51 की उम्र में पॉपुलर पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने किया दूसरा ने कहा नेशनल टीवी पर जावेरिया अब्बासी ने किया अपनी शादी का खुलासा तन्हा जिंदगी में खलने लगी थी जीवनसाथी की कमी सौतेले भाई से हुई थी पहली शादी तो अब चुना बिज़नेसमैन हमसफ़र बेटी की शादी के आठ महीने बाद खुद बनी दुल्हन जी हाँ पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से आई हैं वो खबर जिसने भारतीय दर्शकों का भी ध्यान बटोरा है.
अंबानी की शादी के बीच कैटरीना कैफ़ ने दी बेहद बड़ी ख़ुशख़बरी
पाकिस्तानी सिरिअल इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस जावेरिया अब्बासी ने दूसरी बार निकाह कर घर बसा लिया है वो भी 51 साल की उम्र में खास बात तो ये है कि बीते ही साल जावेरिया ने अपनी जवान बेटी को घर से दुल्हन बनाकर विदा किया था तो अब बेटी की शादी के आठ महीने बाद ही एक्ट्रेस ने भी खुद निकाह कर अपना घर बसा लिया है हैरानी की बात तो ये है की जावेरिया ने तीन महीने पहले ही निकाह कर लिया था.
पिता और भाई की बात सही निकली सोनाक्षी सिन्हा ने अपनाया शादी के बाद इस्लाम धर्म
लेकिन जब खबरों की दुनिया में उनकी शादी की चर्चा तेज होने लगी तो एक्ट्रेस ने खुद एक मॉर्निंग शो में आकर शादी का खुलासा कर फैन्स को ये खुशखबरी सुनाई हैं आपको बता दें कि जावेरिया अब्बासी पाकिस्तानी फ़िल्म और टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम है जावेरिया ने हाल ही में एक नैश्नल चैनल के मॉर्निंग टॉक शो में कन्फर्म किया है के 51 साल की उम्र में उन्होंने फिर से शादी कर अपना घर बसा लिया है.
![51 year old divorced actress got married for the second time, became a bride herself after 8 months of daughter's marriage 51 year old divorced actress got married for the second time, became a bride herself after 8 months of daughter's marriage](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/07/51-year-old-divorced-actress-got-married-for-the-second-time-became-a-bride-herself-after-8-months-of-daughters-marriage-300x169.jpg)
साथ ही जावेरिया ने ये बताकर सभी को हैरान कर दिया कि उनकी शादी को तीन महीने हो चुके हैं अपनी शादी और नए शौहर के बारे में बात करते हुए जावेरिया ने बताया कि उनके पति एक बिज़नेस मैन है अब और उनका एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से कोई वास्ता नहीं है हालांकि अपने नए शौहर के बारे में जावेरिया ने इससे ज्यादा डिटेल्स शेयर नहीं की लेकिन उस वजह का खुलासा जरूर किया.
नीता अंबानी को टक्कर देने पहुची छोटी समधन शैला मर्चेंट ने ढाया क़हर
जिसके चलते उन्होंने 51 साल की उम्र में शादी करने का फैसला लिया अपने फैसले के बारे में बात करते हैं जावेरिया ने कहा की बेटी की शादी के बाद मैं अकेली हो गई थी पहले बेटी जिंदगी का मकसद थी माँ के गुज़रने और बेटी के सेटेल होने के बाद लगा की जिंदगी अकेले तो नहीं गुजरेगी पहले मुझ पर बहुत जिम्मेदारी थी अम्मी पापा बीमार रहते थे उनकी देखभाल करनी थी.
अब सारी चीजों से फारिक होने के बाद मैंने सोचा शादी कर लूं जावेरिया ने यह भी बताया कि उनके पति से उनकी मुलाकात एक डिनर पर हुई थी जिसके बाद दोनों के बीच फ़ोन पर बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ था और फिर कुछ दिनों की डेटिंग के बाद ही दोनों ने शादी का फैसला ले लिया हालांकि उन्होंने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अभी तक शेयर नहीं की है.
बेटे अनंत की शादी में नीता अंबानी ने बेटी को दिये करोड़ों के गहने
आपको बता दें कि जावेरिया अब्बासी की पहली शादी साल 1997 में शामून अब्बासी से हुई थी जो कि रिश्ते में उनके सौतेले भाई भी लगते थे हालांकि बाद में दोनों का रिश्ता टिक नहीं सका दोनों ने शादी के 12 साल बाद साल 2009 में तलाक ले लिया था फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.