दिग्गज लेखक और गीतकार जावेद अख्तर ने पत्नी शबाना आजमी के साथ अपने रिश्ते को लेकर बात की उन्होंने बताया कि शादीशुदा कपल से ज्यादा वो और शबाना अच्छी दोस्त हैं जावेद अख्तर ने कहा की वो शादी जैसे संस्था को बहुत महत्त्व नहीं देते उनका मानना है कि किसी भी रिश्ते की नींव आपसी सम्मान होती है उन्होंने शादी को एक पुरानी और बेकार परंपरा बताया जो सदियों में गंदगी जमा करती आई है.
यह भी पढ़ें: बॉलिवुड में हड़कंप! ऐश्वर्या राय बच्चन दूसरी बार गर्भवती?
बरखा दत्त की मूल स्टोरी शो पर जावेद अख्तर ने पत्नी शबाना आजमी के साथ अपने रिश्ते को लेकर बात की उन्होंने कहा असल में हम मुश्किल से ही शादीशुदा कपल है लेकिन अब बहुत अच्छे दोस्त हैं मेरे लिए एक अच्छी शादी की एकमात्र योग्यता यही है ये क्या आप दोस्त है या नहीं शादी वादी तो बेकार का काम है ये सदियों पुरानी परंपरा है ये एक पत्थर है जो सदियों से पहाड़ों से लुढ़कता आ रहा है जैसे जैसे ये पहाड़ नीचे आता है.
यह भी पढ़ें: कार्तिक आर्यन तोड़ चुके हैं इन 7 बॉलीवुड हसीनाओं का दिल, ‘मिस्ट्री गर्ल’ के साथ इश्क की चर्चा
वो बहुत सारी काई कचरा गंदगी जमा कर लेता हैं जावेद अख्तर ने शादी पर अपने विचार साझा करते हुए कहा की ये पति और पत्नी जैसे लेबल्स के बारे में नहीं है इसके बजाय ये अच्छे दोस्तों के बारे में है जो एक दूसरे का सम्मान करते हैं समझते हैं उन्होंने कहा पत्नी और पत्नी जैसे शब्दों में कोई अलग अलग मतलब हो गए हैं इसे भूल जाईये दो लोग चाहे वो किसी भी जेंडर के हो कैसे खुशी से साथ रह सकते हैं इसके लिए आपसी सम्मान आपसी विचार और एक दूसरे को स्पेस देने की जरूरत होती है.
इसी के साथ उन्होंने आगे ये भी कहा कि हमें ये समझना होगा कि सामने वाला भी एक इंसान है जिसकी अपनी महात्वाकांक्षाएं है और सपने हैं उनके पास अपनी महत्वाकांक्षाओ पर उतना ही अधिकार है जितना मेरे पास मेरी और बस इतना ही, ये कोई रॉकेट साइंस नहीं है ये वास्तव में काफी सरल है आप दोनों तभी खुश रह सकते हैं जब आप दोनों खुश हों जावेद अख्तर ने कहा सम्मान के बिना प्यार का कोई मोल नहीं.
यह भी पढ़ें: श्वेता तिवारी पर Ex-पति अभिनव कोहली ने लगाए छड़ी से मारने के आरोप
एक इंडिपेंडेन्ट महिला को गुलाम नहीं बनाया जा सकता एक इंडिपेंडेंट महिला अपनी सोच विचार इच्छाएं अपने सपने सब साथ लेकर आती हैं इसीलिए वो कभी आपकी गुलाम नहीं बनना चाहेगी ये सब एक पार्टनर को समझना होगा तभी रिश्ते और शादी ठीक तरीके से चल पाएंगे फ़िलहाल इस खबर पर आपकी क्या कुछ राय हैं आप हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.