How to Become Nrega Mate in Hindi: नरेगा मेट की भर्ती ग्राम पंचायत स्तर पर होती है जो ग्राम प्रधान और ग्राम सेवक की सहमति पर होती हैं और अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग समय पर इसके लिए भर्तियां निकाली जाती है इसमें आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए कि नरेगा मेट क्या होता है इन्हें कौन-कौन से कार्य करने होंगे, इसके लिए योग्यता क्या होनी चाहिए और इन्हें कितना वेतन मिलेगा और इसके लिए आवेदन कैसे करेंगे तो अगर आप भी इसके बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए.
नरेगा मेट कौन होते हैं और उन्हें क्या काम करना होता है?
मनरेगा का काम गरीब और कमजोर लोगों को 100 दिनों का रोजगार देना होता है जिसमें उनसे गांव के अलग अलग तरह के विकास कार्य करवाई जाते हैं तो इस तरह 20 से 30 मजदूर लोगों के समूह पर एक मेट या सुपरवाइजर नियुक्त किया जाता है इसे नरेगा मेट या नरेगा सुपरवाइजर कहते हैं जिन्हें खुद कोई मजदूरी का कार्य नहीं करना होता बल्कि अपने समूह के मज़दूरों के कार्यों पर नजर रखनी होती है हर रोज़ साइट ऑर्डर, पुस्तिका में एक मज़दूरों की हाजिरी लगाना, उन्हें उनका कार्य समझाना, ग्राम प्रधान से बोलकर कार्यक्षेत्र पर जरूरी औजार मुहैया करवाना, वहाँ पर पानी की व्यवस्था करवाना, काम के समय मजदूर खाली ना बैठे इसकी जांच रखना, और हर रोज़ किये गए कार्य की लंबाई चौड़ाई नाम कर रजिस्टर में दर्ज करना और फिर उसे एक ग्राम सेवक के यहाँ जमा करने की जिम्मेदारी होती है.
नरेगा मेट बनने के लिए क्वालिफिकेशन के रखी गई है?
नरेगा मेट बनने के लिए कैंडिडेट का 10th पास होना जरूरी है इसके साथ ही कैंडिडेट उसी ग्रामीण क्षेत्र का निवासी होना चाहिए इसकी भर्ती में सबसे पहले जरूरतमंद परिवारों, महिलाओं और विकलांगों को बाकी सभी कैंडिडेट्स से पहले नौकरी दी जाएगी और इसके साथ ही कुछ जरूरी दस्तावेज है जैसे-
- आधार कार्ड
- 10th की मार्कशीट
- राशन कार्ड
- बैंक पासबुक
- 4 रंगीन फोटो
ये सभी डाक्यूमेंट्स आपके पास होने जरूरी है इसके साथ ही आपके पास जॉब कार्ड भी होना चाहिए जिसे आप अपने ग्राम प्रधान या सेक्रेटरी से मिलकर फ्री में आसानी से बनवा सकते हैं.
नरेगा मेट बनने के लिए भर्ती प्रक्रिया क्या रखी गई है?
नरेगा मेट बनने के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होती यह एक डायरेक्ट भर्ती है इसके लिए आपको अपने ग्राम प्रधान या ग्राम सेवक से मिलकर एक नरेगा मेट का फॉर्म लेना होगा जो कि पांच पेज का फॉर्म होता है इसमें आपको अपना एड्रेस, गांव का नाम, ग्राम पंचायत का नाम, जिला आदि सभी डिटेल्स सावधानी से भर देनी है उसके बाद फॉर्म पर ग्राम प्रधान और रोजगार सहायक के हस्ताक्षर करवाने होंगे और उसके साथ ही ऊपर दिए गये सभी डाक्यूमेंट्स लगाकर आपको वह फॉर्म अपने ग्राम सेवक के पास जमा करना होगा जिसके बाद आपको 20 से 30 ऐसे मज़दूरों की लिस्ट बनानी है जिनके पास जॉब कार्ड हो वह लिस्ट आपको ग्राम सेवक के पास जमा करनी होगी जिसके बाद ग्राम सेवक उन सभी दस्तावेज़ को ब्लॉक में जमा करना है और आप एक नरेगा मेट बन जाएंगे और फिर गांव में चल रहे नरेगा के काम पर आपको नरेगा मेट के रूप में नियुक्त कर दिया जाएगा.
इसे भी पढ़े: पुलिस में SO (Station Officer) कैसे बने?
नरेगा मेट को कितना वेतन दिया जाता है?
नरेगा मेट को 200 से ₹250 प्रतिदिन के हिसाब से वेतन मिलता है जिसके अनुसार प्रतिमाह 6000 से ₹7000 के लगभग इन्हें वेतन मिल जाता है जो कि अलग अलग राज्यों में ज्यादा या कम हो सकता है.
आज आपने क्या सीखा?
तो आज इस आर्टिकल में हमने आपको नरेगा मेट बनने से रिलेटेड पूरी जानकारी दी है उम्मीद करते हैं कि How to Become Nrega Mate in Hindi जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ गई होगी इसके अलावा अगर आपका इससे रिलेटेड कोई सवाल है या आप किसी अन्य टॉपिक के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं.
इसे भी पढ़े: कांस्टेबल से दरोगा कैसे बनते है?
Block Jothari Village chuaki