क्या आपने किसी आतंकवादी का नाम भोला या शंकर सुना है हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज वेबसेरीज़ IC 814 में आतंकियों के नाम भगवान शंकर के नाम पर रखने को लेकर बवाल खड़ा हो गया है ये वेब सीरीज 1999 एयर इंडिया प्लेन हाइजैक पर बनी है इसे काठमांडू से पांच आतंकियों ने हाईजैक किया और उसे अफगानिस्तान के कांधार ले गए इस वेबसीरीज को देखने पर आपको कई बार ये एहसास होगा की डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने आतंकियों को कई जगह बड़े दिल वाला दिखाने की कोशिश की है.
यह भी पढ़ें: कंगना पर टूटा दुखों का पहाड़, Emergency के रिलीज़ से पहले ही हुआ..
मसलन एक एयर होस्टेस आतंकी से अपने घर पर बात करने को कहती है क्योंकि उसका पिता बीमार हैं तो एयर होस्टेस की बात सुनकर आतंकी का दिल पिघल जाता है वो एयर होस्टेस के घर फ़ोन करता है वहीं जब हाइजैक कर प्लेन को दुबई में लैंड करते हैं तो वहाँ उनसे बोला जाता है कि बच्चों और औरतों को छोड़ दीजिये एक पाकिस्तानी आतंकियों को उनका जमीर याद दिलाकर कहता है कि बेगुनाहों को मारना गलत है तो ये बात सुनकर आतंकी औरतों और बच्चों को छोड़ देते हैं.
यह भी पढ़ें: श्रद्धा कपूर ने आधी रात किया ऐसा पोस्ट, फैंस के बीच मची खलबली
जबकि यही आतंकी प्लेन में एक शख्स का गला भी रेत देते हैं वहीं कई बार आतंकी लोगों से कहते हुए देखते हैं कि उनकी लोगों से कोई दुश्मनी नहीं है उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा आतंकी वेजिटेरियन लोगों के लिए वेज खाने का भी इंतजाम करते हैं वेब सिरीज़ में आतंकियों को दरिया दिल दिखाने की कोशिश की गई है हालांकि लोग सबसे ज्यादा इस बात से नाराज हैं कि आतंकियों को नाम वेब सीरीज में भोला और शंकर बताया गया है.
दरअसल वेब सीरीज में दिखाया गया हैं की प्लेन हाइजैक के बाद आतंकी फ्लाइट में अपना परिचय लोगों को देते हैं और इस दौरान वो अपने दो आतंकी साथियों का नाम भोला और शंकर बताते हैं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आतंकी ने सच में लोगों को अपना नाम बदलकर भोला और शंकर ही बताया था दरअसल ये प्लेन इब्राहिम, शाहिद, सनी अहमद, मिस्त्री जहूर और शाकिर ने हाईजैक किया था लेकिन उन्होंने अपने कोड नेम चीफ, डॉक्टर, बर्गर, भोला और शंकर रख लिया था.
यह भी पढ़ें: इस दिन बेबी को जन्म देंगी दीपिका पादुकोण, सामने आई डिलीवरी डेट, हॉस्पिटल का भी हुआ खुलासा
ताकि भारतीय एजेंसियों को इनके नाम पता ना चल सके और इनके बारे में उन्हें कोई जानकारी ना मिले वेबसीरीज़ पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं आतंकियों को इस तरह से नेक दिल दिखाना कितना जायज है आप क्या कहेंगे इस पर अपनी राय हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.