कैंसर के चलते झड़े सारे बाल, उतरा हिना खान के चेहरे का नूर, तो बॉयफ्रेंड से जिंदगीभर का मांगा साथ, रॉकी ने दे डाला इतना शॉकिंग जवाब टीवी के अक्षर उर्फ़ एक्ट्रेस हिना खान इस वक्त स्टेज थ्री के ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं तो इस गंभीर बिमारी का सामना वो खूब डटकर भी कर रही है लगातार हिना खान का जहाँ एक ओर इलाज जारी है तो कैंसर के चलते हिना खान की ना सिर्फ सारे बाल झड़ गए हैं बल्कि उनके चेहरे की खूबसूरती भी दिन ब दिन ढलती जा रही है.
69 साल की रेखा की दूसरी शादी पर लगी मुहर
तो अभी इसी बात से हिना खान को ये टेंशन होने लगी है की कहीं उनकी खूबसूरती के कम होने की वजह से उनके बॉयफ्रेंड और राइटर रॉकी जयसवाल तो उनका साथ नहीं छोड़ देंगे तभी तो अपने एक लेटेस्ट पोस्ट में एक्ट्रेस ने उनसे इस बारे में सवाल भी पूछ डाला जिसके बदले में उन्हें रॉकी से खास जवाब भी मिला है दरअसल हिना खान ने जब से ये जानकारी दी है कि उन्हें थर्ड स्टेज का ब्रेस्ट कैन्सर है तब से वो अपने कैन्सर ट्रीटमेंट की जर्नी के हर अपडेट को फैन्स के साथ शेयर कर रही है.
ऐश्वर्या के प्यार में पागल सलमान के बर्ताव पर आख़िरकार बोले अभिषेक बच्चन
तब हाल ही में हिना ने लेटेस्ट पोस्ट में ही अपने लुक की कुछ तस्वीरों के साथ एक वीडियो को शेयर किया जिसके साथ बैकग्राउंड में उन्होंने यंग एंड ब्यूटीफुल गाना भी लगाया इस गाने के लिरिक्स है “मैंने दुनिया देखी है सब कुछ किया है क्या तुम तब भी मुझसे प्यार करोगे जब मैं जवान और सुंदर नहीं रहूंगी क्या तुम तब भी मुझसे प्यार करोगे जब मेरे पास मेरी दुखती आत्मा के अलावा कुछ नहीं होगा मुझे पता है तुम करोगे मुझे पता है.
![Cancer patient Hina Khan asked for lifelong support from her boyfriend, Rocky gave a shocking answer Cancer patient Hina Khan asked for lifelong support from her boyfriend, Rocky gave a shocking answer](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/08/Cancer-patient-Hina-Khan-asked-for-lifelong-support-from-her-boyfriend-Rocky-gave-a-shocking-answer-300x171.jpg)
तुम करोगे मुझे पता है कि तुम करोगे क्या तुम अब भी मुझसे प्यार करोगे ये जब मैं सुन्दर नहीं रहूंगी” हिना ने जैसे ही इस वीडियो को पोस्ट किया तो कॉमेंट सेक्शन में उन्हें अपने बॉयफ्रेंड रॉकी से इस बात का जवाब भी मिल गया रॉकी ने अपनी लेडी लव के पोस्ट परफॉर्मेंट कर लिखा हमेशा करूँगा तो हिना के बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल का जवाब आप लोगों का दिल जीत रहा है और लोग उनके इस जेस्चर की खूब तारीफें भी कर रहे हैं.
50 की उम्र से पहले ही बुढ़ापे की वजह से मलाइका ने झेला ये दुख
आपको बता दें कि हिना खान और रॉकी का रिश्ता 15 साल पुराना है टीवी सीरियल ये रिश्ता के सेट पर दोनों पहली बार मिले थे और तब से ही ये कपल एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप दोनों ने कभी अपना रिश्ता जमाने से नहीं छुपाया साथ ही पब्लिकली भी कभी एक दूसरे पर ये दोनों प्यार बरसाने का मौका नहीं छोड़ते हैं इसका कपल ने जिंदगी के सारे उतार और चढ़ाव साथ में देखे हैं.
फैन्स को तभी इनकी जोड़ी काफी पसंद भी आती है तो ये दोनों भी अक्सर सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ रोमैन्टिक फोटो शेयर करते रहते हैं और अब हिना खान के कैंसर की जंग के दौरान भी रॉकी उनका काफी अच्छे से ध्यान रख रहे हैं कभी वो उनके लिए खाना बनाते हैं तो कभी उन्हें शॉपिंग पर ले जाते हैं हिना खान अपनी जिंदगी के सबसे बुरे दौर से गुजर रही है.
अक्षय की दूसरी शादी पर ट्विंकल का बवाल, किया कुछ ऐसा
तो ऐसे वक्त में उनके बॉयफ्रेंड ढाल बनकर उनके साथ खड़े हैं हिना ने कीमोथेरेपी शुरू होने के बाद अपना सिर मुंडवा लिया है और आए दिन अपने नए लुक के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रही हैं फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.