पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास की फ़िल्म सालार ने दुनियाभर में सैकड़ों रिकॉर्ड तोड़ दिए थे पहले हफ्ते के अंदर लेकिन दूसरे हफ्ते में भी फ़िल्म की कमाई थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और इस वक्त सलार फ़िल्म को जहाँ सिनेमाघरों में 10 दिन हो चुके हैं ये फ़िल्म अपने 10 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है तो आज हम बात करने वाले हैं फिल्म सलार के 10 दिनों के टोटल इंडियन और वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में.
बच्चन परिवार के ख़िलाफ़ करिश्मा कपूर ने रखी ये शर्त, फूटा अभिषेक का ग़ुस्सा
साथ ही साथ जानेंगे कि ये फ़िल्म आज कितनी स्क्रीन्स पर सिनेमाघरों में लगी हुई है तो फ़िल्म सलार जिसे हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ पांच भाषाओं में दुनिया भर के अंदर 22 दिसंबर को रिलीज किया था प्रशांत निल ने डायरेक्शन में बनी इस फ़िल्म का एक्शन कहानी प्रभास का लुक काफी ज्यादा पसंद आया था जिसके चलते ही सलाद फ़िल्म ने 2023 की सबसे बड़ी ओपनिंग बॉक्स ऑफिस पर ली थी उसके बाद फ़िल्म का वीकेंड का कलेक्शन भी दमदार रहा और फ़िल्म के वीकडेस कलेक्शन थोड़े डाउन हो चुके थे.
पति निखिल से अलग हुई श्वेता बच्चन, बच्चों संग वापिस लौटी जलसा
लेकिन जैसे ही फ़िल्म का दूसरा वीकेंड शुरू हुआ फ़िल्म ने दूसरे वीकेंड में फिर से सभी भाषाओं में ताबड़तोड़ कमाई की हालांकि यहाँ पर बहुत सारे लोगों को सलार फ़िल्म के बजट को लेकर थोड़ा कन्फ्यूजन है तो वो मैं सबसे पहले क्लिअर कर देती हूँ यहाँ पर सलार फ़िल्म का बजट है 400 करोड़ रूपये तो बहुत सारे लोगों को सलार पार्ट वन का ही टोटल बजट 400 करोड़ है तो ऐसा नहीं है यहाँ पर सलार पार्ट वन और सलार पार्ट टू के दोनों का मिलाकर बजट 400 करोड़ रूपये है.
क्योंकि इस फ़िल्म के जो सरस हैं फ़िल्म के जो कॉस्टयूम है साथ ही साथ फ़िल्म में जीतने भी ऐसेट्स है उसकी ये है वो पार्ट वन के साथ साथ पार्ट टू में भी काम आएँगे तो पार्ट वन का जो एक्चुअल बजट है वो लगभग 250 करोड़ रूपये का है वही पार्ट टू को बनाने का खर्चा सिर्फ फ़िल्म के जो स्टार कास्ट है उनकी फीस रहेगी क्योंकि फ़िल्म की जो बाकी चीज़े हैं जैसे कि सेट लगाना पड़ते हैं कॉस्टयूम यानी की कपड़े लाना पड़ते हैं और बाकी इस चीजें जैसे की मशीन गन वगैरह वगैरह चीजे वो ऑलरेडी फर्स्ट पार्ट की ही सेकंड पार्ट में यूज़ होने वाली है.
तो यहाँ पर सलाह का बजट 400 करोड़ रूपये का तो है लेकिन पहले और दूसरे पार्ट का मिलाकर तो आपके डाउट क्लियर हो गए होंगे कि सलाह का बजट पार्ट वन का सिर्फ 250 करोड़ रूपये है जबकि 400 करोड़ बजट दोनों पार्ट का मिलाकर होगा लेकिन बात करें सलार फ़िल्म के अब तक के टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो सबसे पहले बात करते हैं सलार फ़िल्म के हिंदी कलेक्शन की उसके बाद जाएंगे फ़िल्म के पांचों भाषाओं के वर्ल्डवाइड टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में.
