ओ सनम, एक पल का जीना और क्यों चलती है पवन जैसे गानों के मशहूर सिंगर लकी अली 66 की उम्र में चौथी शादी रचाने जा रहे हैं सुपरस्टार महमूद के बेटे लकी हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रहते हैं, उनके स्टेज शो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते है उनकी आवाज़ की कशिश लोगों को अपना दीवाना बना देती है. लकी अली की तीन तीन शादियां हुई हैं और तीनों पत्नियों से उनका तलाक हो चुका है.
हाल ही में लकी अली इंटर नेशनल स्टोरी टेलर फेस्टिवल में पहुंचे थे और इस दौरान उन्होंने अपनी चौथी शादी को लेकर खुलासा किया जब फेस्टिवल के दौरान लकी अली से उनके अगले सपने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने तपाक से जवाब दिया सपना है कि मैं शादी करूँगा फिर से, लकी अली ने सबसे पहले साल 1996 में मेघना जैन मैखुरी नाम की एक ऑस्ट्रेलियाई महिला से शादी रचाई थी जिनसे उनके दो बच्चे ताबीज और तस्मिया हुए.
- बड़ी खबर! प्रियंका चोपड़ा के भाई की शादी रही बिलकुल फीकी, कोई भी Star नहीं आया
- सुर्ख साड़ी..हाथों में मेहंदी.. क्या सारा अली खान ने की सीक्रेट शादी?
- युजवेंद्र चहल ने धनश्री को दिए 60 करोड़ रुपये, जानिए क्यों?
दोनों की मुलाकात लकी के डेब्यू एल्बम सुनो में काम करने के दौरान हुई थी कुछ सालों बाद लकी ने पहली पत्नी को तलाक दिया इसके बाद लकी ने इस साल 2000 में दूसरी शादी पर्शियन लड़की अनायता से की, अनायता ने इस्लाम कबूल करते हुए अपना नाम इनाया रख लिया दूसरी पत्नी से भी लकी के दो बच्चे सारा और रियान हुए. हालांकि यह शादी भी जल्द टूट गई.
लकी ने तीसरी शादी 2010 में 25 साल छोटी ब्रिटिश मॉडल और एक्स ब्यूटी क्वीन कैट एलिजाबेथ हॉलम से की थी लेकिन साल 2017 में उनका भी तलाक हो गया. लकी अली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी सारी पत्नियों को पता था की वो एक औरत और एक शादी पर टिके रहने वाले शख्स नहीं है. लकी अली 66 साल के हो गए हैं पर आज भी लड़कियां उनकी दीवानी है हो सकता है कि बहुत जल्द लकी अपनी चौथी शादी की गुड न्यूज़ दें.