जहाँ एक तरफ बॉलीवुड के बड़े बड़े सुपरस्टार अपनी फिल्मों को ईद दिवाली और क्रिसमस जैसे त्योहारों पर रिलीज करते हैं और उन फिल्मों का खूब प्रमोशन किया जाता है उसके बावजूद भी वो फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर 200, 300 करोड़ कमाने में दम तोड़ देती है लेकिन दूसरी तरफ पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास की कलकी बिना किसी त्योहार पर रिलीज हुई फ़िल्म का प्रमोशन भी बिलकुल नहीं किया गया उसके बावजूद भी इस फ़िल्म ने शुरुआती चार दिनों के अंदर ही बॉक्स ऑफिस पर सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए.
बिग बॉस ओटीटी 3: कृतिका के जवाब से पौलोमी दास हुई हैरान, कहा- मैं दूसरे का पति यूज कर लेती हूं..
और दुनिया भर से ऐतिहासिक कमाई कर ली है तो आज हम आपको बताएंगे कलकी फ़िल्म के हिंदी तमिल तेलुगु मलयालम कन्नड़ पांचों भाषाओं के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन के बारे में और जानेंगे फ़िल्म ने दुनियाभर में कितने करोड़ की कमाई की तो सही मायने में देखा जाये तो कलकी फ़िल्म इस साल की वन ऑफ द बेस्ट फ़िल्म है क्योंकि इस फ़िल्म में ऑडियंस को ड्रामा मिला इमोशन मिला कॉमेडी मिली और ढेर सारा एक्शन फ़िल्म के विज़ुअल इतने शानदार है कि लोगों ने इस फ़िल्म को देखने के बाद इसे हॉलीवुड की फिल्मों से कंपेयर किया.
Kalki 2898 Ad Box Office Collection Day 3
और इसी एंटरटेनमेंट फैक्टर की वजह से इस फ़िल्म को पब्लिक की तरफ से फुल सपोर्ट मिल चुका है और ये मूवी दिन पे दिन बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करती गई जी हाँ सबसे पहले तो आपको ये बता दें कि फ़िल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ पांच भाषाओं में रिलीज हुई है और फ़िल्म को डायरेक्ट किया है नाग अश्विन ने और इस फ़िल्म की लीडिंग स्टारकास्ट में पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास बॉलीवुड के शहंशाह श्री अमिताभ बच्चन वहीं कमल हासन दिशा पाटनी और दीपिका पादुकोण.
फ़िल्म के अंदर हमें विजय देवरकोंडा का भी एक केमियो देखने को मिला था साथ ही साथ दलकी और सलमान का मृणाल ठाकुर का अब आपको बता दें कि यहाँ पर कलकी फ़िल्म जिसका बजट 650 करोड़ रूपये है और इस फ़िल्म को सिनेमाघरों में आज पूरे हो चुके हैं 4 दिन फ़िल्म रिलीज हुई थी गुरुवार जिसके चलते फ़िल्म का जो वीकेंड है वो चार दिनों का रहा हाँ फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग ली फ़िल्म को अच्छे रिव्यूज मिले लोगों को फ़िल्म पसंद आई.
जिसके चलते फ़िल्म के सेकंड डे के कलेक्शन में काफी अच्छा होल्ड देखने को मिला लेकिन तीसरे दिन सैटरडे यानी की हाँफ हॉली डे था जिसके चलते फ़िल्म की कमाई में एक बड़ा ग्रोथ आया और चौथे दिन तो संडे होने की वजह से इस फ़िल्म को सिनेमाघर में सुबह से ही हाउसफुल के बोर्ड देखने को मिले फिर चाहे वो साउथ इंडिया हो या नॉर्थ इंडिया जी हाँ आपको बता दें की ये फ़िल्म हिंदुस्तान के कोने कोने में ऑडियंस का खूब एंटरटेनमेंट कर रही है.
