उद्योग जगत के महानायक रतन टाटा के निधन के बाद उनके अंतिम संस्कार में बड़े बड़े दिग्गज बीते कल की शाम तक पहुंचे थे उनके निधन से पूरी दुनिया ही दुखी हुआ दुनियाभर के दिग्गजों ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की ऐसे में रतन टाटा के असिस्टेंट के बारे में बात करेंगे हम शांतनु नायडू जो 31 साल के हैं क्या आपको पता है उन्हें कई लोगों ने रतन टाटा का अडॉप्टेड सन यानी की गोद लिया हुआ डेटा भी समझा आइए उनके बारे में कुछ डिटेल बताते हैं.
यह भी पढ़ें: नहीं रहे रतन टाटा मौत की वजह का हुआ खुलासा सामने आया ये सच
आप जी हाँ कई लोगों ने उनके बीच की स्पेशल बॉन्ड की वजह से उन दोनों के बीच पिता बेटे जैसा बॉन्ड देखकर कई लोगों ने ये कन्फ्यूजन झेली है कि कहीं रतन टाटा ने शांतनु नायडू को गोद तो नहीं लिया इंडियन बिलिनेयर रतन टाटा जो अपनी जिंदगी के आखिरी सालों में शांतनु नायडू के साथ काफी वक्त गुजरते थे पुणे के रहने वाले शांतनु नायडू जिन्होंने डिग्री कंप्लीट की इंजीनियरिंग में प्रेस्टीजियस सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी से फिर ग्रैजुएशन के बाद उन्होंने कॉर्नल जॉनसन ग्रैजुएट स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में एडमिशन ली थी.
मास्टर डिग्री उन्होंने बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन में हासिल की फिर उन्होंने प्रोफेशनल एजुकेशन कंप्लीट करते ही टाटा एलेक्स आई में जॉब ज्वॉइन किया आपको बता दें रतन टाटा हीई शांतनु से इंप्रेस में थे उनके कुत्तों को बचाने के तरीके से वो इम्प्रेस हुए थे जिसके कारण उन्होंने उन्हें अपना पर्सनल असिस्टेंट चुना था फिलहाल इस खबर पर आप क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.
यह भी पढ़ें: इतनी बदनसीब निकली बूढ़ी रेखा, परिवार के खुले काले राज