आज हम बात करने वाले हैं पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास की फ़िल्म द राजा साहब के बारे में तो पैन इंडिया सुपर स्टार प्रभास की हॉरर कॉमेडी फ़िल्म द राजा साब जिस फ़िल्म को डायरेक्ट किया है डाइरेक्टर मारुति ने और इस फ़िल्म में प्रभास के साथ में हमें निधि अग्रवाल और मालविका मोहनन देखने को मिलेंगी अब ये फ़िल्म रिलीज होने वाली है 10 अप्रैल 2025 में यानी की ये प्रभास की अगली थिएट्रिकल रिलीज होने वाली है.
यह भी पढ़ें: देवरा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 26 दिन | Devara Box Office Collection Day 26
तो यहाँ पर इस फ़िल्म का जो फर्स्ट लुक पोस्टर आया था उस पोस्टर के अंदर प्रभास हमे टीशर्ट और लूँगी में देखने को मिले थे वहीं इस फ़िल्म का जब फर्स्ट ग्लिम्पस आया था उस ग्लिम्पस में प्रभास हमें ब्लेज़र यानी की सूट में देखने को मिले थे लेकिन इस फ़िल्म के मेकर्स ने यहाँ पर कल एक और इस फ़िल्म का धमाकेदार पोस्टर रिलीज किया है जो इस पोस्टर में प्रभास हमे चेक शर्ट में देखने को मिल रहे है और इस लुक में प्रभास पूरी तरह से डाइनैमिक लग रहे हैं.
यह भी पढ़ें: अभी अभी आई बेहद बुरी ख़बर! इस एक्टर की मां की हुई निधन
तो यहाँ पर द राजा साब फ़िल्म के मेकर्स ने इसका एक नया पोस्टर रिलीज करते हुए इस फ़िल्म के टीजर को लेकर भी एक बड़ी अपडेट दे दी है जहाँ आपको बता दें कि जितने भी प्रभास के फैन्स हैं उन सबको इस फ़िल्म का एक धमाकेदार टीज़र 23 अक्टूबर यानी की कल देखने को मिलेगा जी हाँ इस फ़िल्म का फर्स्ट टीजर आया था जिसमें सिर्फ प्रभास की एक झलक देखने को मिली थी.
लेकिन उम्मीद लगाई जा रही है की कल यानी कि 23 अक्टूबर को जब इस फ़िल्म का नया टीजर आएगा तो शायद उसमें फ़िल्म को लेकर और कुछ नई डिटेल हमें देखने को मिल जाए हालांकि मैं काफी ज़्यादा एक्साइटेड हूँ प्रभास की द राजा साब फ़िल्म के लिए क्योंकि आप सबको पता है कि पिछले दिनों बॉलीवुड की एक हॉरर कॉमेडी फ़िल्म आई थी स्त्री 2 जो 600 करोड़ रूपये से भी ज्यादा कमाई इंडिया में कर चुकी थी.
यह भी पढ़ें: बघीरा ट्रेलर रिव्यु हिंदी, प्रशांत नील | Bagheera Trailer Review Hindi
और यहाँ तो द राजा साहब भी एक हॉरर कॉमेडी फ़िल्म है और इस फ़िल्म में प्रभास है तो ये फिल्म भी अगर एंटरटेनिंग हुई वही तो समझ जाइए की ये मूवी भी बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा सकती है हालांकि आपको द राजा साब के अब तक के पोस्टर कैसे लगे और आप इसके नए टीजर के लिए कितने एक्साइटेड हैं कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.