जैसा कि आप सभी जानते होंगे फैन्स इस फ़िल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की फ़िल्म डंकी आज फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और फ़िल्म को सिनेमाघरों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है हर जगह से पॉज़िटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है जो भी दर्शक इस फ़िल्म को देखकर थिएटर से निकल रहा है वो फ़िल्म की खूब तारीफें कर रहा है और यही तो चाहिए था शाहरुख खान की फ़िल्म को तारीफें मिली क्योंकि राजकुमार हिरानी बड़े डायरेक्टर थे तो ज्यादातर लोगों को पता था कि फ़िल्म शानदार होगी.
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन का नहीं होगा तलाक, सच्चाई आई सामने
और यही वजह रही कि फ़िल्म ने अपने फर्स्ट डे के लिए जो ऐडवान्स की थी वो भी शानदार की थी तो आज फ़िल्म को रिलीज हुए सिनेमाघरों में पहला दिन है फ़िल्म के रिव्यूज भी आ चुके हैं तो यहाँ पे आज मैं बात करूंगी कि आज अपने पहले दिन फ़िल्म डंकी इंडिया के अंदर टोटल कितनी ओपनिंग करेगी फ़िल्म का वर्ल्डवाइड टोटल आज अपने पहले दिन का कितना कलेक्शन रहेगा और कौन से शहर में फ़िल्म का फिलहाल क्या हाल चल रहा है जो मॉर्निंग की ओक्यूपेंसी है वो क्या बता रही है ये सब हम जानेंगे तो अगर बात करें फ़िल्म डंकी की.
कोर्ट ने दिया गिरफ्तारी का आर्डर “जया प्रदा जायेंगे जेल”, जानें पूरी खबर
तो राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में ये फ़िल्म बनी है जिसको प्रोड्यूस किया है शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ,ज्योति देशपांडे और इसके अलावा राजकुमार हिरानी ने फ़िल्म में हमें शाहरुख खान के साथ विक्की कौशल, बोमन इरानी, तापसी पन्नू अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं और फ़िल्म का जो बजट है वो लगभग 150 करोड़ रूपये के आसपास का है और फ़िल्म को पूरे इंडिया में लगभग 4500 स्क्रीनों पर रिलीज किया गया है अब आते है बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर तो सबसे पहले मैं आपको बताती चलूं कि फ़िल्म की हाइप तो बहुत ज्यादा बनी हुई थी.
क्योंकि बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान इससे पहले साल 2023 में पठान और जवान जैसे ऑल टाइम फ़िल्में दे चचुके हैं तो सभी की नजरें थीं कि आखिरकार डंकी जब रिलीज होगी तो ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या करेगी लेकिन डंकी के सामने सबसे बड़ा चैलेंज है फिल्म सलार का क्योंकि आज ओपनिंग डे पर ये फ़िल्म सोलो रिलीज हुई है लेकिन कल सलार भी रिलीज हो जाएगी तो अब सलार के सामने किस तरह से ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म करेगी ये वाकई देखने वाली बात होगी.
क्योंकि सलार फिल्म भी एडवांस बुकिंग करने के मामले में पीछे नहीं जा रही है तेलुगू, तमिल, हिंदी सभी भाषाओं में फ़िल्म को आउटस्टैंडिंग रिस्पॉन्स मिल रहा है लेकिन फिलहाल अगर मैं डंकी के कलेक्शन की बात करूँ तो सबसे पहले मुंबई पर नजर डालते हैं यहाँ पे जो मॉर्निंग ओक्यूपेंसी है वो 29% की है ये मॉर्निंग ओक्यूपेंसी की मैं बात कर रही हूँ आफ्टरनून, इवनिंग और नाइट के जो शोज़ होंगे वो ज्यादातर हाउसफुल रहेंगे तो यहाँ पे जो ऑक्यूपेंसी रिपोर्ट है वो ज्यादातर बढ़ेगी तो फिलहाल मॉर्निंग में 29% के मुंबई में दर्ज की है मुंबई में.
Dunki Vs Salaar Box Office Collection Day 1
फ़िल्म के पास 1080 शोज़ है मुंबई के अंदर दिल्ली एनसीआर की अगर मैं बात करूँ तो यहाँ पे जो मॉर्निंग ओक्यूपेंसी की शुरुआत हुई है वो 24% की हुई है और फ़िल्म के पास 1410 शोज है इसके अलावा पुणे के अंदर 30% से ज्यादा की ओक्यूपेंसी है जो मॉर्निंग ओक्यूपेंसी है पुणे में भी काफी अच्छे खासे शोज़ है 430 शोज़ है फ़िल्म के पास बेंगलुरु में 25% से ज्यादा की ओक्यूपेंसी है हैदराबाद में 35% की ओक्यूपेंसी से शुरुआत की है फ़िल्म ने और कोलकाता में तो सबसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.
कोलकाता के अंदर जो मॉर्निंग की ऑक्यूपेंसी है वो 55% की है और कोलकाता में भी फ़िल्म के पास लगभग 400 स्टोर्स है अहमदाबाद में 18% से ज्यादा की ओक्यूपेंसी है फिल्म के पास 605 शोज है चेन्नई के अंदर 32% की ओक्यूपेंसी है फिल्म के पास 190 शोज है सूरत, जयपुर, चंडीगढ़, भोपाल, लखनऊ यहाँ लखनऊ में भी फ़िल्म की बात करी जाए तो यहाँ पे भी 23% से ज्यादा की ऑक्यूपेंसी है तो कुल मिलाके कहने का मतलब ये है की हर जगह से फ़िल्म शाहरुख खान की डंकी को अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
लेकिन आज सामने कोई नहीं है ऐनिमल पहले से ही चल रही थी तो ऐनिमल का उतना ज़्यादा फर्क पड़ेगा नहीं क्योंकि ऐनिमल तो इस टाइम अपने लास्ट स्टेज पे खड़ी है तो मैं कहूंगी की जो की फ़िल्म की आज ओपनिंग है पूरे इंडिया से जिस तरह से मॉर्निंग ओक्यूपेंसी रिपोर्ट आ रही है तो उसे देखकर तो ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि 35 से 36 करोड़ रूपये आज ये फ़िल्म पूरे इंडिया से करने वाली हैं जी हाँ 35 से 36 करोड़ रूपये इंडिया से फ़िल्म का जो इंडिया भी ग्रॉस कलेक्शन रहेगा वो लगभग 45 करोड़ रूपये रहेगा.
ऐश्वर्या से झगड़े के बीच जया बच्चन का आया मुंहतोड़ जवाब, जानें पूरी खबर
ओवरसीज़ से भी ये फ़िल्म कम से कम 35 करोड़ रूपये कमाएगी तो कुल मिलाके आप ये कह सकते हैं कि जो मॉर्निंग ओक्यूपेंसी है उसे देखकर ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि आज अपने फर्स्ट डे पर फ़िल्म पूरे वर्ल्ड में लगभग 80 से 85 करोड़ रूपये की ओपनिंग करती हुई हमे नजर आ रही है जी हाँ 80 से 85 करोड़ रूपये की फ़िल्म डंकी ओपनिंग ले रही है तो ये अच्छे नंबर आप कह सकते हैं.
क्योंकि कल फ़िल्म का कलेक्शन भले ही कम हो लेकिन सैटरडे संडे उसके बाद ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से तूफान मचाने वाली है क्योंकि फ़िल्म को पॉज़िटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है हर किसी को फ़िल्म पसंद आ रही है लेकिन अगर आपने फ़िल्म देख ली है तो आपको फ़िल्म कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
Very very nice Dunki ????????