सना खान के फैन्स के लिए है बड़ी खुशखबरी, सना खान एक बार फिर से बन गई है माँ, दूसरी बार सना ने दिया है बच्चे को जन्म, लेकिन क्या आपको पता है इस बार सना के घर में बेटा हुआ है या बेटी अगर नहीं जानते तो आइये हम आपको बता देते है की सना खान ने एक बेटे को जन्म दिया है एक बेटे की फिर से माँ बन गई है सना खान, हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टा हैंडल की स्टोरी पर अपने दूसरे बच्चे के जन्म के बारे में खुलासा किया है वायरल हो रही तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सना के पति मुफ्ती अना सईद अपने बेटे को गोद में उठाए नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि अना सईद अपने बेटे के कान में पहली अजान पड़ते दिखाई दे रहे हैं और ये तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होती जा रही है घर में खुशी की लहर आ गई है जब सना ने पहले बेटे को जन्म दिया था तब भी घर वाले काफी खुश थे और उनका बड़े ही ज़ोर शुरू से स्वागत किया था और बेटे के स्वागत में मुफ्ती अना सईद ने की बड़ी पार्टी का आयोजन भी किया था और एक बार फिर सना मम्मी बन गई है तो बहुत ज्यादा खु़श है तो वहीं का परिवार भी फूले नहीं समा रहा है.
- ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ वाले बयान के बाद एकता कपूर ने राम कपूर की आलोचना करते हुए उन्हें ‘अनप्रोफेशनल एक्टर’ कहा था
- शाहरुख़ खान और गौरी खान को लेकर जो दावे चल रहे हैं, उनकी सच्चाई क्या है?
- KGF के बाद Yash की Toxic आ रही है, Geetu Mohandas की इस पिक्चर पर सेंसर बोर्ड कैंची चलाने वाला है
आपको बता दें सना खान ने 5 जुलाई 2023 को पहले बच्चे को जन्म दिया था वहीं अब डेढ़ साल बाद वो फिर से माँ बन गई है सना ने साल 2020 में मुस्लिम धर्मगुरु मुफ्ती अना सईद से शादी रचाई थी उन्होंने बड़ी ही सादगी से शादी की थी इस तरह के निकाह की तस्वीरों को देखकर फैन्स बहुत ज्यादा हैरान हो गए थे क्योंकि उन्होंने गुपचुप तरीके से शादी की थी अचानक से ये शादी की तस्वीरें शेयर कर फैंस को हैरानी में डाल दिया था अपनी शादी के साथ ही सना ने अपनी फिल्मी लाइफ को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था.
और अब वो एक बार फिर से बा बात कही है फैन्स बहुत ज्यादा खुश हैं और लगातार सना को बधाई देते नजर आ रहे हैं आपको बता दें कि सना दो बेटों की माँ बन गई है और ऐसे में सना और उनके पति बहुत ज्यादा खुश हैं सना खान सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज़ को भी फैन्स के साथ शेयर किया था और अब जब वो एक बार फिर से मम्मी बन गयी है.
तो फैन्स उन्हें लगातार बधाई तो दे रहे हैं और वही अब फैन्स जो है वो सना को कह रहे है की हम चाहते हैं आपके दूसरे बेटे का चेहरा देखना तो अब देखना दिलचस्प होगा कि अपने दूसरे बच्चे का दीदार जो है वो फैन्स को कब करवाएंगी क्योंकि जो सना के पति हैं वो बच्चे को गोद में लिए नजर आ रहे है उसके कान में अजान पढ़ते दिखाई दे रहे हैं लेकिन बच्चे का चेहरा जो है वो अभी तक छुपाया गया है.