MRI technician kaise bane: कई बार जब आप हॉस्पिटल में किसी मरीज का इलाज करवाने के लिए जाते हैं तो डॉक्टर मरीज का MRI जांच करवाने के लिए कहते हैं तो जो व्यक्ति एमआरआई जांच करता है उसे ही MRI टेक्नीशियन कहा जाता है आप में से बहुत सारे स्टूडेंट्स का सपना होता है कि वे एमआरआई टेक्नीशियन के पद पर जॉब पाए इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको MRI technician kaise bane से रिलेटेड पूरी जानकारी देंगे जैसा कि एमआरआई टेक्नीशियन कौन होता है, इन्हें क्या काम करना होता है, इसके लिए आपको कौन सा कोर्स करना पड़ता है, योग्यता क्या होनी चाहिए और एक एमआरआई टेक्नीशियन को कितनी सैलरी मिलती है तो अगर आप एमआरआई टेक्नीशियन बनना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
MRI टेक्नीशियन कौन होता है और उन्हें क्या काम करना होता है?
जब आप किसी हॉस्पिटल में किसी मरीज का इलाज करवाने के लिए जाते हैं तो वहाँ पर कई बार डॉ आप से मरीज का एमआरआई जांच करवाने के लिए बोलते हैं तो जो व्यक्ति एमआरआई जांच करता है उसे ही एमआरआई टेक्नीशियन कहते है एमआरआई जांच में मरीज के शरीर में होने वाली सभी बीमारियों के बारे में जानकारी हो जाती है और मरीज का अच्छे से इलाज किया जा सकता है एमआरआई टेक्नीशियन बनने के लिए आपको इससे रिलेटेड कोर्स करना होता है।
MRI टेक्नीशियन के लिए कौन सा कोर्स कर सकते हैं?
MRI टेक्नीशियन बनने के लिए आपको मेडिकल रेडियोलॉजिस्ट टेक्नीशियन का कोर्स करना पड़ता है और ये कोर्स दो तरह का होता है DMRT और BMRT, एमआरआई टेक्नीशियन बनने के लिए आप इन दोनों में से कोई भी कोर्स कर सकते है।
DMRT क्या होता है?
DMRT का पूरा नाम डिप्लोमा इन मेडिकल रेडियोलॉजी टेक्नीशियन होता है ये एक तरह का डिप्लोमा कोर्स है ये कोर्स 2 साल का होता है अगर आप इस कोर्स को करना चाहते हैं तो इसके लिए आप में टेक्नोलॉजिकल स्किल्स, एक्सीलेंट कम्यूनिकेशन स्किल, टेक्निकल स्किल्स और कंप्यूटर की नॉलेज होनी चाहिए।
DMRT कोर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं?
DMRT कोर्स में आपको इन सब्जेक्ट के बारे में पढ़ाया जाता है
फर्स्ट ईयर
इस कोर्स के पहले साल में आपको
- रेडियोग्राफिक टेकनीशियन
- रेडिएशन प्रोटेक्शन
- रेडियोलॉजी रेडियोग्राफी फोटोग्राफी जम्प
- बेसिक ह्यूमन साइंस
- कंप्यूटर एप्लीकेशन
- रेडियोग्राफी
- कम्यूनिकेशन इंग्लिश
- इक्विपमेंट ऑफ रेडियो डायगनोस्टिक्स
- फर्स्ट ऐड आदि सब्जेक्ट के बारे में जानकारी दी जाती है।
सेकंड ईयर
इसके दूसरे साल में आपको
- इक्विपमेंट
- सोशल प्रोसीज़र जम्प
- कंप्यूटर टोमोग्राफी
- अल्ट्रासोनोग्राफी
- न्यूक्लियर मेडिसिन
- मैग्नेटिक Resonance इमेजिंग आदि सब्जेक्ट्स बारे में डिटेल में नॉलेज दी जाती है।
DMRT कोर्स में कितनी फीस पड़ती है?