अस्पताल में भर्ती होने से पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने किया था ऐसा ट्वीट, मिनटों में वायरल हुआ पोस्ट
और हर एक सिनेमाघर में ये फ़िल्म 80 से 90 परसेंट के ऑक्यूपेंसी में चल रही है हालांकि इसके अलावा बॉलीवुड की और भी कुछ नहीं फ़िल्में आई है जिसके चलते इस फ़िल्म को हिंदी मार्केट में सिर्फ 3500 स्क्रीन रिलीज होने वाले दिन मिली थी लेकिन लोगो की तरफ से इस फ़िल्म को जिस तरह का सपोर्ट मिला है जिसके चलते इस फ़िल्म की स्क्रीन्स चौथा दिन आते आते अब हिंदी वर्जन में 4000 से भी ज्यादा हो चुकी है और अगर ऐसा ही चलता रहा.
तो आने वाले एक दो हफ्ते तक कल की फ़िल्म हिंदी मार्केट से ही इतनी कमाई कर जाएगी जितना फ़िल्म का बजट है हालांकि इस वक्त अगर बात करे कलकी फ़िल्म के चार दिनों के कलेक्शन के बारे में ही तो आइये आपको बता देती हूँ इस फ़िल्म के पहले हिंदी कलेक्शन उसके बाद इस फ़िल्म के पांचों भाषाओं के वर्ल्डवाइड कलेक्शन आपको बता दें कि कलकी फ़िल्म ने अपने शुरुआती दो दिनों में हिंदी से नेट कलेक्शन 45 करोड़ 75 लाख रूपये का किया था.
वहीं तीसरे दिन सैटरडे था जिसके चलते इस फ़िल्म के कलेक्शन में एक अच्छी खासी ग्रोथ मॉर्निंग, इवनिंग और आफ्टरनून के शोज में आई लेकिन नाइट वाले शोज को काफी ज्यादा इफ़ेक्ट हुआ वर्ल्ड कप फाइनल के वजह से जिसके बावजूद भी इस फ़िल्म में अपने तीसरे दिन सिर्फ हिंदी नेट कलेक्शन ही 28 करोड़ 70 लाख रुपये का किया लेकिन सबसे बड़ा धमाका ये फ़िल्म कर रही है चौथे दिन यहाँ पर हिंदी मार्केट में कलकी फ़िल्म को जो चौथे दिन ओक्यूपेंसी मिली है.
वो पहले दूसरे तीसरे दिन से कहीं ज्यादा बेहतर है और साथ ही साथ फ़िल्म की आफ्टरनून इवनिंग और नाइट शोज की बुकिंग भी पूरी तरह से ऐतिहासिक हो चुकी थी तो जो रिपोर्ट अभी तक आई है उसके मुताबिक कलकी फ़िल्म अपने चौथे दिन सिर्फ हिंदी नेट कलेक्शन ही 35 करोड़ 50 लाख रुपये का कर रही है इसी के साथ कलकी फ़िल्म का शुरुआती चार दिनों में हिंदी नेट कलेक्शन 109 करोड़ 95 लाख रुपये का हो चुका है वहीं फ़िल्म का चार दिनों का जो हिंदी ग्रॉस कलेक्शन है.
वो 130 करोड़ 84 लाख रूपये का हो चुका है अब आपको बता दें इस फ़िल्म के हिंदी राइट्स 85 करोड़ में बिके थे और ये फ़िल्म हिंदी मार्केट में चार दिनों के अंदर ही सुपरहिट का टैग हासिल कर चुकी है और आने वाले समय में तो शायद ये फ़िल्म ब्लॉकबस्टर भी हिंदी में हो जाएगी लेकिन अब अगर बात की जाए कलकी फ़िल्म के पांचों भाषाओं के टोटल कलेक्शन के बारे में.
तो यहाँ पर कलकी फ़िल्म हिंदी तमिल तेलुगु मलयालम कन्नड़ पांचों भाषाओं में शुरुआती दो दिनों के अंदर ही वर्ल्डवाइड कलेक्शन 298 करोड़ 50 लाख रूपये का कर चुकी थी वहीं दो दिनों का जो इंडिया नेट कलेक्शन है पांचों भाषाओं का वो 187 करोड़ रूपये का रहा था अब बात करें तीसरे दिन के तो यहाँ पर कलकी फ़िल्में पांचों भाषाओं से तीसरे दिन इंडिया नेट कलेक्शन 72 करोड़ का किया चौथे दिन इस फ़िल्म को जिस तरह हिंदी में जबरदस्त रिस्पॉन्स से देखने को मिला है.
