इस दीपावली के मौके पर बॉलीवुड की दो बड़ी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने को तैयार हैं एक तरफ है सुपर स्टार अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और टाइगर श्रॉफ की फिल्म सिंघम अगेन वहीं दूसरी तरफ है कार्तिक आर्यन माधुरी दीक्षित और विद्या बालन की फ़िल्म भूलभुलैया 3, अब दोनों ही फिल्मों की जो एडवांस बुकिंग है इंडिया और विदेशों में पूरी तरह से शुरू हो चुकी है तो आज हम आपको बताएंगे सिंघम अगेन और भूलभुलैया 3 के वर्ल्डवाइड ऐडवान्स बुकिंग कलेक्शन के बारे में.
यह भी पढ़ें: शादी को लेकर सोनाक्षी सिन्हा ने शादी के 4 महीने बाद उठाया ये बड़ा कदम
और जानेगे इन दोनों फिल्मों ने दुनियाभर में कितने करोड़ की कमाई की तो सबसे पहले अगर बात करे हॉरर कॉमेडी फ़िल्म भूलभुलैया 3 के बारे में जिस फ़िल्म को डायरेक्ट किया है अनीस बजमी और इस फिल्म में हमें देखने को मिलेंगे कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी और उनके साथ में बॉलीवुड की लेजेंडरी एक्ट्रेसेस जैसे की विद्या बालन और साथ में माधुरी दीक्षित अब आपको बता दें की 1 नवंबर को रिलीज होने जा रही फ़िल्म भूलभुलैया 3 जिस फ़िल्म के पहले भाग में अक्षय कुमार थे वही पार्ट टू में कार्तिक आर्यन ही देखने को मिले थे.
यह भी पढ़ें: बिश्नोई समाज ने जलाया सलमान खान और उनके पिता सलीम खान का पुतला
और अब तीसरे भाग में फिर से कार्तिक आर्यन तो वापिस आ चुके हैं लेकिन बाकी की स्टारकास्ट बदल चुकी है अब इस फ़िल्म का ट्रेलर काफी बढ़िया था जिसके चलते फ़िल्म की हाइप रिलीज होने के पहले डीसेंट बन चुकी थी और जैसे ही फ़िल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हुई फ़िल्म को विदेशों में तो काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला लेकिन कल जैसे ही इस फ़िल्म के इंडिया में बुकिंग शुरू की गई फिल्म को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर भी एडवांस बुकिंग में काफी शानदार रिस्पॉन्स मिला है हालांकि एक बात क्लियर करते है की अभी तक सिंघम अगेन और भूलभुलैया 3 दोनों ही फिल्मों की जो फुल ऐडवान्स बुकिंग है इंडिया में वो शुरू नहीं की गयी.
मतलब की लिमिटेड स्क्रीन्स पर ही इन फिल्मों की एडवांस बुकिंग को शुरू किया और लिमिटेड स्क्रीन्स पर ही इन फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से शानदार कमाई करना शुरू कर दिया है हालांकि बात करें यहाँ पर भूलभुलैया 3 के अब तक की वर्ल्डवाइड टोटल एडवांस बुकिंग कलेक्शन के बारे में तो सबसे पहले आपको बताते हैं इस फ़िल्म का इंडिया का एडवांस बुकिंग कलेक्शन उसके बाद बात करेंगे वर्ल्डवाइड बुकिंग की.
तो यहाँ पर भूलभुलैया 3 की जो फर्स्ट डे की इंडिया एडवांस बुकिंग है वो 1 करोड़ 27 लाख रूपये की हो चुकी है इन्क्लूडिंग ब्लॉक्ड सीट वही फिल्म की जो की बुकिंग है यानी की 2 नवंबर की वो 63 करोड़ रूपये की हो चुकी है वहीं तीसरे दिन की बुकिंग दूसरे दिन से बेहतर है क्योंकि तीसरे दिन है संडे जिसके चलते फ़िल्म के तीसरे दिन की इंडिया बुकिंग हो चुकी है 82 करोड़ रूपये की, इसी के साथ भूलभुलैया 3 का जो वीकेंड का इन्डिया एडवांस बुकिंग कलेक्शन है वो 2 करोड़ 72 लाख रूपये का हो चुका है.
यह भी पढ़ें: करीना कपूर पर टूटा दुखों का पहाड़, आयी बेहद बुरी खबर
वहीं बात करें विदेशों की तो आपको बता दें दें की भूलभुलैया 3 का जो वीकेंड का ओर से एडवांस बुकिंग कलेक्शन है वो 3 करोड़ 46 लाख रूपये का हुआ है इसी के साथ भूलभुलैया 3 ने रिलीज होने से पहले ही एडवांस बुकिंग में दुनिया भर के अंदर 6 करोड़ 70 लाख रूपये की डीसेंट कमाई की है डीसेंट इसलिए क्योंकि फ़िल्म की फुल एडवांस बुकिंग शायद आज शाम तक या कल सुबह से शुरू होगी जैसे ही फुल एडवांस बुकिंग शुरू हो जाएगी उसके बाद एक आइडिया लग जाएगा कि इस फ़िल्म को बॉक्स ऑफिस पर कितनी बड़ी मिलेंगी.
