अल्लू अर्जुन की फ़िल्म पुष्पा 2 को आज बॉक्स ऑफिस पर 10 दिन पूरे हो रहे हैं और ये फ़िल्म अपने 10 दिन में कितने करोड़ का कलेक्शन कर रही है इस बारे में आज हम बात करेंगे साथ ही साथ जानेगे इस फ़िल्म के इंडिया नेट, ग्रोस, ओवरसीज और वर्ल्ड वाइड कलेक्शन के बारे में तो फ़िल्म पुष्पा 2 तेलुगू लैंग्वेज की एक बड़ी एक्शन ड्रामा फ़िल्म है जिसको इंडिया के अंदर पांच भाषाओं में रिलीज किया गया था तमिल तेलुगु हिंदी कन्नड़ और मलयालम भाषा में ये फ़िल्म रिलीज हुई थी.
पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 9 दिन | Pushpa 2 Box Office Collection Day 9
सुकुमार के डायरेक्शन में ये फ़िल्म बनी थी जिसमें अल्लु अर्जुन रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल अहम किरदार में थीं फ़िल्म का बजट 400 करोड़ रूपये से ज्यादा का था लेकिन इस फ़िल्म की जितनी तारीफ करी जाए कम है आज फ़िल्म का बॉक्स ऑफिस पर 10वां दिन है और ये फ़िल्म अपने दसवें दिन भी तबाही मचा रही हैं अगर बात करें इस फ़िल्म के अभी तक के यानी 10 दिनों के टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो पुष्पा 2 फ़िल्म का जो पहले दिन इंडिया के अंदर टोटल कलेक्शन था वो 176 करोड़ 60 लाख रूपये का था.
तो वहीं फ़िल्म ने जो वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था वो 294 करोड़ रूपये का किया था दूसरे दिन फ़िल्म ने पूरे इंडिया से सभी भाषाओं में 97 करोड़ 50 लाख रूपये कमाए थे तीसरे दिन फ़िल्म का पूरे इंडिया से टोटल कलेक्शन 121 करोड़ 40 लाख रूपये था और चौथे दिन संडे को फ़िल्म ने 146 करोड़ 60 लाख रूपये कमाए थे और फ़िल्म का जो शुरुआती चार दिनों का वीकेंड था थर्स डे, फ्राइडे, सैटरडे ओर संडे और इन चार दिनों में इंडिया के अंदर पुष्पा 2 द रूल 542 करोड़ 10 लाख रूपये इंडिया से नेटकर चुकी थी.
तो वहीं फ़िल्म ने पूरे वर्ल्ड में 829 करोड़ रूपये कमा लिए थे उसके बाद फ़िल्म का पांचवां दिन पूरी तरह से वर्किंग डे था मंडे का दिन 69 करोड़ 10 लाख रूपये का ये दिन था उसके बाद फ़िल्म का छठवां दिन यानी की ट्यूज़डे फ़िल्म की कमाई रही थी 50 करोड़ रूपये की, उसके बाद सातवाँ दिन यानी की वेडनेसडे फ़िल्म का कलेक्शन रहा था 42 करोड़ 50 लाख रूपये का, आठवें दिन अपने दूसरे गुरुवार यानी की थर्सडे को फ़िल्म ने जो कमाई की थी वो 38 करोड़ 30 लाख रूपये की की थी.
तो यहाँ पर अगर मैं आठ दिनों के टोटल ऑफीशियल कलेक्शन की बात करू तो आठ दिनों में फ़िल्म पुष्पा 2 द रूल 741 करोड़ 90 लाख रूपये कर चुकी थी तो वहीं फ़िल्म ने पूरे वर्ल्ड में 1125 करोड़ रूपये कमा लिए थे और ये अपने आपमें एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड है कल फ़िल्म का नौवाँ दिन था यानी की फ़िल्म का और दूसरा फ्राइडे और इस दिन फ़िल्म ने कमाए 37 करोड़ 95 लाख रुपये और फ़िल्म की नौ दिनों की टोटल कमाई 779 करोड़ 85 लाख रूपये इंडिया से नेट हो चुकी है.
पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग केस में भगदड़ मचने पर हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया
वहीं फ़िल्म का जो इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन है वो 940 करोड़ रूपये हो चुका है ओवरसीज़ से ये फ़िल्म 250 करोड़ रूपये की कमाई कर रही है अपने पहले नौ दिनों में और कुल मिलाकर ये फ़िल्म पूरे वर्ल्ड में अपने पहले 9 दिनों में 1190 करोड़ रूपये कर रही है आज फ़िल्म का 10वां दिन है 50 करोड़ रूपये कमायेगी ये फ़िल्म, आज फ़िल्म का दूसरा सैटरडे है और दूसरा सैटरडे पूरी तरह से हाउसफुल जायेगा.
आज मॉर्निंग से ही कम से कम 40% से ज्यादा ऑक्यूपेंसी के साथ ही फ़िल्म शुरुआत करेगी और आज फ़िल्म का दसवां दिन 50 करोड़ रूपये का जायेगा और 10 दिनों में फ़िल्म पुष्पा 2 द रूल 830 करोड़ रूपये इंडिया से नेट कर रही है तो वहीं फ़िल्म की जो वर्ल्डवाइड कमाई है वो 1280 करोड़ हो चुकी है और इस फ़िल्म के तूफान के आगे ट्रिपल आर केजीएफ जैसी फ़िल्में उड़ चुकी है वैसे ये फ़िल्म आपको कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताए.