मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद फ़िल्म स्टार सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है ये सुरक्षा इंतजाम गैलेक्सी अपार्टमेंट के अलावा सलमान खान के फार्म हाउस पर भी किए गए हैं सलमान खान के काला हिरण शिकार का मामला फिर से सुर्खियों में बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद ही उछला है दरअसल हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले बिश्नोई गैंग ने सलमान खान का साथ देने वालों के साथ ऐसे ही अंजाम की ध*मकी दे डाली है.
यह भी पढ़ें: शादी के 12 साल माँ बनने वाली हैं ये खूबसूरत अभिनेत्री
और अब बिश्नोई समाज की तरफ से सलमान खान को माफी मांगने की सलाह दी जा रही है सवाल है कि क्या सलमान खान के माफी मांग लेने से ये मामला खत्म हो जाएगा और क्या सलमान खान मामला खत्म करने के लिए ये रास्ता अख्तियार करना चाहेंगे काला हिरण शिकार केस में सलमान खान को एक बार 5 साल की सजा सुनाई जा चुकी है जिसे हाइकोर्ट ने सस्पेंड कर दिया था लेकिन हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में अपील हुई है.
यह भी पढ़ें: बुरी खबर! रूपाली गांगुली की वजह से “अनुपमा” छोड़ रहे सारे कलाकार, लगा ये आरोप
और फैसले का इंतजार है हो सकता है सलमान खान को उनके वेल विशर माफी मांगकर मामला खत्म करने का सुझाव दे रही हूँ लेकिन ये सब उतना आसान नहीं है जैसा लोग समझ या समझा रहे हैं अव्वल तो बिश्नोई समाज की तरफ से ही कोई गैरन्टी ये भी नहीं दे रहा है कि सलमान खान के माफी मांग लेने भर से मामला पूरी तरह खत्म हो जाएगा ये भी तो हो सकता है कि सलमान खान ये प्रस्ताव स्वीकार कर लें और बिश्नोई समाज की पंचायत में अपील खारिज कर दी जाए.
और ये भी संभव है कि बिश्नोई समाज की बात सुनने को लॉरेंस बिश्नोई ही तैयार ना हो काला हिरण शिकार केस का तकनीकी पहलू ये भी है कि सलमान खान का माफी मांगना गुनाह कबूल कर लेना माना जा सकता है माफी तो वो तभी मांग सकते थे जब मान ले की शिकार किया गया है लेकिन गुनाह तो कोर्ट का फैसला आने से पहले तय नहीं किया जा सकता फ़िलहाल आपका इस पर क्या कहना है हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.
यह भी पढ़ें: निधन से पहले नाराज़ होकर रतन टाटा के मुँह से निकला था ये शब्द