मेगास्टार सलमान खान के टाइगर 3 को आज बॉक्स ऑफिस पर लगे हुए को एक महीना पूरा हो रहा है और यह फ़िल्म अपने एक महीने में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा कलेक्शन कर रही है तो आज हम बात करेंगे फ़िल्म टाइगर 3 के अब तक के टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो दीपावली के मौके पर पर रिलीज हुई टाइगर 3 ने अब लगभग सिनेमाघरों से पूरी तरह से उतरने को आ चुकी है क्योंकि फ़िल्म ने तीन हफ्तों तक तो अच्छी खासी कमाई की थी लेकिन चौथे हफ्ते में जैसे ही ऐनिमल रिलीज हुई उसके बाद फ़िल्म की स्क्रीन काफी कम हो चुकी थी.
टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 26 दिन
लेकिन इस वक्त फ़िल्म का चल रहा है पांचवा वीकेंड पांचवें वीकेंड में इस फ़िल्म के पास ऑल इंडिया के अंदर सिर्फ 300 से भी कम स्क्रीन्स है और इन स्क्रीन पर जो शोज है वो भी काफी कम चल रहे हैं तो यहाँ पर सलमान खान की टाइगर 3 जिससे पहले उम्मीद लगाई जा रही थी की ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ की कमाई करेगी इस फ़िल्म का जो फाइनल कलेक्शन है वो 500 करोड़ के आंकड़े तक भी नहीं जा पाया जी हाँ अगर बात करें यहाँ पर टाइगर 3 के अब तक के टोटल कलेक्शन के बारे में.
सलार एडवांस बुकिंग अपडेट | Salaar Advance Booking Update
तो हिंदी, तमिल, तेलुगु तीन भाषाओं में रिलीज हुई टाइगर 3 ने शुरुआती चार हफ्तों के अंदर है इंडिया नेट कलेक्शन 290 करोड़ 19 लाख रूपये का किया था वहीं इस फ़िल्म ने अपने पांचवें वीकेंड में यानी की इस शुक्रवार, शनिवार और आज रविवार मिलाकर लगभग 1 करोड़ 55 लाख रूपये की कमाई की इसी के साथ सलमान खान की टाइगर 3 का अब तक का ऑल इंडिया नेट कलेक्शन 291 करोड़ 74 लाख रूपये का हो चुका है तो इंडिया ग्रोस कलेक्शन 358 करोड़ रूपये.
बता दें कि फ़िल्म ओवरसीज़ मार्केट यानी की विदेशों से 124 करोड़ रूपये टोटल कमाए हैं और इसी के साथ टाइगर 3 का जो वर्ल्डवाइड टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बनता है वो हो चुका है 482 करोड़ रूपये जी हाँ टाइगर 3 जिसका बजट है 300 करोड़ रूपये ये फ़िल्म दुनियाभर में सिर्फ 482 करोड़ की कमाई कर पाई हालांकि अब उम्मीद छोड़ दीजिए कि ये फ़िल्म 500 करोड़ कमा पाएगी फ़िल्म के जो अब डेली के कलेक्शन है वो लाखो में आने लग गए है.
टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 27 दिन
तो ज्यादा से ज्यादा ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर और 5, 6 करोड़ रूपये कमा लेगी और इतना कन्फर्म है कि फ़िल्म का फाइनल कलेक्शन 490 करोड़ के नीचे ही रहेगा वैसे अगर आपने टाइगर 3 फ़िल्म देखी है तो आपको फ़िल्म कैसी लगी और आपको क्या लगता है ये फ़िल्म अभी बॉक्स ऑफिस पर और कितने करोड़ कमाएगी हमें अपनी राय कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.