छोटी बहू की एंट्री हो रही है तो बड़ी बहू को खूबसूरत तो लगना ही था श्लोका मेहता अंबानी ने भी गुलाबी और हरे रंग के गहनों के साथ गुलाबी और सुनहरे रंग के लहंगे में कहर ढाया है मांग में मांगटीका गले में खूबसूरत हार और कानों में झुमके के साथ हरी चूड़ियों के साथ नजर आई हैं वो सुनहरे गोल्डन कलर के दुपट्टे के साथ गुलाबी लहंगा पहनी हुई.
अंबानी की शादी के बीच कैटरीना कैफ़ ने दी बेहद बड़ी ख़ुशख़बरी
साथ में आकाश अंबानी भी काफी बेहतर लुक में नजर आए हैं साथ ही मुकेश अंबानी अपनी बेटी और अपनी बहु दोनों को बराबरी में अपने साथ मीडिया के सामने खड़े कर पोज देते आए हैं वेल मुकेश अपनी बड़ी बहू से बहुत गहरा लगाव रखते हैं और वाकई में श्लोका मेहता भी अपने घर की छोटी देवरानी के स्वागत के लिए जो रूप लेती नजर आई है.
उसे देखकर लोग काफी खुश है झूमती हुई स्टेज पर वो पहुंची है काफी शर्माती हुई वो नजर आए हैं लेकिन उन्हें कम्फर्ट करते हुए पूरे फैमिली मेंबर ने उनके साथ पोज भी दिया फ़िलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
पिता और भाई की बात सही निकली सोनाक्षी सिन्हा ने अपनाया शादी के बाद इस्लाम धर्म