अगर आप किसी गवर्नमेंट कॉलेज से DMRT कोर्स को करते हैं तो आपको कम फीस देनी पड़ती है लेकिन अगर आप इसी कोर्स को किसी प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो आपको ज्यादा फीस देनी पड़ती है आमतौर पर माना जाए तो इस कोर्स की फीस 60,000 से 95,0000 रुपए तक हर साल हो जाती है।
BMRT कोर्स क्या है?
BMRT का फुल फॉर्म बैचलर इन मेडिकल रेडियोलॉजी टेक्नीशियन होता है ये एक तरह का बैचलर कोर्स होता है और इस कोर्स को करने में 3 साल का समय लगता है।
BMRT कोर्स में आपको कितनी फीस देनी पड़ती है?
BMRT कोर्स को करने में आपको हर साल लगभग 80,000 से ₹1,50,000 तक की फीस लगती है इसके अलावा आपकी फीस आपके कॉलेज पर डिपेंड करती है कि आप किस कॉलेज से BMRT कोर्स को करना चाहते हैं।
एमआरआई टेक्नीशियन बनने के लिए योग्यता क्या रखी गई है?
एमआरआई टेक्नीशियन बनने के लिए अगर आप DMRT कोर्स को करते हैं तो उसके लिए आपका फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलोजी सब्जेक्ट से 12th पास होना जरूरी है इसके साथ ही 12th में आपके 45% मार्क्स होने चाहिए।
इसके अलावा अगर आप BMRT कोर्स को करते हैं तो आपका फिजिक्स, केमिस्ट्री और बॉयोलॉजी सब्जेक्ट से 12th पास होना जरूरी है इसके साथ ही आपके ट्वेल्थ में 45% मार्क्स होने चाहिए।
एमआरआई टेक्नीशियन का कोर्स करने के बाद आप कौन सी पोस्ट पर नौकरी पा सकते हैं?
एमआरआई टेक्नीशियन का कोर्स करने के बाद आप एमआरआई टेक्नीशियन, हेड एमआरआई टेक्नीशियन, रेडियोग्राफी इमेजिन असिस्टेंट, असिस्टेंट एमआरआई टेक्नीशियन और हॉस्पिटल एक्स-रे टेक्नोलॉजिस्ट के पद पर जॉब कर सकते हैं।
एमआरआई टेक्नीशियन का कोर्स करने के बाद आप कौन से फील्ड में नौकरी कर सकते हैं?
एमआरआई टेक्नीशियन का कोर्स करने के बाद आप मोबाइल रेडियोग्राफी यूनिट्स, डायग्नोसिस सेंटर, नर्सिंगहोम गवर्नमेंट हॉस्पिटल और प्राइवेट हॉस्पिटल में जॉब कर सकते हैं।
एमआरआई टेक्नीशियन को कितनी सैलरी मिलती है?
एक एमआरआई टेक्नीशियन के पद पर काम करने वाले व्यक्ति को हर महीने लगभग 20,000 से 25,000 रुपए के लगभग सैलरी दी जाती है इसके अलावा आपकी सैलरी एक्सपीरियंस बढ़ने के साथ ही बढ़ जाती है।
रेलवे ट्रैफिक असिस्टेंट कैसे बनें?
आज आपने क्या सीखा?
तो आज इस आर्टिकल में हमने आपको MRI technician kaise bane से रिलेटेड पूरी जानकारी दी है उम्मीद कर रहे हैं कि ये जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ गयी होगी इसके अलावा अगर आप किसी नई जॉब के बारे में इन्फॉर्मेशन लेना चाहते हैं तो हमें कमेंट पूछ सकते हैं।
Me lakhan Nagar भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के जिला राजगढ़ बायोरा का रहने वाला हूं और में में techinician बनाना चाहता हूं
I’ve been exploring for a little bit for any high-quality articles or blog posts on this sort of area . Exploring in Yahoo I at last stumbled upon this site. Reading this info So i’m happy to convey that I have an incredibly good uncanny feeling I discovered just what I needed. I most certainly will make sure to don’t forget this website and give it a glance regularly.