आज हम बात करने वाले हैं फ़िल्म बघीरा के ट्रेलर रिव्यु के बारे में तो फ़िल्म बघीरा जिस फ़िल्म का धमाकेदार ट्रेलर कल रिलीज हो चुका है बताना चाहूंगी इस फ़िल्म में हमे देखने को मिल रहे है कनाडा एक्टर श्री मुरली और इस फ़िल्म के स्टोरी राइटर हैं प्रशांत निल, जिन्होंने इससे पहले केजीएफ़ सीरीज जैसी एक बड़ी ब्लॉक बस्टर ऑडियंस को दी है अब आपको बता दें कि इस फ़िल्म के प्रोड्यूसर हैं होम्बले फ़िल्म्स जो इससे पहले कांतारा और केजीएफ़ सीरिज जैसी कई धमाकेदार फ़िल्में पेन इंडिया मार्केट में ला चुके हैं.
यह भी पढ़ें: देवरा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 26 दिन | Devara Box Office Collection Day 26
लेकिन यहाँ पर बघीरा फ़िल्म का जो पहला लुक है यानी की फर्स्ट लुक पोस्टर जब आया था तब उस फ़िल्म के मेकर्स ने ये अनाउंस किया था की ये फ़िल्म हिंदी में भी रिलीज होगी लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि बघीरा फ़िल्म हिंदी में नहीं रिलीज की जाएगी क्योंकि कल इसका ट्रेलर आया जो देखने में पूरी तरह से धमाकेदार है जहाँ पर फ़िल्म की स्टोरी भी कुछ हटकर है वहीं फ़िल्म में एक्शन सीन्स भी काफी कमाल के हैं और विज़ुअली भी ये फ़िल्म काफी ज्यादा ग्रैंड लग रही है.
यह भी पढ़ें: अभी अभी आई बेहद बुरी ख़बर! इस एक्टर की मां की हुई निधन
लेकिन फ़िल्म के मेकर्स ने इसका सिर्फ कन्नड़ और तेलुगू ट्रेलर रिलीज किया और फ़िल्म का हिंदी ट्रेलर नहीं आया जिससे शायद ये कन्फर्म हो जाता है की अब ये फ़िल्म हिंदी में नहीं रिलीज होगी शायद इसके पीछे की वजह ये है कि पिछले दिनों कुछ कन्नड़ा फ़िल्म में ऐसी आई जिन्हें हिंदी में तो रिलीज किया लेकिन वो फ़िल्में ऑडियंस को पसंद नहीं आई तो यहाँ पर बघीरा फ़िल्म के जो मेकर्स है उन्होंने ये फैसला लिया होगा की पहले बघीरा फ़िल्म को तेलुगु और कन्नड़ में ब्लॉकबस्टर हो जाने देते है.
उसके बाद इस फ़िल्म को हिंदी में बाद में रिलीज करेंगे उम्मीद करते हैं तो यहाँ पर बघीरा का ट्रेलर जबरदस्त है तो इस फ़िल्म को भले ही दो तीन हफ्ते बाद लेकिन हिंदी में भी रिलीज किया जाए क्योंकि यहाँ पर होम्बले प्रोडक्शन हाउस है और फ़िल्म की कहानी प्रशांत निल द्वारा लिखी गई हैं यानी की फ़िल्म की कहानी जरूर दमदार होगी तो इतनी अच्छी कहानी और इतने बड़े लेवल पर बनी ये फ़िल्म अगर हिंदी में भी रिलीज होती है तो पक्का है की ये मूवी हिंदी मार्केट में एक तगड़ी कमाई कर जाएगी.
लेकिन मुझे इस सा लगता है कि फ़िल्म के मेकर्स पहले इस फ़िल्म को साउथ लैंग्वेजेस में सुपरहिट होने देंगे उसके बाद ही इस फ़िल्म को हिंदी में लाएंगे अगर ये फ़िल्म साउथ में कोई खास कमाल नहीं कर पाई तो भूल जाइए की ये फ़िल्म हिंदी मार्केट में थिएटर में रिलीज होगी और हो सकता है कि बाद में इस फ़िल्म का हिंदी वर्जन हमें टीवी या यूट्यूब पर ही देखने को मिले वैसे आप इस फ़िल्म को लेकर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.