सलमान खान बॉलीवुड के भाईजान कहलाते हैं ऐक्टर ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है जैसा कि आप लोग जानते हैं कि बॉलीवुड की ग्रीन एक्ट्रेस कही जाने वाली रेखा का एक क्यूट सा वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है इस वायरल हो रही वीडियो में सलमान खान और रेखा के बीच की बॉन्डिंग को साफ तौर पर देखा जा सकता है विडिओ की शुरुआत में रेखा ऐक्टर से पूछती हैं कि क्या आपको याद है कि पहली बार आप मुझे कहाँ मिले थे.
पहली बार खुल कर बोली ऐश्वर्या, बयान सुनकर चौंक गए बिग बी
एक्ट्रेस से यह सुनते ही सलमान खान उनके पैरों में गिरकर किसी बच्चे की तरह उन्हें यह राजना खोलने के लिए बेहद फनी अंदाज में इंसिस्ट करते हैं यहाँ देख रेखा खिलखिलाकर हंसने लगती है इसके बाद रेखा से पूछती है अच्छा आप ही बताइए गा आपको याद है हम पहली बार कहाँ मिले थे दरअसल सलमान खान ने अपने कॉन्ट्रोवर्शियल रिऐलिटी शो बिग बॉस में खुलासा किया था कि उन्होंने बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री रेखा की वजह से अब तक शादी नहीं की है और उनकी वजह से ही वह सिंगल हैं क्योंकि वहाँ रेखा से शादी करना चाहते थे.
![58 year old Salman Khan will soon take 7 rounds with Rekha, the actor himself told the whole truth 58 year old Salman Khan will soon take 7 rounds with Rekha, the actor himself told the whole truth](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/01/58-year-old-Salman-Khan-will-soon-take-7-rounds-with-Rekha-the-actor-himself-told-the-whole-truth-300x171.jpg)
रेखा अपनी फ़िल्म सुपर नानी का प्रमोशन करने बिग बॉस में पहुंची थीं इस दौरान रेखा ने शो में बताया था कि जब सलमान टीनेजर थे तब वह मुझसे प्रभावित थे उन दिनों हम दोनों पड़ोसी हुआ करते थे और इसी वजह से जब मैं सुबह 5:30 पर मॉर्निंग वॉक पर जाती थी तब वह साइकल पर मेरे पीछे पीछे चलते थे सलमान मुझे बालकनी में खड़े होकर देखा करते थे उन्हें तब पता नहीं था लेकिन वह मुझ से प्यार करने लगे थे इसके आगे रेखा ने बताया था कि सलमान खान ने अपने दोस्त के साथ मेरी योग क्लासेस भी ज्वाइन की.
नव्या के नए शो में नहीं मिली मामी ऐश्वर्या को एंट्री, परिवार से किया अलग
इतना ही नहीं सलमान खान ने घर में सभी को यहाँ तक कह दिया था कि जब मैं बड़ा हो जाऊंगा तब मैं उस लड़की से शादी करना चाहता हूँ रेखा की ये बात सुनकर सलमान खान थोड़ा शर्मा जाते हैं और फिर कहते है कि शायद इसी वजह से मेरी शादी अब तक नहीं हुई सलमान की इस बात पर रेखा भी मजेदार जवाब देती हैं वह कहती हैं इसी वजह से मैंने शादी नहीं की वैसे आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.