पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि उनसे बड़ा सुपरस्टार पूरे देश में कोई नहीं है क्योंकि उनकी फ़िल्म कलकी ने रिलीज होते ही पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक कमाई करके हिंदुस्तान के जितने भी पिछले रिकॉर्ड है उन्हें पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया तो आज मैं आपको बताऊँगी कलकी फ़िल्म के वर्ल्डवाइड डिटेल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में और इस फ़िल्म के बजट रिकवरी और स्क्रीन काउंट के बारे में और जानेगे फ़िल्म के पहले दिन दुनिया भर से कितने करोड़ की कमाई की.
तो नाग अश्विन डायरेक्शन में बनी बिग बजट फ़िल्म कलकी इस फ़िल्म में हमे देखने को मिल रहे है पैन इंडिया सुपर स्टार प्रभास अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दिशा पाटनी और दीपिका पादुकोण सही मायने में देखे जाये तो कलकी फ़िल्म इस वक्त इंडियन सिनेमा की ट्रू पैन इंडिया फ़िल्म है क्योंकि इस फ़िल्म में इंडियन सिनेमा के जितनी भी बड़ी बड़ी इंडस्ट्रीज़ थी उन सभी इंडस्ट्री के सुपर स्टार्स शामिल हैं सबसे पहले तो प्रभास जो की तेलुगु स्टार पहले थे.
लेकिन इस वक्त है वो पैन इंडिया सुपर स्टार हैं साथ ही साथ फ़िल्म में बॉलीवुड से अमिताभ बच्चन है तमिल सिनेमा की तरफ से कमल हसन है साथ ही साथ आपको बता दें कि इस फ़िल्म में मलयालम सुपरस्टार दलकी और सलमान का भी कैमियो है और नानी का भी एक दमदार और सरप्राइज़ कैमियो आपको इस फ़िल्म में देखने को मिलेगा साथ ही साथ फ़िल्म की सपोर्टिंग स्टार कास्ट भी पूरी तरह से साउथ और बॉलीवुड से भरी पड़ी है.
तो यहाँ पर कलकी फ़िल्म जिस फ़िल्म का ट्रेलर पिछले दिनों रिलीज हुआ था ट्रेलर के बाद फ़िल्म के जो हाईप हैं वो उतनी ज्यादा नहीं बनी थी तो लोगों को लगा था कि शायद प्रभास की ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर उतनी कमाई नहीं कर पाएगी लेकिन आपको बता दें कि प्रभास के फिल्मों का जो फर्स्ट डे कलेक्शन है ना वो हमेशा से ऐतिहासिक रहता है फिर चाहे उनकी खराब से खराब फ़िल्म आदिपुरुष हो या बढ़िया फ़िल्म अब बाहुबली या फिर सलार हो.
तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा का 3 साल की डेटिंग के बाद ब्रेकअप हो गया है?
लेकिन आपको बता दें कि इस वक्त बाहुबली इससे बड़ी ओपनिंग और सलार से कहीं ज्यादा कमाई इस वक्त कलकी फ़िल्म ने अपने पहले ही दिन कर डाली और फिर से प्रभास से साबित कर दिया कि उनके सामने ना तो कोई साउथ का हीरो टिक सकता है ना ही बॉलीवुड का क्योंकि प्रभास के पास एक स्टारडम है कि जब उनकी फ़िल्म रिलीज होती है तो हिंदुस्तान के कोने कोने में उनके फिल्मों को दर्शक देखते हैं और पहले ही दिन उनकी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर इतिहास लिख देती है.
हालांकि अगर बात करें यहाँ पर कलकी फ़िल्म के फर्स्ट डे कलेक्शन के बारे में तो उससे पहले जान लेते हैं इस फ़िल्म का बजट रिकवरी आपको बताना चाहेंगे की यहां पर कलकी फ़िल्म का टोटल बजट 650 करोड़ रूपये का है जी हाँ फ़िल्म को बनाने में 4 साल का लंबे समय लगा है साथ ही साथ फ़िल्म के स्टारकास्ट से भी बड़ी सी है जिसके चलते फ़िल्म का बजट 650 करोड़ रूपये से ज्यादा रहा लेकिन आपको बता दें कि जितना फ़िल्म का बजट है ना उससे कहीं ज्यादा कमाई ये फ़िल्म रिलीज होने के पहले ऑलरेडी कर चुकी थी.
