सुपरस्टार रणबीर कपूर और बॉबी देओल की एनीमल फ़िल्म को सिनेमाघरों में आज हो चुके हैं दो हफ्ते और फ़िल्म ने दो हफ्ते में जितनी कमाई की इतना तो बॉलीवुड की बड़ी बड़ी फिल्मों का लाइफटाइम कलेक्शन भी नहीं रहता जी हाँ आपको बताना चाहूंगी कि शुरुआती दो हफ्तों के अंदर ऐनिमल फ़िल्म ने दुनियाभर से सैकड़ों रिकॉर्ड तोड़ कर शानदार कमाई कर ली है तो आज हम आपको बताएंगे ऐनिमल के शुरुआती 14 दिनों के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में और जानेंगे फ़िल्म ने पांचों भाषाओं से टोटल कितने करोड़ रुपए कमाए.
ऐश्वर्या राय की बच्चन फॅमिली से राहे हो रही हैं अलग, जानें पूरी खबर
तो संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी ऐनिमल फ़िल्म जब 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी तब इस फ़िल्म को बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ ओपनिंग मिली थी फ़िल्म ने शुरुआती तीन दिनों के वीकेंड में जहाँ शानदार कमाई की थी उसी वक्त मैंने आपको बताया था कि फ़िल्म का पहले हफ्ते का कलेक्शन तो लाजवाब रहेगा लेकिन दूसरे हफ्ते में बॉलीवुड की कोई फ़िल्म रिलीज नहीं होगी जिसके चलते ये फ़िल्म दूसरे हफ्ते में भी भयंकर कमाई करने वाली है और जैसा हमने सोचा था बिल्कुल वैसा ही हुआ ऐनिमल फ़िल्म का पहले हफ्ते का कलेक्शन भी दमदार था.
अमिताभ बच्चन ने अपने परिवारिक झगड़े पर तोड़ी चुप्पी
और दूसरे हफ्ते में तो इस फ़िल्म ने गदर 2, बाहुबली 2, पठान जवान जैसी फिल्मों से भी ज्यादा कमाई की हो रही है इस वक्त फ़िल्म का जो 14 दिनों का टोटल कलेक्शन है वो पूरी तरह से कमाल का ही सबसे बढ़िया बात क्या है कि यहाँ पर ऐनिमल फ़िल्म पांच भाषाओं में रिलीज हुई थी हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और फ़िल्म ने पांचों भाषाओं से दुनियाभर में काफी बढ़िया कमाई की आप लोगों को शिकायत रहती है ना की साउथ की फ़िल्में तो हिंदी में अच्छी कमाई करती है लेकिन हिंदी फ़िल्म साउथ में ज्यादा कमाई नहीं कर पाती.
लेकिन यहाँ पर ऐनिमल ऐसी बॉलीवुड की फ़िल्म है जिस फ़िल्म ने हिंदी के साथ साथ साउथ लैंग्वेजेस में भी जबरदस्त कमाई करके सबको चौंका दिया हालांकि अगर बात करे स्टार कास्ट की तो इस फ़िल्म में हमे रणबीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना नजर आए हैं अगर बात करें फ़िल्म के अब तक के टोटल कलेक्शन के बारे में तो फिर एनीमल फ़िल्म ने शुरुआती 10 दिनों के अंदर ऑल इंडिया नेट कलेक्शन पांचों भाषाओं से 434 करोड़ 3 लाख रूपये का किया था.
वहीं 11वें दिन फ़िल्म का इंडिया नेट कलेक्शन 13 करोड़ 85 लाख रूपये का रहा था तो 12वें दिन फ़िल्म का इंडिया नेट कलेक्शन 13 करोड़ 14 लाख रूपये का रहा इस फ़िल्म में अपने 13वें दिन भी इंडिया से नेट कलेक्शन 12 करोड़ 72 लाख रूपये का किया बात करें इस फ़िल्म की आज यानी के 14वें दिन के कलेक्शन के बारे में दो आपको बता दें कि कल के मुकाबले इस फ़िल्म की जो ओक्यूपेंसी है वो काफी ज्यादा ड्रॉप हुई है मॉर्निंग शोज़ में लेकिन आफ्टरनून, इवनिंग, नाइट शोज की बुकिंग फिर भी बढ़िया है तो जो रिपोर्ट अभी तक आई है उसके मुताबिक ऐनिमल फ़िल्म अपने 14वें दिन इंडिया नेट कलेक्शन कर रही है 10 करोड़ 50 लाख रूपये.
अभिषेक ऐश्वर्या अब हो सकते हैं अलग, जानें पूरी जानकारी
और इसी के साथ ऐनिमल फ़िल्म का सुमाती 14 दिनों के अंदर इंडिया नेट कलेक्शन हो रहा है 484 करोड़ 34 लाख रूपये तो इंडिया ग्रोस कलेक्शन 577 करोड़ रूपये बताना चाहूंगी फ़िल्म ने ओवरसीज़ मार्केट यानी की विदेशों से ही 215 करोड़ की कमाई की है और इसी के साथ ऐनिमल का 14 दिनों में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 792 करोड़ का हो चुका है जी हाँ फ़िल्म 14 दिनों में दुनिया भर से 792 करोड़ की कमाई कर चुकी है और इतना कन्फर्म है की ये फ़िल्म कल यानी की अपने 15वें दिन दुनिया भर में 800 करोड़ का आंकड़ा पार कर देगी.
जी हाँ एनीमल फ़िल्म कल दुनिया भर में 800 करोड़ रूपये से भी ज्यादा की कमाई कर जाएगी अब देखना ये है की 800 करोड़ के आगे ये फ़िल्म कहाँ तक जाती है 900 करोड़, तक 950 करोड़ तक या फिर 1000 करोड़ तक वैसे आपको क्या लगता है ऐनिमल फ़िल्म का जो फाइनल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है वो कितने करोड़ का रहेगा कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.