पटौदी खानदान के नवाब सैफ अली खान पटौदी बहुत जल्द ससुर बन जायेंगे चर्चा यही है की इस साल के अंत तक पटौदी प्रिंसेस सारा अपना घर बसा लेंगी सेटल हो जाएंगी एक बिजनेसमैन के साथ सैफ हमेशा अपने बच्चो की फ़्यूचर को लेकर काफी ज्यादा इनसिक्योर नजर आए स्टेटमेंट भी उन्होंने दिए है की वो चाहेंगे कि उनकी बेटी ऐसे किसी शख्स से शादी करें.
सारा अली ख़ान की शादी पर पटौदी परिवार के अरबों रुपये का बंटवारा
इनके पास खूब पैसे हो काफी वो पॉवरफुल हो उनका लाइफ जो है काफी ज्यादा सिक्योर्ड हो सारा बॉलीवुड में आई थी तब भी सैफ की यही एक्सपेक्टेशन्स थी किस तरह अपनी लाइफ को सेटल करने के बारे में सोचें क्योंकि बॉलीवुड में इनसेक्योर प्रोफैशन उन्हें लगता है ऐक्टर्स का ऐसे में सैफ अली खान पटौदी भला क्यों न दें सारा की शादी को मंजूरी.
अस्पताल में शाहरुख़ ख़ान की पसलियों में लगी चोट से जुड़ा भयंकर खुलासा
सुनने में यही आ रहा है कि रेडिट की तरफ से वायरल पोस्ट में सैफ और पूरे परिवार ने सारा की शादी को मंजूरी दे दी है खैर वक्त आएगा पता चल ही जाएगा की सारा की शादी बाकी इस साल हो रही है या नहीं क्योंकि सगाई हो चुकी है इसकी कमिशन लगातार वायरल पोस्ट में दी जा रही इन सबके बीच हम आपको जानकारी देना चाहेंगे शर्मिला टैगोर के बारे में.
शर्मिला सारा और इब्राहिम को लेकर कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में काफी इमोशनल हुई थी ये बताती भी कि कैसे उन्हें अपने पोते और पोती से पिछड़ना पड़ा था सैफ और अमृता के फैसले की वजह से सैफ ने अमृता से तलाक लेने के बाद सबसे पहले अपनी माँ सारा अपनी माँ शर्मिला को इस बारे में बताया था शर्मिला ने कहा था.
ऐश्वर्या राय पर ख़ूबसूरती में भारी पड़ी आराध्या बच्चन
तुम्हारी जिंदगी है तुम्हारी फैसले है रुकूंगी नहीं लेकिन परिवार को इस दर्द से गुजरना पड़ा कि उन्हें ना सिर्फ अमृता को खोना पड़ा बल्कि बच्चों से भी दूर होना पड़ा था शर्मिला अपने पोते पोती से दूर होकर काफी निराश रही थी इस तलाक से पूरी तरह से परिवार टूट गया था ये शर्मिला का कहना था.
जिससे आज भी बच्चों पर जी भर प्यार लुटाकर उस समय की कमियों को पूरा करना चाहती हैं शर्मिला फ़िलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताये बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट फ़िरोज़ खान का निधन, भाभी जी घर पर है में भी किया था काम