सुपरस्टार शाहरुख खान की फ़िल्म डंकी की ओवरसीज एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और ये फ़िल्म अपने एडवांस बुकिंग में ही बड़ी बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ रही है तो आज हम बात करेंगे फ़िल्म डंकी के अब तक के टोटल ओवरसीज एडवांस बुकिंग कलेक्शन के बारे में तो शाहरुख खान की फ़िल्म डंकी रिलीज होने जा रही है 21 दिसंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में सिर्फ सिंगल लैंग्वेज यानी की हिंदी में, फ़िल्म को डायरेक्ट किया है बॉलीवुड के वन ऑफ द बेस्ट डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने और इस फ़िल्म में शाहरुख खान के साथ हमें देखने को मिलेंगी तापसी पन्नू और विक्की कौशल.
बच्चन फैमिली में अनबन की वजह से दुखी हैं अमिताभ बच्चन, जानें क्या कहा
बता दूँ आपको कि 2023 में शाहरुख खान ने पठान और जवान जैसी दो ऑल टाइम मेगा ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दी हैं इसलिए कहीं ना कहीं डंकी से भी लोगों की यही उम्मीद है कि जब ये फ़िल्म रिलीज होगी तो ये मूवी भी पठान और जवान की तरह बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की ओपनिंग लेगी और इस फ़िल्म का भी लाइफटाइम कलेक्शन 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा का रहेगा हालाँकि बस वाइज देखा जाए तो यहाँ पर जो डंकी का बज है वो जवान और पठान के मुकाबले काफी कम है और दूसरा नेगेटिव पॉइंट ये है कि सलार भी डंकी के साथ में रिलीज होगी.
श्वेता एंड जया के अत्याचारों के बावजूद ऐश्वर्या ने किया वो काम की सबका जीता दिल
जिसके चलते फ़िल्म को भी ज्यादा नहीं मिल पाएगी लेकिन कहते है ना की अगर फ़िल्म अच्छी होगी तो कितनी भी मुश्किलें आ जाए वो फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर सकती है ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है डंकी की एडवांस बुकिंग के साथ में जी हाँ आपको बता दें की जहाँ डंकी को रिलीज होने में अब समय बचा है सिर्फ 9 दिनों का लेकिन इस फ़िल्म की जो इंडिया के बुकिंग है वो तो अभी तक शुरू नहीं हुई शायद आने वाले दो तीन दिनों में इस फ़िल्म की इंडिया से बुकिंग शुरू हो जाएगी.
लेकिन बात करें ओवरसीज़ एडवांस बुकिंग के बारे में तो इस फ़िल्म की ओवरसीज़ में एडवांस बुकिंग आज से लगभग 4, 5 दिन पहले शुरू हो चुकी थी और कुछ ही समय में इस फ़िल्म ने ओवरसीज मार्केट से अच्छी खासी कमाई की हालांकि बात करें अलग अलग देशों के डिटेल ऐडवान्स बुकिंग के बारे में तो डंकी फ़िल्म ने अभी तक यूएसए से एडवांस बुकिंग में $1,46,000 की कमाई की है यूके से $65,000, ऑस्ट्रेलिया से $1,82,000, गल्फ कन्ट्रीज से लगभग $38,000, वहीं जर्मनी से $54,000 इसके अलावा जो बाकी सब देश है वहाँ से फ़िल्म की बुकिंग लगभग $1000 की हो गई है.
तारक मेहता फैंस के लिए बेहद बुरी खबर, दिलीप जोशी
यानी की टोटल घूमा फिराकर देखें तो डंकी फ़िल्म ने अभी तक ओवरसीज़ मार्केट से एडवांस बुकिंग में $5,61,000 की कमाई की है जो की इंडियन करंसी के हिसाब से 4 करोड़ 68 लाख रूपये बनते हैं जी हाँ डंकी फ़िल्म ऐडवान्स बुकिंग के मामले में 4 करोड़ 50 लाख रूपये का आंकड़ा पार कर चुकी है हालांकि दो तीन दिनों में जैसे ही फ़िल्म की फुल ऐडवान्स बुकिंग शुरू होगी उसके बाद गैरन्टी है की ये फ़िल्म एडवांस बुकिंग में ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाली है वैसे आपको डंकी फ़िल्म का कितना इंतजार है हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पानी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.