गैलक्सी अपार्टमेंट में हुए फायरिंग इन्सिडेन्स इस सलमान खान इतना ज्यादा सहम गए हैं वो काफी तंग आ चुके हैं रिपोर्टस ये कहते हैं कि सलमान खान इतना तंग आ चुके हैं कि उन्होंने गैंगस्टर्स से अपनी जान बचाने को लेकर इतनी सिक्योरिटी के बावजूद अपने घर पर जो खतरा महसूस किया इस पर आखिरकार उनका दर्द छलका है.
पुलिस वालों के सामने मुंबई क्राइम ब्रांच के सामने अपने परिवार के बीच सलमान ने ये बताने की कोशिश की है की वो थक चुके हैं इतने सिक्योरिटी के साथ वो चलते है वो कितनी ज्यादा पाबंदियों में जिंदगी जी रहे हैं ये कोई नहीं सोच सकता एक कदम भी अगर घर के बाहर उन्हें रखना है तो चारों तरफ से वो घिरे रहते हैं सिक्योरिटी से और इसके पीछे कारण है.
![Salman Khan's pain after saving his life from gangster](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/06/Salman-Khans-pain-after-saving-his-life-from-gangster-300x169.jpg)
क्योंकि घर के अंदर तक जब उनके खिलाफ़ साजिश की तैयारी चल रही है तो घर के बाहर भला वो सुरक्षित कैसे होंगी ऐसे में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के ग्रुप ने जिस तरह से सलमान के खिलाफ़ साजिशों का बाढ़ लगाया है एक के बाद एक बात करे इस बारे में तो हम आपको बता दें सलमान काफी फ्रस्ट्रेट है एग्ज़ॉस्टेशन और फ्रस्ट्रेशन उन्होंने रिवील किया है.
अपना दुख ज़ाहिर किया है अपनी परेशानी ज़ाहिर की है फायरिंग इंसिडेंट से उनकी जिंदगी पर कितना बड़ा खतरा दिन रात मंडरा रहा है ये उन्होंने पूछताछ के दौरान मुंबई क्राइम ब्रांच को बताया 13 जून को जब उनके घर पर मुंबई पुलिस की टीम पहुंची उन्होंने बताया ना सिर्फ उनकी बल्कि उनके परिवार के कई सदस्यों को इस घर में रहने में खतरा है.
कौन है सोनाक्षी सिन्हा के ससुराल वाले?, क्या करते हैं सास-ससुर, नंद और देवर
जब तक बात उनकी थी तो उन्हें चिंता नहीं था लेकिन अब लोगों के बीच सलमान को इस पर डर जाहिर करते हुए देखा गया क्योंकि वो अपने परिवार की खातिर काफी डरे हुए हैं तभी सलमान खान को एहसास हुआ है कि वाकई में अब इस तरह की घटनाओं को सीरियस लेना पड़ेगा अब वो वाकई में चाहते हैं स्ट्रिक्ट एक्शन लिया जाए.
जी हाँ सलमान खान का कहना है कि वो वाकई में चाहते हैं कि इस तरह की घटनाओं को सीरियस लेकर उन्हें इस तरह की चीजों से राहत मिले फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करें.