बीते दिनों सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग हुई थी इस सिलसिले में न्यूज एजेंसी एएनआई यानी एशियन न्यूज़ इंटरनेशनल में एक खबर छपी जिसमें सलमान खान के अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन के बारे में बताया गया इसके बाद सलमान खान ने अब एएनआई से माफी मांगने की मांग की है क्या है पूरा मामला आइए शुरुआत से जानते हैं दरअसल 4 सितंबर को एएनआई ने एक न्यूज़ आर्टिकल छापा इसमें फायरिंग से जुड़े दो आरोपियों के वकील अमित मिश्रा का एक दावा छापा गया.
यह भी पढ़ें: दुबई में छा गई ऐश्वर्या तो ससुर अमिताभ ने लुटाया बहु पर प्यार
अमित ने इस आर्टिकल में दावा किया कि सलमान खान का अंडरवर्ल्ड डॉन से कनेक्शन है जिनका नाम डी अक्षर से शुरू होता है हालांकि उन्होंने दाऊद का डायरेक्ट नाम नहीं लिया उन्होंने कहा कि सलमान के बहुत कनेक्शन है जिनका नाम डी से शुरू होते है लाइफ लो की रिपोर्ट के मुताबिक इस दावे पर सलमान खान ने ऐक्शन लिया और माफी मांगने की बात कही सलमान ने एक लीगल फॉर्म के जरिए ये नोटिस भेजा है सलमान ने पब्लिकली माफी मांगने की बात की है.
यह भी पढ़ें: करीना के बेटे तैमूर का ये सवाल सुनकर पैरो तले ज़मीन खिसक जाएगी
साथ ही ये भी कहा कि एजेंसी इस आर्टिकल को डिलीट करें सलमान का कहना है कि आरोप निराधार और आपत्तिजनक है इस तरह के वक्तव्य से सलमान की इमेज खराब करने की कोशिश की जा रही है न्यूज़ पोर्टल में छपे इस आर्टिकल में अमित मिश्रा का बयान छपा है जिसमें वो बता रहे हैं कि उनके दोनों क्लाइंट को डी कंपनी से जुड़े व्यक्तियों से ध*मकियों मिल रही है सलमान की तरफ से दिए गए स्टेटमेंट में उनकी तरफ से लिखा गया.
“हमारे क्लाइंट सलमान खान पर अंकित मिश्रा के लगाए गए आरोप गलत हैं ये सभी भ्रामक है और मिस लीडिंग है इन सभी आरोपों का कोई आधार नहीं है” सलमान ने ना सिर्फ इन सभी आरोपों को गलत बताया बल्कि अपने खर्चे पर मीडिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए एक सोंची समझी साजिश बताई इस नोटिस से अंकित मिश्रा के बयान और न्यूज़ एजेंसी के इस न्यूज पीस के लिए उनकी निंदा की है.
यह भी पढ़ें: सालों बाद रेखा की याद में गाना गाते अमिताभ बच्चन हुए भावुक
कहा कि न्यूस एजेंसी ऐसे विवादित बयानों को छाप कर गलत खबर फैला रहा है सलमान की लीगल टीम की तरफ से एक आ गया इन सारी चीजों को इसलिए किया जा रहा है ताकि असल मुद्दों से भटकाया जा सके और लोगों की सहानुभूति ली जा सके सलमान खान ने डिमांड की है की एएनआई और वकील मिश्रा अब पब्लिकली माफी मांगे 48 घंटे में न्यूज पेपर्स में ये माफी नामा छापा जाए साथ ही आर्टिकल को डिलीट करने की भी मांग की गई.
ये भी कहा गया कि न्यूज एजेंसी आगे से ऐसे किसी भी तरह के स्टेटमेंट को छापते समय ये कहा गया कि अगर इन मांगों को पूरा नहीं किया गया तो लीगल ऐक्शन लिया जा सकता है फिलहाल न्यूज एजेंसी और अंकित मिश्रा की तरफ से कोई भी जवाब नहीं आया है अगर आता है तो वो भी हम आपको वो जरूर बताएंगे आप सलमान खान के इस ऐक्शन पर क्या राय रखते हैं हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.
यह भी पढ़ें: हिंदी सिनेमा की ये अभिनेत्री है बच्चन परिवार के तीन सदस्यों की माँ