मुकेश अंबानी ने साल 2018 में अपनी बेटी ईशा की शादी की थी और इस शादी में खर्च किए थे 800 करोड़ रूपये तब वो देश की सबसे बड़ी शादी थी उसके बाद साल 2019 में आकाश अंबानी की शादी हुई और उस शादी में खर्च हुए थे 1000 करोड़ रुपए और उसके भी बहुत चर्चा हुई थी लेकिन साल 2024 में मुकेश अंबानी ने जब अपने बेटे अनंत अंबानी की शादी की तो इस शादी में खर्च हुए 5000 करोड़ रुपये ये सदी की सबसे बड़ी शादी है दुनिया की सबसे बड़ी शादी है.
अंबानी परिवार ने सलमान- ऐश्वर्या को दिया ये आलीशान तोहफ़ा
भारत की तो सबसे बड़ी शादी है लेकिन इतनी बड़ी इस फंक्शन को किसने ऑर्गनाइज किया वो कौन शख्स था जिसने एक एक प्लानिंग की आइये जानते हैं 5000 करोड़ की शादी के पीछे किसकी मेहनत इस बिग इंडियन वेडिंग का सीईओ कौन अनंत राधिका की वेल्डिंग दुनिया की सबसे महंगी शादी डायना और प्रिंस चार्ल्स की शादी को भी छोड़ दिया पीछे अंबानी का जलसा देखती रह गई पूरी दुनिया ऐसे ये सजावट मानो धरती पर उतार दिया स्वर्ग.
अभी! अभी! कटरीना कैफ़ के फैन्स के लिये आई बेहद बुरी खबर
दुनिया भर से आए मेहमान बॉलीवुड सितारों से पट गया वेडिंग वेन्यू एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन ने मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में चार दिनों तक शादी का ऐसा भव्य जलसा चलाया जिसकी चमक में लोगों की आंखें चौंधिया दी दुनिया भर के टॉप स्टार्स ने शादी में परफॉर्म किया इस शादी के वो मेहमान भी बने अंबानी की शादी में बॉलीवुड राजनीति कारोबार स्पोर्ट्स धर्म अध्यात्म से लेकर साहित्य की मशहूर हस्तियों ने शिरकत की.
ये फंक्शन इतना खूबसूरत भव्य और महंगा था कि दुनियाभर के मीडिया ने इसको कवर किया पाकिस्तान से लेकर अरब देशों तक इंग्लैंड से लेकर अमेरिका तक की मीडिया ने इस शादी की चर्चा की है इस बिग फैट इंडियन वेडिंग ने दुनियाभर में मुकेश अंबानी का रुतबा और बढ़ा दिया खबरों के मुताबिक शादी पर कुल खर्च 5000 करोड़ रुपये था जो प्रिंस चार्ल्स और प्रिंसेस डायना की शादी से भी ज्यादा है डायनों प्रिन्स चार्ल्स की शादी पर 1361 करोड़ रूपये खर्च हुए थे.
ब्रेस्ट कैंसर से तड़पती हिना ख़ान की गंभीर हालत देख बॉयफ्रेंड का फ़ैसला
जबकि अनंत और राधिका की शादी में लगभग 5000 करोड़ रुपये खर्च हुए यह भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे महंगी शादियों में से एक है शादी के खर्च को लेकर सवाल भी उठे लेकिन बता दें कि मुकेश अंबानी ने अपनी कुल संपत्ति का सिर्फ 0.5 फीसदी ही खर्च किया है जी हाँ उतना ही पैसा जितना वो करीब 1 घंटे में कमा लेते हैं तो अब अंबानी परिवार की नई बहू राधिका मर्चेंट ने उस शख्स को धन्यवाद कहा है जिसने ये राजा महाराजाओं वाली भव्य शादी करवाई.
राधिका मर्चेंट ने अपनी सास नीता अंबानी कोई शादी का सीईओ बताया है नीता अंबानी की सोच और मेहनत ने अनंत राधिका की शादी को एक महोत्सव बना दिया हाल ही में एक इंटरव्यू में राधिका ने कहा मेरी सास नीता के समर्पण और दूरदर्शी लीडरशिप क्वालिटी ने पूरी शादी को एक बड़ा उत्सव बना दिया है ये उनका ही दिमाग था जिसने शादी में ही देश दुनिया कीहस्तियों को एक मंच पर लाकर खड़ा कर दिया ईशा और श्लोका मेहता ने भी योजना बनाने में मदद की.
अचानक से ऐश्वर्या की ख़ातिर बेटी आराध्या बच्चन ने तोड़ी चुप्पी
आपको बता दें कि इस ग्रैंड वेडिंग की तैयारियां पिछले 1 साल से चल रही थी नीता अंबानी ने सब कुछ सम्भाला दोनों प्री वेडिंग फंक्शन्स हो शादी की पूरी व्यवस्था हो गेस्ट लिस्ट हो या फिर फूड मेनू डेकोरेशन हो या फिर शादी में पूरे परिवार का लुक इन सबके पीछे नीता अंबानी ही रही पिछले 1 साल से नीता अपने छोटे बेटे की शादी की प्लानिंग में जुटी थी नीता अंबानी ने 5000 करोड़ के बजट को शादी और उससे पहले फंक्शन्स पर लगाया.
जबकि दो प्री वेडिंग सेरेमनी में करीब 1500 करोड़ खर्च हुए जामनगर में हुए पहले प्री वेडिंग सेरेमनी में करीब 1000 करोड़ रुपये खर्च हुए थे जबकि यूरोप में हुए दूसरे प्री वेडिंग फंक्शन में 500, 1000 करोड़ रुपए से अधिक का खर्चा आया था पूरी शादी में अंबानी परिवार की महिलाओं ने जो गहने पहने वो भी काफी चर्चा में रहे नीता अंबानी का 500 करोड़ रूपये की कीमत का पन्ना जड़ा हीरे का हाल और श्लोका अंबानी का भी उसी कीमत का हाल इंटरनेट पर छाया रहा.
खुशखबरी! गोकुलधाम मे हुई नये मेहमान की एंट्री | Tmkoc 4138 episode today
तो ब्राइड राधिका मर्चेंट के कपड़ों और गहनों का बजट भी करीब 500 करोड़ तक रहा इस शादी में सिक्युरिटी पर भी खूब खर्च हुआ वेडिंग फंक्शन के दौरान मुकेश का पूरा परिवार जेड प्लस सिक्योरिटी में रहा वेडिंग वेन्यू पर सुरक्षा के लिए आईएस ओएस सेटअप भी लगाया गया सिक्योरिटी टीम में 10 एनएसजी कमांडो और पुलिस अफसर 200 इंटरनेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स 300 सिक्योरिटी मेंबर्स और 100 से ज्यादा ट्रैफिक और मुंबई पुलिस के जवान बीकेसी में तैनात किए गए.
तो वीवीआईपी मेहमानों को लाने के लिए थ्री फॉल्कन 2000 समेत 100 प्राइवेट जेट मेहमानों को लाने और ले जाने के लिए कलीना एअरपोर्ट पर खड़े किए गए तो शादी में सुरक्षा व्यवस्था मैनेजमेंट खाना पीना डेकोरेशन मेहमानों का स्वागत और सम्मान ऐसा था कि दुनिया इसकी दाद दे रही है फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
शादी के तुरंत बाद अनंत अंबानी ने मेहमानों को दिये इतने करोड़ों का तोहफ़ा