किस तरह डिटेल मैं बताती हूँ यहाँ पर कलकी फ़िल्म के जो डिजिटल राइट्स है यानी ओटीटी स्ट्रीमिंग के राइट्स वो हिंदी तमिल तेलुगु मलयालम कन्नड़ पांचों भाषाओं के 375 करोड़ में बिके हैं वहीं कलकी फ़िल्म के जो सैटेलाइट राइट्स है यानी कि टीवी पर दिखाने के राइट्स वो भी पांचों भाषाओं की 95 करोड़ रुपये में बिक चुके हैं साथ ही साथ फ़िल्म के जो म्यूजिक राइट्स हैं वो बिके हैं 25 करोड़ में तो यहाँ पर कलकी फ़िल्म के मेकर्स ने इस फिल्म के डिजिटल राइट्स सैटेलाइट राइट और म्यूजिक राइट्स बेचकर 495 करोड़ की रिकवरी ऑलरेडी कर ली थी.
सोनाक्षी सिन्हा की रिसेप्शन पार्टी में सलमान ख़ान ने उठाया कड़ा कदम
ये तो डिजिटल सैटेलाइट और म्यूजिक राइट्स की रिकवरी है अभी तो फ़िल्म के थिएट्रिकल राइट्स तो सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे तो आपको बता दें कि इस फ़िल्म के जो थिएट्रिकल राइट्स है यानी की अलग अलग एरियाज में सिनेमाघर में ये फ़िल्म चलाने के लिए इस फ़िल्म के जो राइट्स बिके हैं ना वो भी रिकॉर्ड प्राइस पर है सबसे पहले तो फ़िल्म का जो मेन मार्केट है आंध्रप्रदेश और तेलंगाना यानी की तेलुगु के इस स्पीकिंग स्टेट वहाँ के इस फ़िल्म के थिएट्रिकल राइट्स 180 करोड़ में बिके हैं.
वहीं कर्नाटक का यानी की जहाँ पर फ़िल्म कनाडा में लगी है उस एरिया के थिएट्रिकल राइट्स 28 करोड़ में बिके हैं और तमिलनाडु के थियेट्रिकल राइट 16 करोड़ में बिके और केरला के थिएट्रिकल राइट्स 6 करोड़ बिक चुके हैं अब बात करें नॉर्थ इंडिया की तो आपको बता दें कि नॉर्थ इंडिया यानी की हिंदी मार्केट की इस फ़िल्म के राइट्स थिएट्रिकल वाले बिके हैं 85 करोड़ में साथ ही साथ ओवरसीज़ यानी की विदेशों के जो थिएट्रिकल राइट्स से वो बिके हैं 70 करोड़ में.
इसी के साथ कलकी फ़िल्म के जो वर्ल्डवाइड टोटल थिएट्रिकल राइट्स है वो बिक चुके हैं 385 करोड़ रूपये में तो जहाँ फ़िल्म में डिजिटल सैटेलाइट और म्यूजिक राइट बेचकर 495 करोड़ रूपये कमाए थे वहीं दुनियाभर के थिएट्रिकल राइट्स बेचकर 385 करोड़ रूपये यानी की इस फ़िल्म के मेकर्स ने इस फ़िल्म को 650 करोड़ में बनाया था लेकिन ये फ़िल्म सिनेमाघरों में दस्तक देती उसके पहले ही ये फ़िल्म के मेकर 880 करोड़ रूपये कमा चुके थे.
सोनाक्षी सिन्हा की शादी के कुछ ही घंटो बाद शत्रुघ्न सिन्हा की वर्षो की इज़्ज़त पे फिर पानी
जी हाँ ये फ़िल्म रिलीज होने से पहले ही अपने सभी राइट्स बेचकर 880 करोड़ रूपये का कमाई कर चुकी थी लेकिन अब बात करे इस फ़िल्म के कलेक्शन के बारे में जैसे की मैंने आपको बताया की कलकी फ़िल्म हिंदी तमिल तेलुगु मलयालम कन्नड़ पांचों में दुनिया भर के अंदर 10,000 स्क्रीन पर रिलीज किया और हर एक एरियाज़ में फ़िल्म को जो रिस्पॉन्स से मिला है वो पूरी तरह से कमाल का है लेकिन फ़िल्म को सबसे बेस्ट रिस्पॉन्स मिला है प्रभास के मेन मार्केट यानी की आंध्र प्रदेश तेलंगाना से.
जहाँ पर तेलुगु में ये फ़िल्म रिलीज की गई है बता दें आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में इस फ़िल्म का जो फर्स्ट शो हैं वो रात के 12:00 बजे से ही शुरू हो चुका था और आपको जानकर हैरानी होगी कि रात के 12:00 बजे वाले शोज से लगाकर ये फ़िल्म सुबह तक और अब शाम होगी जहाँ तक पूरी तरह से हाउसफुल रही मतलब की तेलुगू स्पीकिंग स्टेटस में इस फ़िल्म को 100% की ऑक्यूपेंसी मिली है मैक्सिमम जगह पर और ओवरऑल देखा जाए तो फ़िल्म की ऑल स्टेट में लगभग 90% की ऑक्यूपेंसी रही.
