अक्टूबर के महीने में हिंदी सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित हुए दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को लेकर आई है बेहद दुखद खबर, 74 साल के मिथुन की पहली पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन हो गया है जिसके चलते दिग्गज अभिनेता के परिवार में भी मातम पसर गया है जानकारी के मुताबिक मिथुन की पहली पत्नी हेलेना ने अमेरिका में आखिरी सांस ली है हेलेना के निधन की दुखद जानकारी डांसर और एक्ट्रेस कल्पना अय्यर ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की है.
यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण ने शेयर किया दिल छू लेने वाला पोस्ट, बताया बेटी की वो बातें ‘जो उन्हें हैं पसंद’
हेलेना के निधन के बाद उनका आखिरी पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जैसे उन्होंने कुछ अजीब सा महसूस होने की बात कही थी अपने निधन से चंद घंटों पहले ही 3 नवंबर को हेलेना ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म फेसबुक पर पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने लिखा था की वो कुछ अजीब सा महसूस कर रही हैं उन्हें मिलेजुले इमोशन्स महसूस हो रहे हैं हालांकि वो ये समझ नहीं पा रही है की ऐसा क्यों हो रहा है हेलेना ने लिखा था कि वो बेहद व्यथित फील कर रही है.
यह भी पढ़ें: सिंघम अगेन ने भूलभुलैया 3 से क्लैश के बाद भी अच्छा पैसा पीट दिया
अब हेलेना का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है लोगों का कहना है कि हेलेना को अपनी मौत का एहसास पहले ही हो गया था लेकिन वो इसे समझ नहीं पाए हालांकि हेलेना के अचानक निधन की वजह अभी तक सामने नहीं आई है जानकारी के लिए बता दें कि हेलेना ल्यूक मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी थीं लेकिन उनकी ये शादी सिर्फ चार महीने ही टिक पाई थी मिथुन के साथ अपनी शादी को हेलेना ने ज़िन्दगी की सबसे बड़ी भूल बताया था.
हेलेना के मुताबिक शादी के बाद उन्होंने ये समझा की मिथुन बेहद इनमेच्योर और पॉज़िटिव शख्स हैं आपको बता दें कि करियर की शुरुआत में ही मिथुन चक्रवर्ती एक्ट्रेस सारिका से दिल लगा बैठे थे लेकिन कुछ वक्त की डेटिंग के बाद ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था जिसके बाद मिथुन विदेशी हसीना हेलेना ल्यूक पर फिदा हो गए थे 70 के दशक में हेलेना ल्यूक फैशन वर्ल्ड की जानी मानी हस्ती थी बताया जाता है कि मिथुन को हेलेना से पहली नजर में ही प्यार हो गया था.
यह भी पढ़ें: Singham Again Box Office Collection 4th Day in Evening
जिसके बाद 1979 में बिना किसी को बताए मिथुन ने हेलेना के साथ शादी भी कर ली थी लेकिन अफसोस ये शादी सिर्फ चार महीने ही चल पाई थी कहा जाता है कि दोनों के तलाक की एक वजह एक्ट्रेस से योगिता बाली भी थी तब मिथुन का दिन योगिता बाली पर का था योगिता संग मिथुन का अफेयर हेलेना और उनके तलाक की बड़ी वजह बना था हेलेना ल्यूक ने कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी छोटे मोटे रोल प्ले किये थे हालांकि हेलेना को सबसे ज्यादा अमिताभ बच्चन की फ़िल्म मर्द के लिए याद किया जाता है.
इसके अलावा उन्होंने 1983 में आई दो गुलाब, 1983 में आई फ़िल्म आओ प्यार करे और साथ साथ में भी काम किया था हेलेना को बॉलीवुड में ज्यादा सफलता नहीं मिली थी हेलेना ल्यूक लंबे वक्त से अमेरिका के न्यूजर्सी में रह रही थी और अमेरिका में ही उन्होंने अपनी आखरी सांस ली फिलहाल इस खबर पर आपकी क्या कुछ राय हैं आप हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.
यह भी पढ़ें: जब सलमान खान-ऐश्वर्या के ब्रेकअप पर बोले सोहेल खान