अभिषेक बच्चन ने पिता अमिताभ के लिए लिए उठाया चौकाने वाला कदम
तो सलार फ़िल्म ने शुरुआती 7 दिन यानी की पहले हफ्ते के अंदर ही हिंदी नेट कलेक्शन 110 करोड़ 48 लाख रूपये का किया था वहीं फ़िल्म में अपने आठवें दिन हिंदी नेट कलेक्शन 6 करोड़ 22 लाख रूपये का किया तो 9वें दिन पर इस फ़िल्म का हिंदी नेट कलेक्शन 7 करोड़ 50 लाख रूपये का रहा हालांकि बात करें इस फ़िल्म के आज यानी के 10वें दिन के कलेक्शन के बारे में तो सलार फ़िल्म में अपने दसवें दिन जो मॉर्निंग सोर्स में जो ओक्यूपेंसी ली है वो कल के मुकाबले काफी ज्यादा बेहतर है क्योंकि आप सब जानते हैं की आज है संडे.
जिसके चलते यहाँ पर फ़िल्म को एक बड़ा फायदा मिल रहा है अभी तक आई है उसके मुताबिक प्रभास की फ़िल्म सलार अपने दसवें दिन हिंदी से कमाई लगभग 10 करोड़ की कर रही है और इसी के साथ सलार फ़िल्म का 10 दिनों में टोटल हिंदी नेट कलेक्शन हो रहा है 134 करोड़ 20 लाख रूपये तो हिंदी ग्रॉस कलेक्शन 160 करोड़ रूपये जी हाँ फिल्म हिंदी में ही ग्रॉस कलेक्शन 160 करोड़ रूपये का 10 दिनों में कर रही है हालांकि बात करें फ़िल्म के पांचों भाषाओं के टोटल कलेक्शन के बारे में.
तो यहाँ पर सलार फ़िल्म ने शुरुआती आठ दिनों के अंदर हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ पांचों भाषाओं से इंडिया नेट कलेक्शन 389 करोड़ 25 लाख रूपये का किया था वहीं 9वें दिन पर फ़िल्म का इंडिया ने कलेक्शन्स 13 करोड़ 35 लाख रूपये का राहत सभी भाषाओं में बता करें यहाँ पर सलार के दसवें दिन के ऑल इंडिया कलेक्शन के बारे में तो सलार फ़िल्म को जिस तरह यहाँ पर हिंदी में ही दसवें दिन एक ग्रोथ देखने को मिली है उसी तरह फ़िल्म के तेलुगू स्टेट में भी एक हल्की फुल्की ग्रोथ नजर आई है.
बच्चन परिवार के ख़िलाफ़ करिश्मा कपूर ने रखी ये शर्त, फूटा अभिषेक का ग़ुस्सा
हालांकि फ़िल्म को इस वक्त तेलुगू भाषा की दूसरी फिल्मों का कॉम्पिटिशन मिल रहा है क्योंकि इस हफ्ते साउथ के ढेर सारी नई फ़िल्में आ चुकी है तो जो रिपोर्ट अभी तक आई है उसके मुताबिक सलार फ़िल्म अपने दसवें दिन सभी भाषाओं से इंडिया नेट कलेक्शन 16 करोड़ 50 लाख रूपये का कर रही है अब अगर जोड़े के 10 दिनों में सलाह का सभी भाषाओं का टोटल कलेक्शन कितना होता है तो 10 दिनों में सलार फ़िल्म का ऑल इंडिया नेट कलेक्शन 419 करोड़ 10 लाख रूपये का हो रहा है.
वहीं इंडिया ग्रोस कलेक्शन 499 करोड़ 56 लाख रूपये बताना चाहूंगी फिल्म ने ओवरसीज मार्केट यानी कि विदेशों से 139 करोड़ 75 लाख रूपये की कमाई कर ली है और इसी के साथ सलार का 10 दिनों का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 638 करोड़ का हो रहा है जी हाँ 10 दिन और दुनिया भर की कमाई 638 करोड़ रूपये अब कल है फर्स्ट जनवरी यानी की न्यू ईयर तो पूरी उम्मीद है की ये फ़िल्म कल भी बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करने वाली है.
अब देखते है कि यहाँ पर सलार फ़िल्म का जो फाइनल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है वो आखिर कहाँ तक जाता है वैसे आपको क्या लगता है सलार फ़िल्म का लाइफटाइम ऑफिस कलेक्शन ऐनिमल से ज्यादा रहेगा या नहीं हमें कमेंट में अपनी राय जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.