इन दिनों रोस्टिंग का ट्रेंड इंडिया में बढ़ता जा रहा है स्टैंडअप कॉमेडियन अपनी ऑडियंस को हंसाने के लिए सेलिब्रिटीज़ पर सटायर करते हैं फेमस पर्सन्स पर सटायर करने से बात आगे तक जाती है और मज़ा दुगना आता है यही कारण है कि अक्सर उन्हीं लोगों को रोस्ट किया जाता है जो काफी पॉपुलर होते हैं पॉलिटिशियन्स को ये लोग रोस्ट करने से बचते हैं क्योंकि जेल जाना पड़ सकता है ऐसे में सेलिब्रिटीज़ और स्पोट्स पर्सनैलिटीज़ अक्सर इनके टारगेट रहते हैं और उन्हीं पर ये जोक्स करते हैं.
यह भी पढ़ें: VIRAL News! “आज तुम मेरी Heroine हो मगर थोड़े Time के बाद मेरी माँ का Role करोगी” Salman Khan
सुमित सौरभ नाम के स्टैंडअप कॉमेडियन ने भी ऐसा ही किया था उन्होंने रीसेंट्ली अजय देवगन को रोस्ट करके एक वीडियो बनाई है इस वीडियो में अजय देवगन को लेफ्ट राइट सेक्टर हर तरीके से सुमित रोस्ट करते नजर आ रहे हैं और ये रोस्टिंग भारी पड़ रही है अजय देवगन के पूरे करिअर पर, अजय देवगन का करियर देखा आप लोगों ने, मेरी मौसी का क्रश था वो” ये वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ ही घंटों में ट्रेंड कर गया और काफी लोगों को देखने में ये विडिओ मज़ा आया.
हालांकि इस वीडियो के रिलीज होने के कुछ ही समय बाद खुद सुमित ने इस वीडियो को सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया सुमित ने ये बात खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की और कहा कि मैं इस वीडियो को अपनी मर्जी से ही टेक डाउन कर रहा हूँ यूट्यूब से अब ये वीडियो ऑनलाइन अवेलेबल नहीं है हालांकि सुमित ने ऐसा क्यों किया इसकी एक्सप्लेनेशन सुमित ने नहीं दी लेकिन इसकी एक्सप्लेनेशन का खुलासा हुआ सुमित की उस पिक्चर से जिसमें वो अजय देवगन के साथ नजर आ रहे है.
सुमित को अजय देवगन के साथ देखकर लोगों ने सोशल मीडिया पर ये कहना शुरू कर दिया की अजय देवगन ने ही सुमित को उस वीडियो को टेक डाउन करने के लिए कहा है और इसीलिए सुमित ने उस वीडियो को टेक डाउन किया है ज़ाहिर सी बात है एक कैरिअर को बिल्डअप करने में लम्बा समय लगता है लेकिन चंद ऑडियंस को हंसाने के लिए जब आप किसी एक कैरिअर पर किसी की फिल्मों पर बात करते हैं तो फिर उनकी इमेज काफी डैमेज होती है तो अजय देवगन ने तो अपना डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की.
सुमित से विडिओ सोशल मीडिया से हटवा ली लेकिन वो वीडियो अब सोशल मीडिया पर और भी ज्यादा ट्रेंड कर रही है क्योंकि सुमित वाली विडिओ को कई लोगों ने डाउनलोड कर लिया था और सोशल मीडिया पर अभी भी ये विडिओ वायरल हो रही है सुमित के विडियो डिलीट करने के बाद तो लोग बहुत ज्यादा इस वीडियो को देखना चाह रहे है फिलहाल इस खबर पर आपकी क्या राय हैं आप हमें कमेंट में जरूर बताएं.