बॉलीवुड में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की आपकी शादी जब हुई थी तब उसकी चर्चा बहुत ज्यादा चल रही थी इस बीच विक्की कौशल से जुड़ी एक डरावनी बिमारी के बारे में जानकारी सामने आई है दरअसल इंस्टाग्राम पर एएमए आस्क यानि की आस्क मी एनीथिंग पर एक सवाल के जवाब में विक्की कौशल ने अपनी बिमारी का राज़ खोला था ये बिमारी इतनी खतरनाक होती है कि इसके एहसास से ही मरीज को भयानक डर लगने लगता है और साथ ही साथ ही विक्की कौशल को भी इस बिमारी के लक्षण हैं.
यह भी पढ़ें: राधिका अंबानी ने साड़ी पहन तोड़ दिए प्रेग्नेंसी रूमर्स… ईशा अंबानी के साथ आईं नजर
बताते चले बात है साल 2020 की, जब विक्की कौशल की मूवी भूत पार्ट वन द हॉन्टेड शिप रिलीज हुई थी मूवी रिलीज के बाद विक्की कौशल इंस्टाग्राम पर एएमए डाला था जिस पर उनके एक फैन ने पूछा कि क्या आपने कभी असलियत में भूत देखा है इसके जवाब में विक्की कौशल ने लिखा मैंने कई बार स्लीप पैरालिसिस का सामना किया है ये बहुत जल्द ज्यादा ड्रामा होता है आइए जानते हैं कि आखिर स्लीप पैरालिसिस बिमारी क्या है.
यह भी पढ़ें: गोली लगने के 19 दिन बाद कैसी है गोविंदा की हालत?
बताते चलें कि एनसीबीआई के अनुसार श्री पैरालिसिस सोने और जगने के बीच की अवस्था में लकवा जैसा महसूस करने की समस्या है इस दौरान व्यक्ति अपने शरीर को कुछ मिनट के लिए हिला नहीं पाता है बताते चले की उसके मुताबिक मसल्स धीरे धीरे रिलैक्स करने लगते हैं लेकिन जब आपका दिमाग इस प्रक्रिया के अंत तक सक्रिय रहता है तो आपके मसल्स के बंद होने का एहसास होता है जिसमे आप हाथ पैर हिलाना या बोलने में असक्षम होते हैं.
ऐसे ही नींद खुलने के बाद भी जब मसल्स असक्रिय होती है और दिमाग जाग जाता है तो भी आपको हिलने और बोलने में दिक्कत होती है ये समस्या कुछ मिनट तक चलती है और अधिकतर लोगों के जीवन में एक या दो बार ही स्लीप पैरालिसिस का अनुभव होता है स्लीप पैरालिसिस में आप शरीर हिला नहीं पाते या बोल नहीं पाते जिसके कारण आपको असहज और डर लगता है फ़िलहाल इस खबर पर आप क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.
यह भी पढ़ें: सोनाक्षी और ज़हीर की कार के अंदर हुई एक दूसरे से लड़ाई वजह आयी सामने