अक्षय संग दिखा नीली आँखों वाला लड़का, हिट एंड फिट खिलाड़ी कुमार से ज्यादा चॉकलेटी लुक्स वाले मुण्डे पर फैन्स का ध्यान अटका, फैमिली संग डिनर आउटिंग पड़ गया अक्षर ट्विंकल तो मिस्ट्री बॉय को देख फैन्स के दिलों में मची हलचल, जी हाँ ट्यूसडे नाइट अक्षय कुमार के लिए फैमिली टाइम लेकर आयी जब सूरज ढलने से पहले डिनर करने वाले और रात 9:00 बजे तक सो जाने वाले अक्षय ने अपने ही बनाए हुए स्ट्रिक्ट रूल्स को तोड़ा और मंगलवार रात अपनी फैमिली और दोस्तों संग डिनर आउटिंग पर निकले.
पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 13 दिन | Pushpa 2 Box Office Collection Day 13
बता दें कि बीते दिनों ही अक्षय कुमार को लेकर खबर आई थी की अपनी फिल्म हाउसफुल 5 के एक ऐक्शन सीक्वेंस के शूट के दौरान खिलाड़ी कुमार की आंख में चोट लग गई थी जिसके बाद अक्षय को आंख में पट्टी बांधनी पड़ी थी और कुछ दिनों का भी करना पड़ा था लेकिन लगता है की आंख की चोट से उबरते ही अक्षय कुमार भी क्रिसमस वीक में सेलिब्रेशन मूड में आ गए और फैमिली और दोस्तों संग पार्टी करने पहुँच गए.
बीती रात मीडिया ने अक्षय और उनकी फैमिली को मुंबई के वेरी पॉपुलर रेस्टोरेंट हक्काशन से निकलते हुए स्पॉट किया अक्षय के साथ उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना, बहन अलका भाटिया, बेटी नितारा और ट्विंकल की करीबी दोस्त अनु दिवान भी मौजूद थे ये सभी रेस्टोरेंट से बाहर निकल कैमरों को पोज दिए बिना ही गाड़ी में जा बैठे इस दौरान अक्षय के साथ एक ऐसा खास शख्स भी नजर आया जो कैमरों के साथ साथ नेटीजन्ट्स की अटेंशन भी ग्रैप कर ले गया ब्लैक टी शर्ट पहने और सिर पर कैप लगाये शख्स कैमरों को अवॉइड करता दिखा.
तो इस हैंडसम मुंडे को देख कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने भी सवाल कर दिया कि आखिर ये है कौन आपको बता दें कि ये कोई और नहीं बल्कि अक्षय और ट्विंकल के बड़े बेटे आरव है जी हाँ लंबे वक्त के बाद अक्की के लाडले आरव मुंबई में पब्लिकली स्पॉट हुए तो आरव के चॉकलेटी लुक्स को देख फैन्स उन पर फिदा हो गए हालांकि इस दौरान आरव कैमरों को अवॉइड करते हैं और कैप के जरिए अपना चेहरा छुपाते हुए नजर आए किसी ने सवाल किया कि अक्षय अपने हैन्डसम बेटे को फिल्मों में लॉन्च क्यों नहीं कर रहे हैं.
तो किसी ने पूछा की हैन्डसम आरव कैमरों से छुपकर क्यों रहते हैं वेलआपको बता दें कि 22 साल के आरव बेहद कैमरा शाये है भले ही वो फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखते हों और सुपरस्टार पापा के इकलौते बेटे हो बावजूद इसके आरव को कैमरों की निगाहों से दूर रहना ही पसंद है आरव बामुश्किल ही कैमरों में कैद होते हैं साथ ही आरव का फ़िल्म इंडस्ट्री में आने का कोई इरादा भी नहीं है जी हाँ ऐक्टर पापा के बेटे आरव फिल्मों में अपना करियर नहीं बनाना चाहते हैं.
पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 14 दिन | Pushpa 2 Box Office Collection Day 14
बीते दिनों ही एक इंटरव्यू में अक्षय ने खुलासा किया था कि उनके बेटे का फिल्मों में आने का कोई इरादा नहीं है उनके फ्यूचर प्लान्स कुछ और है आरव फिल्मों में नहीं बल्कि फैशन की फील्ड में नाम कमाना चाहते हैं तब अक्षय ने ये भी बताया था कि आरव 6 साल पहले ही अपना घर छोड़ दिया था 14 साल की उम्र से ही आरव अमेरिका में पढ़ाई करने चले गए थे अक्षय के 22 साल के बेटे आरव लाइमलाइट से दूर रहते हैं हालांकि फैन्स के बीच आरव को लेकर अलग ही क्रेज नजर आता है.
बीते दिनों ही अक्षय के बेटे आरव और अजय देवगन की बेटी नीसा की एक साथ लंदन में पार्टी करने की कई तस्वीरें वायरल हुई थी इसके बाद फैन्स ये डिमांड करने लगे थे की आरव और नीसा साथ में कोई फ़िल्म करें लेकिन अक्षय ने आरव के फ्यूचर प्लेन्स रिवील कर फैन्स की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था और अब वही आरव अब एक बार फिर अपनी चॉकलेटी लुक्स की वजह से फैन्स की अटेन्शन ग्रैप कर ले गए हैं.
पुष्पा 2 vs बाहुबली 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 14 दिन