पटौदी खानदान की बहू और बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान मुश्किलों में फंस गई हैं करीना जेल जा सकती है उन पर कानून का शिकंजा कस गया है जी हाँ करीना कपूर का नाम विवादों में आ रहा है कोई नई बात नहीं है लेकिन इस बार मामला धार्मिक भावनाओं को आहत करने का है हाइकोर्ट में करीना के खिलाफ़ याचिका दायर की गई है और हाइकोर्ट ने उन्हें नोटिस भेज दिया है.
ऐश्वर्या-अभिषेक ने दी बेहद बड़ी ख़ुशख़बरी, बच्चन परिवार में बड़ा जश्न
करीना ने अपने दूसरे बेटे जेह के जन्म के बाद अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर किताब लिखी थी करीना ने इस किताब को जुलाई 2021 में लॉन्च किया था जिसका नाम उन्होंने करीना कपूर खान्स प्रेगनेंसी बाइबिल रखा लेकिन अब करीना की इस किताब पर बवाल हो गया है किताब के नाम में बाइबल शब्द का इस्तेमाल किया गया है बाइबल ईसाइयों के धर्म पुस्तक है.
अस्पताल में भर्ती हेमा मालिनी को पहली बार मिला ससुराल वालों का प्यार
और इसे लेकर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई गई है जिसके बाद करीना कानूनी पचड़े में फंस गई है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीना की मुश्किलें बढ़ सकती है उनकी किताब के टाइटल को लेकर आरोप लगाए गए हैं की उन्होंने किताब के नाम में बाइबल शब्द का इस्तेमाल कर ईसाई समाज की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है.
![Kareena Kapoor In TROUBLE Gets High Court Notice For Using 'Bible' In Pregnancy Book Title Kareena Kapoor In TROUBLE Gets High Court Notice For Using 'Bible' In Pregnancy Book Title](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/05/Kareena-Kapoor-In-TROUBLE-Gets-High-Court-Notice-For-Using-Bible-In-Pregnancy-Book-Title-300x171.jpg)
जबलपुर के निवासी क्रिस्टोफर एंथनी ने हाइकोर्ट में करीना कपूर खान के खिलाफ़ मामला दर्ज कर उन पर आपराधिक मुकदमा दर्ज करने की मांग की है कष्टों पर एंट्री ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि करीना ने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की मंशा से किताब को लिखा किताब के कवर पर बाइबल शब्द का इस्तेमाल आपत्तिजनक है.
कथित प्रेमिका रेखा को छोड़ने पर पहली बार बोले अमिताभ बच्चन
एंथनी की याचिका के बाद जस्टिस गुरपाल सिंह अहलूवालिया की सिंगल जज बेंच ने करीना को नोटिस भेज दिया है याचिका में एंथनी ने इस किताब पर बैन लगाने की भी मांग की है ऐसे में कोर्ट ने किताब बेचने वाले सेलर्स को भी नोटिस भेजा है बताया जा रहा है कि 1 जुलाई को मामले की अगली सुनवाई होगी.
करीना कपूर खान प्रेग्नेंसी बाइबल 2021 में लॉन्च हुई थी इस किताब में करीना ने अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी के बारे में बात की है साथ ही नई माँओं और जल्द माँ बनने वाली महिलाओं को मददहुड और बच्चों का ख्याल रखने की टिप्स भी दिए हैं इस किताब में नई माँओं को डाइट फिटनेस सेल्फकेयर नर्सरी तैयार करने की भी टिप्स दी गई है.
अभी! अभी! करीना कपूर के खिलाफ हुआ केस दर्ज
करीना के साथ इस किताब को अदिति शॉप भिन्जियानी ने भी लिखा है फिलहाल इस वक्त करीना नोटिस को लेकर काफी परेशान हैं फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.