Salaar Box Office Collection Day 6: पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास की सलार फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही है फ़िल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुई आज हो चुके हैं 6 दिन और फ़िल्म ने 6 दिनों में हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम कन्नड़ पांचों भाषाओं से ताबड़तोड़ कमाई कर ली है तो आज हम बात करेंगे सलार के छह दिनों के सभी भाषाओं के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में और आपको बताएंगे फ़िल्म ने दुनियाभर से अब तक टोटल कितने करोड़ की कमाई की तो दमदार कहानी और खतरनाक एक्शन से सजी फ़िल्म सलार जिसे डायरेक्ट किया है केजीएफ वन और केजीएफ टू का डायरेक्टर प्रसाद नील ने.
बच्चन फॅमिली में हो रहे झगड़े की सच्चाई आई सामने
और इस फ़िल्म में हमे देखने को मिल रहा है पेन इंडिया सुपर स्टार प्रभास और उनके साथ नजर आ रहे हैं मलयालम सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन साथ ही साथ ही इस फ़िल्म में हमें श्रुति हसन और जगपति बाबू देखने को मिल रहे है लगभग 400 करोड़ के बजट में बनी सलार को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ टोटल पांच भाषाओं में 22 दिसंबर को रिलीज किया था फ़िल्म को साउथ लैंग्वेजेस में तो काफी अच्छी स्क्रीन से मिली थी लेकिन इस फ़िल्म का हिंदी मार्केट में शाहरुख खान के डंकी से कॉम्पिटिशन था जिसके चलते फ़िल्म को पहले दिन हिंदी में ज्यादा स्क्रीन नहीं मिल पायी.
ऐश्वर्या राय की बेज़्ज़ती पर अमिताभ बच्चन को आया गुस्सा, कह दी बड़ी बात
लेकिन अच्छी फ़िल्म होने की वजह से इस फ़िल्म के जो स्क्रीन्स हैं वो हिंदी वर्जन में दिन पे दिन बढ़ती रही वहीं दूसरी तरफ शाहरुख खान की फ़िल्म डंकी की स्क्रीन्स दिन पे दिन कम होती चली गए अब ये आलम हो चुका है यहाँ पर कि सलार फ़िल्म हिंदी मार्केट में भी शाहरुख खान की फ़िल्म डंकी को बड़ी टक्कर दे रही है हालांकि आपको बता दें की सलार ने हिंदी में तो ताबड़तोड़ कमाई की साथ ही साथ फ़िल्म में साउथ लैंग्वेजेस से भी काफी खतरनाक कलेक्शन किया है हालांकि बात करें यहाँ पर सलार के 6 दिनों के टोटल कलेक्शन के बारे में तो सालार डंकी के 1 दिन बाद रिलीज हुई थी.
लेकिन इस फ़िल्म के जो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है वो शाहरुख खान की फ़िल्म डंकी से कहीं ज्यादा हो चुके हैं ज्यादा तो यहाँ पर सलार फ़िल्म को रिलीज हुए 6 दिन हुए हैं लेकिन कलेक्शन के अगर बात की जाए तो डंकी के सात दिनों के कलेक्शन से सलाह के कलेक्शन काफी ज्यादा है हालांकि यहाँ पर सलार पांच भाषाओं में रिलीज हुई थी जिसके चलते फ़िल्म को हर एक भाषा से जबरदस्त कलेक्शन देखने को मिले बात की जाए सलार के अबतक के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में तो सबसे पहले बात करते हैं फ़िल्म के इंडिया नेट कलेक्शन उसके बाद जानेगे फ़िल्म के वर्ल्डवाइड टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.
तो यहाँ पर सलार ने रिलीज होते ही पहले दिन ऑल इंडिया नेट कलेक्शन 107 करोड़ का किया था दूसरे दिन फ़िल्म के कलेक्शन में गिरावट आई और फ़िल्म का सेकंड डे इन्डिया नेट कलेक्शन रहा 71 करोड़ रूपये का लेकिन तीसरे दिन फ़िल्म के कलेक्शन में फिर से उछाला और फ़िल्म ने तीसरे दिन 78 करोड़ का ऑल इंडिया नेट कलेक्शन किया चौथे दिन था क्रिसमस जिसके चलते फ़िल्म के कलेक्शन काफी स्टेबल रहे और फ़िल्म ने चौथे दिन इंडिया नेट कलेक्शन 63 करोड़ का किया हालांकि पांचवें दिन से सब हॉलिडे खत्म हो चुके थे.
पिता निखिल नंदा के लिए श्वेता बच्चन से अलग हुए दोनों बच्चे नव्या और अगस्त्य
जिसके चलते सलार के कलेक्शन में एक बड़ा ड्रॉप पांचवें दिन हमें देखने को मिला है जी हाँ आपको बता दें कि यहाँ पर सलार फ़िल्म में अपने पांचवें दिन आल इंडिया नेट कलेक्शन किया सिर्फ 24 करोड़ का अब अगर बात की जाए सलार के आज यानी के छठे दिन के कलेक्शन के बारे में तो पैन इंडिया सुपर स्टार प्रभास की सलार को जो आज ओक्यूपेंसी मिली है वो पांचवें दिन के मुकाबले थोड़ी सी ड्रॉप हो गई है लेकिन आफ्टरनून इवनिंग और नाईट शोज की बुकिंग काफी बढ़िया है.
तो जो रिपोर्ट अभी तक आई है उसके मुताबिक सलार अपने छठे दिन इंडिया नेट कलेक्शन कर रही है 21 करोड़ का इसी के साथ सलार का शुरुआती 6 दिनों के अंदर ऑल इंडिया नेट कलेक्शन हो रहा है 364 करोड़ रूपये तो इंडिया ग्रोस कलेक्शन 432 करोड़ रुपए बता दूँ आपको कि फिल्म ने ओवरसीज़ मार्केट यानि कि विदेशों से 133 करोड़ की कमाई अब तक टोटल की है यानी की सलार फ़िल्म का 6 दिनों का वर्ल्डवाइड 565 करोड़ रुपए हो गया है जी हाँ 6 दिन और दुनिया भर से फ़िल्म की कमाई 565 करोड़ रुपए.
अब आने वाले सिर्फ दो दिनों के अंदर फ़िल्म का जो वर्ल्डवाइड कलेक्शन है वो 600 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर देगा और अगर सब कुछ सही चलता रहा तो ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर फाइनल कलेक्शन कम से कम 1000 करोड़ रुपए तक का भी कर जाएगी बाकी आपको क्या लगता है सलार फ़िल्म का लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना होगा कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.