लेकिन अगर बात करें इस साल की वन ऑफ द बिगेस्ट सिंघम अगेन यानी की सिंघम 3 के बारे में तो रोहित शेट्टी जो इससे पहले सिंघम, सिंघम 2 और उसके बाद में सिंबा सूर्यवंशी जैसी कई ब्लॉकबस्टर कोप ड्रामा फ़िल्में बना चुके हैं अब उनका अगला भाग सिंघम अगेन जो की 1 नवंबर को रिलीज होने जा रहा है और इस फ़िल्म में हमे देखने को मिलेंगी बॉलीवुड की वन ऑफ़ द बिगेस्ट स्टारकास्ट जी हाँ इस फ़िल्म के लीड हीरो अजय देवगन तो है साथ ही साथ अक्षय कुमार ऐज अ सूर्यवंशी वहीं रणवीर सिंह ऐज अ सिंबा वहीं टाइगर श्रॉफ ऐज अ एसीपी सत्या भी देखने को मिलेंगे.
वहीं इस फ़िल्म के अंदर अर्जुन कपूर, जैकी श्रॉफ, दीपिका पादुकोण और करीना कपूर भी नजर आने वाली है यहाँ पर इस फ़िल्म का ट्रेलर जब रिलीज हुआ था तो ट्रेलर ने इस फ़िल्म की जो हाईप है वो कई गुना बढ़ा दी थी उसके बाद फ़िल्म के गाने जितने भी आये वो उतने खास नहीं रहे लेकिन कहीं ना कहीं एक सिंघम ब्रैंड और इतनी बड़ी स्टारकास्ट होने की वजह से इस फ़िल्म को लेकर के बीच में एक अच्छी खासी एक्साइटमेंट है और कहीं ना कहीं ये उम्मीद लगा सकते हैं की ये फ़िल्म दीपावली के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी ओपनिंग लेगी.
यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या और अभिषेक के तलाक पर निम्रत कौर ने दिया ये भड़कता बयान
लेकिन आपको बता दें कि सिंघम की जो एडवांस बुकिंग है वो पांच 6 दिन पहले शुरू हो चुकी थी जैसे की मैं आपको बता चुकी थी लेकिन इस फ़िल्म की इंडिया में एडवांस बुकिंग कल से शुरू हुई और यहाँ पर इस फ़िल्म के जो इंडिया एडवांस बुकिंग है वो बहुत ही कम स्क्रीन्स और बहुत ही कम शोज में चालू की गई है जी हाँ एक तरह से देखा जाए तो भूलभूलैया 3की इंडिया में बुकिंग ज्यादा स्क्रीन्स पर शुरू हुई है जबकि सिंघम अगेन को अभी तक काफी कम स्क्रीन पर बुकिंग शुरू किया गया है लेकिन फिर भी यहाँ पर सिंघम अगेन ने लिमिटेड स्क्रीन्स पर ही ऐडवान्स बुकिंग में जो कमाई की है.
वो पूरी तरह से खतरनाक है हालांकि उम्मीद कर सकते हैं की आज शाम तक या कल सुबह तक सिंघम अगेन की एडवांस बुकिंग पूरे देश में सही तरीके से शुरू हो जाएगी और इतना तो कन्फर्म है की सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस पर भूलभुलैया 3 से कहीं बड़ी ओपनिंग लेगी लेकिन इस वक्त अगर बात करे सिंघम अगेन के वर्ल्डवाइड टोटल एडवांस बुकिंग कलेक्शन के बारे में तो सबसे पहले आपको बताते हैं इस फ़िल्म की इंडिया की एडवांस बुकिंग उसके बाद बात करेंगे वर्ल्डवाइड टोटल एडवांस बुकिंग कलेक्शन के बारे में.
तो आपको बता दें कि सिंघम अगेन की इंडिया एडवांस बुकिंग है वो 1 करोड़ 18 लाख रूपये की हुई है वहीं दूसरे दिन की बुकिंग 75 लाख रूपये की और तीसरे दिन यानी की संडे की बुकिंग 93लाख रुपये की इसी के साथ सिंघम अगेन का जो वीकेंड का एडवांस बुकिंग कलेक्शन है इंडिया में वो 2 करोड़ 86 लाख रूपये का हो चुका है वही आपको बता दें कि फ़िल्म के जो ओवरसीज़ यानी की विदेशों की वीकेंड = बुकिंग है वो 7 करोड़ 31 लाख रूपये की हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: खुशियों से झूम उठा बच्चन परिवार, आयी बड़ी खुशखबरी
इसी के साथ अजय देवगन, अक्षय कुमार की फ़िल्म सिंघम अगेन का जो वर्ल्डवाइड टोटल एडवांस बुकिंग कलेक्शन है वो 10 करोड़ 17 लाख रूपये का हो चुका है फिर से बता दूँ ये बुकिंग वीकेंड की है यानी कि शुक्रवार शनिवार रविवार जो शुरुआती 3 दिन है उसकी टोटल बुकिंग दुनियाभर में फ़िल्म ने 10 करोड़ रूपये से ज्यादा की कर ली हालाँकि जैसे ही इस फ़िल्म के इंडिया में पूरी तरह से बुकिंग शुरू होगी उम्मीद कर सकते हैं की ये फ़िल्म हर घंटे रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग कलेक्शन करेगी.
हालांकि अब देखना ये है की जब ये फ़िल्म 3 दिन बाद यानी की 1 नवंबर को रिलीज होगी तो इस मूवी को बॉक्स ऑफिस पर है इतनी बड़ी ओपनिंग मिलती है हालांकि आपको क्या लगता है इस दीपावली के मौके पर सिंघम अगेन और भूलभुलैया 3 में कौन सी फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ओपनिंग लेगी कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.