीरियस गाड़ियों के मालिक हैं इसके साथ ही बिग बी का एक प्राइवेट जेट भी है जिसकी कीमत करीब ₹260 करोड़ रूपये है अमिताभ की सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी संपत्ति है अमेरिका से लेकर फ्रांस स्विट्जरलैंड जैसे देशों में उनके घर है.
लॉस एंजिल्स में भी उनकी एक कोठी है अपने रिऐलिटी शो केबीसी में अमिताभ बच्चन ने साफतौर पर कहा कि अभिषेक बच्चन को उनकी पूरी प्रॉपर्टी नहीं मिलेगी अमिताभ ने अपनी जायदाद को लेकर काफी पहले ही सारी अटकलें दूर कर दी थी शो के दौरान बिग बी ने कहा था कि जब हम नहीं रहेंगे तो जो कुछ भी थोड़ा बहुत हमारे पास है वो हमारी संतान का है हमारा एक बेटा और एक बेटी है.
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान इस वजह से हो गयी ट्रोल
दोनों में बराबर बराबर बंटेगा यानी ये साफ है कि अमिताभ बच्चन की प्रॉपर्टी पर सिर्फ अभिषेक बच्चन का हक नहीं होगा श्वेता बच्चन भी इसमें बराबर की हकदार होंगी फिलहाल इस पर आपकी क्या राय हैं हमें कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
If u want a comment…if there is so much of confusion tht to whom the property shud be given..thn give the whole property and money to me..hahahaha..or distribute to the poor people…
ABUNDANCE BLESSINGS TO AMITABJU PARIVAR .ITS JOURNEY OF KARMAS .NOW ITS OVER .GOOD DESCISION TO GIVE EQUAL RIGHTS TO DAUGHTER &DAUGHTER INLAW BOTH .GOOD DESCISION TO GIVE SHEWATAHAJI HIS PRATIKSHA BUNGLOW TO DAUGHTER .BUT SHE MUST TAKE CARE OF PARENTS LIKE DAUGHTER IN LAW IN OLD AGE PROMISE TO PARENTS ????????ITS TIME TO ENJOY LIFE WHOLE LIFE PARENTS WORK HARD FOR KIDS MY NGO SPECIALLY FOR SENIOR CITIZEN SHRI VENICE NATURALTHERAPY CHERITABLE TRUST .V WILL HELP AMITABH JI AS OUR PARENTS WITHOUT TAKING SINGLE PENNY AS MY FATHER .DR.VEENA JAIN JOIN US WITHOUT MONEY
In my opinion,Amitabhjee is cent percent correct in his decision to distribute his property among his children.
All I understand is He should build some shed to protect animals ,poor and arrange food supply and activity malls for 70+human of India where they can enjoy last few years with grandchildren ….satkarm by Amitji will inspire whole world to make beautiful place .
His life , his family, his property , His choice , we are no one to interviewn ….
बिलकुल सही है
Every body has his personal. And every body has right what he wishes. Who are we to poke our nose in his personal affairs. Either he may donate his property to religious trust or expend in his own way. We have nothing to do.