फराह खान पर टूटा दुखों का पहाड़, बीवी के गम में पति ने नहीं दिया साथ, सास के निधन पर नहीं पहुंचे दामाद तो गम में अकेले दिखीं फराह, फराह को अकेले देख लोगों ने खड़े कर दिए सवाल बॉलीवुड के फेमस कोरियोग्राफर फराह खान इस वक्त बेहद गम में है आखिर बीते ही दिन फराह ने अपनी माँ को जो खोया है पिता का निधन तो फराह के बचपन में ही हो गया था तो अब फराह के सिर से माँ का आंचल में उठ गया है.
लाहौर 1947 सोंग अंखियों में, सनी देओल, प्रीति जिंटा | Lahore 1947 Song Ankhiyon Mein
79 की उम्र में फराह की माँ मेनका इरानी इस दुनिया को छोड़ कर जा चुकी है तो इस मुश्किल वक्त में फराह को सहारा देने बीते दिन उनसे मिलने कई स्टार्स भी पहुंचे थे फराह के भाई जैसे दोस्त शाहरुख खान बीवी और बेटी संग उनकी हिम्मत बनाने आये थे तो शिल्पा और रानी मुखर्जी भी फ़राह साजिद से मिलने उनके घर पहुंची थी लेकिन जिस शख्स संग शादी करने के लिए पुराने धर्म की दीवार को भी अपने बीच में नहीं आने दिया था.
पति ज़हीर को सोनाक्षी सिन्हा ने दी चेतावनी?, इस चीज़ से है नफ़रत
वहीं खास इंसान फराह के इस मुश्किल वक्त में उनके साथ मौजूद नहीं था जी हाँ फराह की माँ गुजर नहीं लेकिन सास के निधन पर दामाद शिरीष कुंदर नहीं पहुंचे और ये हैरान दावा इस वक्त सोशल मीडिया पर मौजूद उन यूजर्स ने किया है जिन्होंने दर्द भरे वक्त में फराह को अकेले देखा है दरअसल ये दावे तब इंटरनेट पर किए गए जब एक वीडियो में फराह को अपने दोस्त शाहरुख से मिलने के बाद वापस घर जाते हुए देखा गया.
वीडियो में शाहरुख से मिलकर अपनी गाड़ी में बैठकर जब फराह घर के लिए रवाना होती हैं तो उनके साथ पति शिरीष कहीं नजर नहीं आती बल्कि कुर्ता पाजामा पहने उनके एक दोस्त उनके साथ मौजूद रहते हैं और उनका सहारा बने दिखते हैं ऐसे में लोगों ने शिरीष की गैर मौजूदगी पर सवाल उठाने भी शुरू कर दिए और एक के बाद एक रिएक्शन्स दिए एक शख्स ने पूछा सब दिखे इनके पति को किसी ने देखा.
अरबाज़-मलाइका की राह पर ‘ग्रे डिवोर्स’ लेंगे ऐश्वर्या-अभिषेक
क्या एक यूज़र ने कहा लव मैरिज करके भी जब आपका पार्टनर आपका साथ ना दे एक अन्य ने लिखा फराह इतनी गम में है और पति ही साथ नहीं है तो इतने कॉमेन्ट किया सास के निधन पर दामाद ही नहीं पहुंचा अजीब है ज़ाहिर है कि शिरीष के मेनका के निधन पर नदारद रहने से लोग खफा हो गए हैं आपको बता दें कि फराह खान ने 2004 में शिरीष से शादी की थी शादी के समय श्री से 31 साल की थी जबकि फराह की उम्र 39 साल थी.
तो इन्हें शादी करने के लिए धर्म की दीवार को भी लाँघना पड़ा था हालांकि दोनों में से किसी ने भी इसकी परवाह नहीं की थी आज दोनों एक दूसरे के साथ एक खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं इस कपल के तीन बच्चे जार, दीवा और आन्या है आपको बताते चलें कि बीते दिन 26 जुलाई को ही फराह उनके भाई साजिद खान की माँ का निधन हुआ है फराह की माँ मेनका इरानी का मुंबई के नानावती हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था.
इतने करोड़ों में बिका दिलीप कुमार का ये आलीशान बंगला, बड़ी खबर
वो घर भी आ गई थी लेकिन फिर अचानक उनकी तबियत इतनी बिगड़ गई कि उन्हें तुरंत ही अस्पताल ले जाना पड़ा पर लाख कोशिशों के बावजूद बचाया नहीं जा सका वहीं फराह के पिता कामरान खान की कई साल पहले ही मौत हो गई थी फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.