100 ईयर्स ऑफ राजकपूर का सेलिब्रेशन कल मुंबई में हुआ इस दौरान राजकपूर साहब के पूरी फैमिली नजर आईं कपूर्स एक लिगेसी फॉलो कर रहे हैं और नो डाउट आने वाली जेनरेशन उसने भी प्राउड फील करवाया है फ़िल्म इंडस्ट्री के कई सुपर स्टार्स इस सेलिब्रेशन में शामिल हुए जिसमें मेन हाइलाइट रही रेखा जी, ऐसा इसलिए क्योंकि देखा बहुत कम इवेंट में शामिल होती है और कल काफी समय बाद जब लोगों ने रेखा को देखा तो उन्हें बहुत प्यार दिया.
लेकिन इसी इवेंट से रेखा की एक पर्टिकुलर विडिओ वायरल हो रही है जिसमें वो अमिताभ के नाती अगस्त्य को गले लगाती नजर आ रही है और उनके करियर की शुरुआत के लिए उन्हें आशीर्वाद देती नजर आ रही है सोशल मीडिया पर रेखा और अगस्त्य की ये वीडियो काफी वायरल हो रही है इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रेखा ने अगस्त्य को गले लगाया पीछे सिकंदर खैर भी खड़े हैं और रेखा इस दौरान बहुत ही खुश नजर आ रही है.
सोशल मीडिया पर अब इसी वीडियो पर लोग रिएक्ट कर रहे हैं और लोगों ने एक बार फिर से जया से रेखा का कंपेर कर दिया और कहा जहाँ जया बच्चन अक्सर गुस्से के मूड में रहती है अपने जूनियर्स को या यंग जेनरेशन को वो ज़रा भी तवज्जो नहीं देती है इन्फैक्ट एक बार तो सोनाली बेंद्रे के साथ फोटो खिंचाने से वो बचती नजर आई वहीं रेखा सभी को गले लगाती हैं सभी को प्यार देती है कुछ लोगो ने तो ये भी कह दिया कि जया बच्चन तो ऐश्वर्या की बेटी आराध्या को भी कभी गले नहीं लगाती है.
उनकी तरफ भी जया का कभी प्यार नहीं देखा और देखो रेखा को सबको कितने अच्छे से ट्रीट करती हैं अगस्त्य को उन्होंने गले लगाकर जिस तरह से ब्लेसिंग दी सोशल मीडिया पर कई लोग मीम्स भी शेयर कर रहे हैं और कह रहे हैं इस वीडियो के बाद अगस्त्य को डेफिनेट्ली घर पर डांट पड़ने वाली है अपनी नानी जया बच्चन से, कुछ इस तरह के मीम्स लोगों ने शेयर किए वहीं कई लोगों ने कहा की अगस्त्य जो है वो ऐश्वर्या की पार्टी में है क्योंकि मामी ऐश्वर्या की भी रेखा से बहुत अच्छी बनती है और अब अगस्त्य भी रेखा से गले लगते नजर आए.