जो कि पूरी तरह से ऐतिहासिक है साथ ही साथ फ़िल्म को कर्नाटक का में भी जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिला है कर्नाटक का यानी की जहाँ पर कन्नड़ भाषा बोली जाती है वहाँ पर इस फ़िल्म को कनाडा और तेलुगू हिंदी तीन भाषाओं में रिलीज किए और तीनों ही लैंग्वेज में फ़िल्म को कर्नाटक का में भी काफी बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है जहाँ फ़िल्म में तमिल सुपरस्टार कमल हासन हैं उसके बावजूद भी इस फ़िल्म को तमिलनाडु में उतना ज्यादा और उतना बेहतर रिस्पॉन्स नहीं मिला है.
सोनाक्षी की शादी में साड़ी की जगह दुपट्टा लपेटकर पहुंची रेखा ने ढाया क़हर
जितनी कि मुझे उम्मीद थी पर फिर भी तमिलनाडु में फ़िल्म को कम स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है उसके बावजूद भी कई सिनेमाघर ये फ़िल्म हाउसफुल करने में कामयाब रही लेकिन फ़िल्म को सबसे कम रिस्पॉन्स अगर साउथ स्टेटस में कहीं मिला तो वो है केरला का जी हाँ फ़िल्म में केरला सुपरस्टार सलमान भी है लेकिन फ़िल्म के मेकर्स ने फ़िल्म रिलीज होने से पहले ये रिवील नहीं किया था जिसके चलते फ़िल्म को केरला में उतना बढ़िया देखने को नहीं मिला.
लेकिन सबसे ज्यादा सरप्राइज़ किया है नॉर्थ इंडिया यानी की हिंदी स्पीकिंग स्टेटस में जी हाँ आपको बता दें की जहाँ जहाँ पर हिंदी में ये फ़िल्म रिलीज हुई है वहाँ पर फ़िल्म को पूरी तरह से ताबड़तोड़ कमाई मिल चुकी है तो अब अगर डिटेल में बात करे की अलग अलग एरिया आज से कलकी फ़िल्म ने दुनियाभर में कितनी कमाई की तो तेलुगू स्पीकिंग स्टेट्स यानी की आंध्रप्रदेश और तेलंगाना से ये फ़िल्म फर्स्ट डे ग्रोस कलेक्शन 90 करोड़ का कर रही है.
वहीं कर्नाटक का से 17 करोड़ रूपये का तो तमिलनाडु से 8 करोड़ रूपये और केरला से 4 करोड़ रूपये तो यहाँ पर साउथ एरियाज़ में है वो लगभग 119 करोड़ का हो रहा है अब अगर इसमें जोड़े हिंदी वर्तन के कलेक्शन तो आपको बता दें की ये फ़िल्म नॉर्थ मार्केट में पहले दिन 30 करोड़ रूपये का ग्रॉस कलेक्शन कर रही है तो कलकी फ़िल्म इस साल की हिंदी मार्केट में सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फ़िल्म बन चुकी है और ऋतिक रोशन की फाइटर का भी फर्स्ट डे कलेक्शन जो था हिंदी में.
Kalki 2898 AD Total Advance Booking Collection
उसका रिकॉर्ड कलकी ने तोड़ दिया है और इसी के साथ कलकी का जो ऑल इंडिया ग्रोस कलेक्शन है 114 करोड़ रूपये का हो रहा है अब अगर बात करें इस फ़िल्म के ओवरसीज़ कलेक्शन यानी की विदेश से कमाई की तो आपको बता दें कि विदेशों में ये फ़िल्म 1 दिन पहले ही प्रीमियर हुई थी जहाँ पर फ़िल्म को चार मिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई मिली तो अगर प्रीमियर और फर्स्ट डे का कलेक्शन मिला दें तो यहाँ पर कलकी मूवी ओवर्सीस से कमाई कर रही है लगभग 65 करोड़ रुपए.
और इसी के साथ प्रभास अमिताभ बच्चन कमल हासन दीपिका पादुकोण की फिल्मका जो फर्स्ट डे वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है वो हो रहा है 214 करोड़ रूपये जी हाँ कलकी फ़िल्म पहले दिन दुनिया भर से 214 करोड़ की शानदार कमाई कर चुकी है तो फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग तो 200 करोड़ रूपये से ज्यादा की ली है साथ ही साथ फ़िल्म को जो रिव्युस मिल रहे हैं वो भी लगभग पॉज़िटिव है.
यानी की ये फ़िल्म प्रभास के कैरिअर की अब एक बड़ी ब्लॉकबस्टर फ़िल्म बनने को तैयार है बाकी आपको क्या लगता है कलकी फ़िल्म का लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना होगा 1000 करोड़ 1500 करोड़ या फिर 2000 करोड़ रुपए हमें कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
सोनाक्षी की शादी के तुरंत बाद सलमान ख़ान की शादी पर बोले सलीम ख़ान