फाइनली जिस फ़िल्म का इंतजार पूरा देश कर रहा था वो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी हैं स्टार किड्स से सजी द आर्चीज के लिए लोग कितने एक्साइटेड थे ये बताने की जरूरत नहीं है इस एक्साइटमेंट के पीछे की वजह है वो तीन बड़े स्टार किड जो बॉलीवुड के अगले सुपरस्टार बन सकते हैं लोग ये जानने को बेताब हैं की क्या शाहरुख खान की बेटी सुहाना, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्या नंदा और श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर अपने पहले टेस्ट में पास हुए हैं या नहीं क्या ये तीनों एक्टिंग कर पाए हैं.
टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 27 दिन
क्या इन तीनों में स्टार बनने की काबिलियत है भी या नहीं तो आइये आपको बताते हैं की क्या आया है इसका रिज़ल्ट द आर्चीज की कहानी एकदम सिंपल है और इस सिंपल की कहानी में जोया ने रंग भरने की कोशिश की है लेकिन उनका डायरेक्शन बिल्कुल फीका रहा है 10 मिनट की फ़िल्म देखकर ही आपको पता चल जाएगा कि आगे क्या होने वाला है फ़िल्म की शुरुआत होती है आर्ची यानी अगस्त्या नंदा के अपने छोटे से हिल स्टेशन रिवरडेल के इतिहास बताने से रिवरडेल को एक एंग्लो इंडियन कपल ने भारत की आजादी से पहले बसाया था.
बच्चन परिवार के व्हाट्सअप ग्रुप की बातें आई समाने, जानें ग्रुप में क्या हुआ बवाल
आजादी के बाद कई लोग विदेश चले गए और बचे हुए लोग इस खूबसूरत हिल स्टेशन में ही रह गए रिवरडेल के बीचोबीच एक ग्रीन पार्क नाम की जगह है जिसे सबसे पहले बसाया गया था और यहाँ हर बच्चे के 5 साल का होने पर ग्रीनपार्क में एक पेड़ लगाया जाता है आर्ची के दोस्त है खुशी कपूर मिहिर आहुजा वेदांगरयना युवराज मिंडा इनके अलावा वेरुनिका जो कि सुहाना खान है ये आर्ची की सबसे खास दोस्त हैं जिनसे वो अपना दिल भी लगा चुके हैं वेरुनिका 2 साल के बाद लंदन से वापस रिवरडेल आई है.
वो अपने दोस्तों के साथ मिलकर पढ़ाई और मस्ती में लगी हुई है तो वहीं उनके पिता हाइमर लॉज का कुछ और ही प्लान है हाइमर एक बड़े बिज़नेस मैन है जो रिवरडेल में एक बड़ा सा प्लाज़ा बनाना चाहते हैं इसकी लोकेशन के तौर पर उन्होंने ग्रीन पार्क को चुना है इसकी वजह से टाउन में रह रहे लोगों को दिक्कत होना लाजमी है ऐसे में आर्ची और उसके दोस्त कैसे ग्रीन पार्क को बचाते हैं यही पूरी फ़िल्म है एक्टिंग के बाद की जाए तो पहली फ़िल्म को देखते हुए अगस्त्य, सुहाना और खुशी तीनों ने ऐवरेज काम किया है.
अमिताभ बच्चन ने बहू ऐश्वर्या राय को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है, जानें पूरी खबर
इन तीनों ने एक्टिंग की पढ़ाई की है सभी दुनिया के सबसे बड़े एक्टिंग स्कूल से पढ़ के आये है लेकिन वो पढ़ाई फ़िल्म में कहीं नहीं दिखती कई सीन में एक्टिंग या तो क्रिंज लगती है या फिर सपाट हालांकि कई लोगों को ये अच्छी भी लग सकती है कुल मिलाकर द आर्चीज वन टाइम वॉच फ़िल्म है लेकिन इससे ज्यादा उम्मीद करना बेकार है आपको कैसे लगी फ़िल्म हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.