बड़ी खबर! बेटी की शादी के तुरंत बाद इस वजह से शत्रुघ्न सिन्हा की बिगड़ी हालत
उसी तरह तेलुगू लैंग्वेज में भी फ़िल्म को चौथे दिन काफी बढ़िया ऑक्यूपेंसी मिली इसके अलावा फ़िल्म को कर्नाटक का और तमिलनाडु और साथ ही साथ केरला में भी चौथे दिन काफी बेहतर रिस्पॉन्स मिला है तो जो रिपोर्ट अभी तक आई है उसके मुताबिक कलकी फ़िल्म अपने चौथे दिन ऑल इंडिया नेट कलेक्शन ही लगभग 95 करोड़ का कर रही है आप अगर टोटल जोड़े की कलकी फ़िल्म का चार दिनों में टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सभी भाषाओं से कितना होता है.
तो सुपरस्टार प्रभास के कल की फ़िल्म का हिंदी तमिल तेलुगु मलयालम कन्नड़ पांचों भाषाओं का शुरुआती चार दिनों का ऑल इंडिया नेट कलेक्शन ही 354 करोड़ रूपये का हो चुका है जी हाँ फ़िल्म चार दिनों के अंदर आल इंडिया नेट कलेक्शन के मामले में 350 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है वहीं चार दिनों में फ़िल्म का जो ऑल इंडिया ग्रोस कलेक्शन है सभी भाषाओं का वो 421 करोड़ रूपये का हो चुका है यानी की नेट कलेक्शन में 350 करोड़ का आंकड़ा पार हो गया है.
और ग्रोस कलेक्शन में फ़िल्म 400 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई सिर्फ इंडिया में कर चुकी है आप अगर बात करें ओवरसीज़ कलेक्शन यानी की विदेशी कमाई के बारे में तो जिस तरह से इस फ़िल्म को इंडियन ऑडियंस के तरफ से खूब ज्यादा प्यार मिल रहा है उसी तरह ये फ़िल्म विदेशों में भी ताबड़तोड़ कमाई करने में कामयाब रही और ये फ़िल्म अभी तक विदेशों से 147 करोड़ का शानदार कलेक्शन कर चुकी है.
शत्रुघ्न सिन्हा की बहू तरुणा ने दामाद ज़हीर का किया भव्य स्वागत
और इसी के साथ कलकी का शुरुआती चार दिनों के अंदर जो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है पांचों भाषाओं का वो 568 करोड़ रूपये हो रहा है जी हाँ कलकी फ़िल्म शुरुआती चार दिनों के अंदर ही दुनिया भर में 550 करोड़ रूपये से भी ज्यादा की कमाई कर चुकी है तो यहाँ पर फ़िल्म का चार दिनों का वीकेंड था जिसमे तो फ़िल्म ने 550 करोड़ रूपये से भी ज्यादा की कमाई कर ली अब देखते हैं कल है मन्डे यानी की वर्किंग डे.
कल से फ़िल्म के टिकट रेट्स भी कम हो जाएंगे कल से लोग ड्यूटी भी जाने लग जाएंगे बच्चे स्कूल जाने लग जाएंगे उसके बाद देखते है की ये फ़िल्म अपने यानी की पांचवें दिन से बॉक्स ऑफिस पर कैसा कलेक्शन करती है अगर कल इस फ़िल्म में अच्छा होल्ड बना के रखा तो इतना कन्फर्म है कि फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर फाइनल कलेक्शन 1200, 1500 करोड़ कर जाएगी.
लेकिन अगर कल इस फ़िल्म के कलेक्शन में ज्यादा ड्रॉप आया तो फिर शायद इस फ़िल्म का फाइनल कलेक्शन 800 या 1000 करोड़ रुपए तक जायेगा वैसे आपको क्या लगता है कलकी फ़िल्म का फाइनल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना होगा हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिये हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
अस्पताल में भर्ती शत्रुघ्न सिन्हा से मिलने तक नहीं गये बेटे लव सिन्हा?